• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: फरवरी 06, 2023 02:49 pm । स्तुतिटाटा सफारी 2021-2023

  • 202 Views
  • Write a कमेंट

Weekly Wrap Up

पिछले सप्ताह टाटा, महिंद्रा और टोयोटा जैसी कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ाए और इसी दौरान सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 बजट भी पेश किया। वहीं, टोयोटा ने अर्बन क्रूजर हाइराइडर सीएनजी को भारत में लॉन्च किया, जबकि कई कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के अपडेटेड वर्जन भी उतारे।

यहां देखें ऑटो सेक्टर में पिछले हफ्ते क्या कुछ रहे मुख्य हाइलाइट्स:

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर सीएनजी लॉन्च

Toyota Hyryder CNG

टोयोटा ने हाइराइडर सीएनजी को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह मारुति ग्रैंड विटारा के बाद सीएनजी ऑप्शन के साथ आने वाली दूसरी एसयूवी कार है। इस गाड़ी में सीएनजी का ऑप्शन मिड-वेरिएंट एस और जी के साथ दिया गया है। टोयाटा हाइराइडर के सीएनजी वेरिएंट्स में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। हाइराइडर सीएनजी मारुति ग्रैंड विटारा से 45,000 रुपये ज्यादा महंगी है।

टाटा, महिंद्रा और टोयोटा की कारें हुई महंगी 

नया साल शुरू होते ही कंपनियां अपनी कारों की कीमतें बढ़ा देती हैं। इसी क्रम में अब टाटा ने अपनी आईसीई पावर्ड कारों की कीमतें 25,000 रुपए बढ़ा दी हैं, जबकि महिंद्रा ने एक्सयूवी 700 और स्कॉर्पियो क्लासिक की प्राइस में 65,000 रुपए का इजाफा किया है। वहीं, टोयोटा कारों की कीमतें 50,000 रुपए बढ़ गई है।

यूनियन बजट 2023 में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए की गई घोषणाएं

Budget 2023 Auto Sector

सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 का बजट पेश कर दिया है। इस बार के बजट में सरकार ने कार्बन उत्सर्जन को कम करने और ग्रीन एनर्जी विकल्पों पर काम करने पर फोकस रखा है। ईवी बैटरी के लिए लिथियम आयन सेल के निर्माण के लिए आवश्यक सामान और मशीनरी के आयात के लिए सीमा शुल्क छूट बढ़ा दी गई है। इसके अलावा बजट 2023 में डिनेचर्ड एथिल एलकोहॉल को बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट दी गई है, साथ ही बजट में यह भी घोषणा की गई है कि अब राज्य एवं केंद्र सरकार के पुराने वाहनों को कबाड़ में तब्दील कर दिया जाएगा।

एंड्रॉइड ऑटो में नए फीचर्स हुए शामिल

New Android Auto

गूगल ने एंड्रॉइड ऑटो को नया अपडेट दिया है। नया अपडेट मिलने से अब ड्राइवर को अच्छा एक्सपीरियंस मिल सकेगा और अब ये इस्तेमाल करने में काफी आसान हो गया है। इसका ना केवल यूजर इंटरफेस बदला है, बल्कि इसमें कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं जिनमें नया स्प्लिट-स्क्रीन मोड और डिजिटल कार की शामिल है। इसकी उपलब्धता एंड्रॉइड वर्जन और डिवाइस पर निर्भर करेगी।

टाटा ने अपकमिंग कारों की लॉन्च टाइमलाइन की कन्फर्म

Tata Harrier And Safari Red Dark Editions

टाटा ने ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हुए मॉडल्स जैसे हैरियर और सफारी के नए डार्क एडिशन और अल्ट्रोज व पंच के सीएनजी वेरिएंट्स की लॉन्च टाइमलाइन कन्फर्म कर दी है। इन चारों मॉडल्स में कई फीचर अपग्रेड दिए गए हैं। अनुमान है कि इनकी प्राइस रेगुलर वेरिएंट्स से ज्यादा रखी जा सकती है।

हुंडई ने अपनी एसयूवी कारों को किया अपडेट

Hyundai Creta And Alcazar

हुंडई ने वेन्यू, क्रेटा और अल्कजार को नए बीएस6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर दिया है। क्रेटा सेल्टोस के बाद इकलौती कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जिसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं, अल्कजार में छह एयरबैग के अलावा ईएससी फीचर भी शामिल किया गया है। जबकि, वेन्यू में छह एयरबैग्स के अलावा डीजल इंजन को ट्यून करके पेश किया गया है।

रेनो की कारों में नए सेफ्टी फीचर्स हुए शामिल

Renault Kiger

रेनो ने क्विड, ट्राइबर और काइगर को अपकमिंग एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर दिया है, साथ ही इनमें कई नए सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। कंपनी ने क्विड हैचबैक के लाइनअप में नया वेरिएंट भी शामिल किया है।

5-डोर महिंद्रा थार टेस्टिंग के दौरान दिखी

महिंद्रा थार 5-डोर की नई टेस्टिंग की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं जिससे काफी कुछ नई अहम जानकारियां हमारे हाथ लगी है। इस एसयूवी कार में मारुति स्विफ्ट वाले ही कई डिजाइन एलिमेंट्स दिए जाएंगे, जबकि इसके केबिन में स्कॉर्पियो एन वाली कई समानताएं भी मिलेंगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा सफारी 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience