• English
    • Login / Register

    2024 स्कोडा स्लाविया के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

    प्रकाशित: जून 21, 2024 12:17 pm । सोनूस्कोडा स्लाविया

    • 308 Views
    • Write a कमेंट

    स्लाविया सेडान चार वेरिएंट - क्लासिक, सिग्नेचर और प्रेस्टीज में उपलब्ध है

    हाल ही में 2024 स्कोडा स्लाविया को बड़ा अपडेट दिया गया है। इसी के साथ कंपनी ने कुछ समय के लिए इसकी प्राइस में भारी कटौती की है और इसके वेरिएंट के नाम को भी बदला गया है। अपडेट स्लाविया कार तीन नए वेरिएंट्सः क्लासिक, सिग्नेचर, और प्रेस्टीज में उपलब्ध है, जिन्हें एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल वेरिएंट से रिप्लेस किया गया है। अगर आप 2024 स्लाविया को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचरः

    स्कोडा स्लाविया क्लासिक

    इंजन ऑप्शन

    प्राइस

    6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ

    10.69 लाख रुपये

    कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    क्लासिक वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया गया है। इसमें केवल 1-लीटर टीएसआई इंजन मिलता है।

    यहां देखिए बेस मॉडल क्लासिक की फीचर लिस्टः

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर

    इंफोटेनमेंट

    कंफर्ट

    सेफ्टी


    कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील

    • बॉडी कलर डोर हैंडल और ओआरवीएम

    • एलईडी डीआरएल के साथ हेलोजन हेडलाइट

    • मैनुअल फॉलो-मी-हाम/लीड-मी-टू-कार हेडलाइट

    • एलईडी टेल लाइट

    • फेब्रिक अपहोल्स्ट्री

    • 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

    • ब्लैक फिनिश डोर हैंडल

    • एडजस्टेबल हेडरेस्ट

    • 12वॉट पावर सॉकेट (फ्रंट)

    • फ्रंट और रियर एलईडी रीडिंग हेडलाइट

    • फ्रंट और रियर डोर आर्मरेस्ट पर फेब्रिक अपहोल्स्ट्री

    • बूट लैंप

    • 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम

    • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

    • 4-स्पीड (2 ट्विटर समेत)

    • इलेक्ट्रिक एडजस्टेल ओआरवीएम

    • टिल्ट और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

    • मैनुअल एसी

    • सभी पावर विंडो

    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

    • 6 एयरबैग

    • रियर डिफॉगर

    • एबीएस, ईबीडी

    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

    • ट्रेक्शन कंट्रोल

    • रियर पार्किंग सेंसर

    • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

    • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

    • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

    बेस वेरिएंट स्लाविया में आपको बेसिक फीचर और छोटा 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। हालांकि इस वेरिएंट में अच्छे खासे कंफर्ट और सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं, जिनमें सभी पावर विंडो, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, और छह एयरबैग जैसे फीचर्स शामिल है। इस वेरिएंट में केवल 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

    2024 Skoda Slavia Prestige

    स्कोडा स्लाविया सिग्नेचर

    इंजन ऑप्शन

    प्राइस

    6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स

    6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

    7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक (डीसीटी) गियरबॉक्स

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    14 लाख रुपये

    15.09 लाख रुपये

    -

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    15.40 लाख रुपये

    -

    16.69 लाख रुपये

    सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    स्कोडा स्लाविया सिग्नेचर वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है, और इस वेरिएंट से बड़े 1.5-लीटर टीएसआई इंजन का विकल्प भी मिलता है।

    बेस मॉडल के मुकाबले सिग्नेचर वेरिएंट में मिलते हैं ये अतिरिक्त फीचरः

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर

    इंफोटेनमेंट

    कंफर्ट

    सेफ्टी

    • 16-इंच अलॉय व्हील

    • क्रोम गार्निश के साथ फ्रंट फॉग लैंप्स

    • स्प्लिट एलईडी टेल लाइट

    • फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

    • एम्बिएंट लाइटिंग

    • आगे और पीछे 2 टाइप-सी यू यूएसबी चार्जर

    • 10-इंच इंफोटेनमंट सिस्टम

    • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

    • 8-स्पीकर (4 ट्विटर समेत)

    • सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • 60ः40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट

    • इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम

    • वन टच ऑटो अप/डाउन ड्राइवर विंडो

    • रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी

    • कूल्ड ग्लवबॉक्स

    • पेडल शिफ्टर (केवल एटी)

    •  

    • रियरव्यू कैमरा

    • हिल होल्ड असिस्ट

    मिड वेरिएंट सिग्नेचर के एक्सटीरियर में कुछ अपडेट किए गए हैं और इसमें कुछ अतिरिक्तत फीचर भी दिए गए हैं। इसमें बड़ा 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 8-स्पीड साउंड सिस्टम भी दिया गया है।

    स्कोडा स्लाविया प्रेस्टीज

    इंजन ऑप्शन

    प्राइस

    6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स

    6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

    7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक (डीसीटी) गियरबॉक्स

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    15.99 लाख रुपये

    17.09 लाख रुपये

    -

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    17.49 लाख रुपये

    -

    18.69 लाख रुपये

    कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

    टॉप मॉडल प्रेस्टीज में सिग्नेचर वेरिएंट के मुकाबले मिलते हैं ये अतिरिक्त फीचरः

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर

    इंफोटेनमेंट

    कंफर्ट

    सेफ्टी

    • ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट

    • 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील

    • ओआरवीएम और रियर बंपर पर क्रोम गार्निश

    • फुटवेल इल्लुमिनेशन

    • सीट और डोर आर्मरेस्ट पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री

    • सबवुफर के साथ 8-स्पीकर साउंड सिस्टम

    • 8-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • सिंगल-पैन सनरूफ

    • ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर

    • वायरलेस फोन चार्जिंग

    • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर और को-पैसेंजर सीट

    • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट

    • रेन-सेंसिंग वाइपर

    2024 Skoda Slavia interiors

    टॉप मॉडल स्लाविया प्रेस्टीज में कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इसमें ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट, सीटों पर लेदर अपहोल्स्ट्री, और 8-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं।

    2024 स्कोडा स्लाविया का मुकाबला हुंडई वरना, मारुति सियाज, होंडा सिटी, और फोक्सवैगन वर्टस से है।

    यह भी देखेंः स्कोडा स्लाविया ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    स्कोडा स्लाविया पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience