टोयोटा हाइराइडर सीएनजी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 13.23 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: जनवरी 30, 2023 02:47 pm । सोनू । टोयोटा hyryder
- 764 व्यूज़
- Write a कमेंट
टोयोटा हाइराइडर एसयूवी के एस और जी वेरिएंट में सीएनजी किट का ऑप्शन मिलता है।
- हाइराइडर सीएनजी की प्राइस 13.23 लाख रुपये से 15.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल-सीएनजी इंजन (88पीएस) दिया गया है जिसका माइलेज 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
- सीएनजी वेरिएंट्स में 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, छह एयरबैग, रियर कैमरा और एलईडी हेडलैंप्स जैसे फीचर दिए गए हैं।
- यह ग्रैंड विटारा सीएनजी से 45,000 रुपये तक महंगी है।
टोयोटा हाइराइडर सीएनजी (Toyota Hyryder CNG) भारत में लॉन्च हो गई है। यह मारुति ग्रैंड विटारा के बाद भारत की दूसरी सीएनजी एसयूवी कार है। इसके मिड वेरिएंट एस और जी में सीएनजी किट का ऑप्शन मिलता है जिनकी प्राइस कुछ इस प्रकार हैः
वेरिएंट |
सीएनजी |
पेट्रोल-एमटी |
ग्रैंड विटारा एमटी |
एस |
13.23 लाख रुपये |
12.28 लाख रुपये |
12.85 लाख रुपये |
जी |
15.29 लाख रुपये |
14.34 लाख रुपये |
14.84 लाख रुपये |
हाइराइडर सीएनजी की प्राइस रेगुलर पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स से 95,000 रुपये तक ज्यादा है। वहीं मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी से इसकी कीमत 45,000 रुपये तक ज्यादा है।
टोयाटा हाइराइडर में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है। सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 88पीएस/121.5एनएम है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है, जो स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड से करीब एक किलोमीटर प्रति लीटर कम है। टोयोटा हाइराइडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है। हाइराइडर के एस और जी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड की कीमत सीएनजी वेरिएंट से करीब 2 लाख रुपये तक ज्यादा है।
हाइराइडर सीएनजी में ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप्स, 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी देखेंः मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी में कितना मिलेगा बूट स्पेस, जानिए यहां
टोयोटा हाइराइडर (Toyota Hyryder) का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विंटारा, किया सेल्टोस, निसान किक्स, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और फोक्सवैगन टाइगन से है। इस सेगमेंट में अभी केवल टोयोटा और मारुति की ही कार हाइब्रिड और सीएनजी ऑप्शन में मिलती है।
यह भी देखेंः टोयोटा हाइराइडर ऑन रोड प्राइस
- Renew Toyota Urban Cruiser Hyryder Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful