2023 हुंडई क्रेटा और अल्कजार लॉन्च, अब छह एयरबैग मिलेंगे स्टैंडर्ड
संशोधित: फरवरी 02, 2023 04:53 pm | स्तुति | हुंडई क्रेटा
- 705 व्यूज़
- Write a कमेंट
- इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में कई दमदार सेफ्टी फीचर्स अब स्टैंडर्ड मिलने लगे हैं।
हुंडई ने अपनी एसयूवी कारों को नया अपडेट दिया है। नए अपडेट मिलने के साथ क्रेटा, अल्कजार और वेन्यू जैसी कारें पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई हैं और अब इन कारों की कीमतें भी बढ़ गई है। पहले हमें वेन्यू एसयूवी की नई प्राइस की ही जानकारी मिल पाई थी, मगर अब नई क्रेटा और अल्कजार एसयूवी की कीमतों का भी खुलासा हो गया है। चलिए जानते हैं क्रेटा और अल्कजार एसयूवी में क्या-क्या नए बदलाव हुए हैं:
हुंडई क्रेटा
क्रेटा कार के सभी वेरिएंट्स में अब छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, रियर डिस्क ब्रेक, सीटबेल्ट हाइट एडजस्टमेंट और आइएसोफिक्स एंकरेज जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलने लगे हैं। वहीं, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रोक्रोमिक आईआरवीएम, ऑटोमैटिक हेडलैंप और फॉग लैंप जैसे फीचर्स इसमें टॉप वेरिएंट से मिलने शुरू होते हैं।
नई क्रेटा में आइडल इंजन स्टॉप और गो फीचर भी दिया गया है। इस एसयूवी कार में अब बीएस6 फेज़ 2 और ई2ओ (20 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंड) नॉर्म्स पर अपडेट किए हुए इंजन मिलते हैं। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन (115 पीएस) और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140 पीएस) के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
भारत में नई क्रेटा की प्राइस अब 10.84 लाख रुपए से शुरू होती है जो 19.13 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।
हुंडई अल्कजार
अल्कजार एसयूवी में अब छह एयरबैग्स के अलावा ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर डिस्क ब्रेक, एलईडी फॉग लैंप और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसके टॉप वेरिएंट्स में फ्रंट पार्किंग सेंसर और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
अल्कजार कार में 2-लीटर पेट्रोल इंजन (150 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस) के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। इन दोनों इंजन को भी अपकमिंग एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है। भारत में इस थ्री-रो एसयूवी कार की प्राइस अब 16.10 लाख रुपए से शुरू होती है जो 21.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से है।
हाल ही में लॉन्च हुई ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा फेसलिफ्ट में भी कई सारे नए सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। आई20 और वरना को नया मॉडल ईयर 2023 अपडेट मिलना फिलहाल बाकी है।
- Renew Hyundai Creta Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful