2023 हुंडई क्रेटा और अल्कजार लॉन्च, अब छह एयरबैग मिलेंगे स्टैंडर्ड

संशोधित: फरवरी 02, 2023 04:53 pm | स्तुति | हुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 706 Views
  • Write a कमेंट

- इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में कई दमदार सेफ्टी फीचर्स अब स्टैंडर्ड मिलने लगे हैं।

Hyundai Creta And Alcazar

हुंडई ने अपनी एसयूवी कारों को नया अपडेट दिया है। नए अपडेट मिलने के साथ क्रेटा, अल्कजार और वेन्यू जैसी कारें पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई हैं और अब इन कारों की कीमतें भी बढ़ गई है। पहले हमें वेन्यू एसयूवी की नई प्राइस की ही जानकारी मिल पाई थी, मगर अब नई क्रेटा और अल्कजार एसयूवी की कीमतों का भी खुलासा हो गया है। चलिए जानते हैं क्रेटा और अल्कजार एसयूवी में क्या-क्या नए बदलाव हुए हैं:

हुंडई क्रेटा

Hyundai Creta And Alcazar

क्रेटा कार के सभी वेरिएंट्स में अब छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, रियर डिस्क ब्रेक, सीटबेल्ट हाइट एडजस्टमेंट और आइएसोफिक्स एंकरेज जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलने लगे हैं। वहीं, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रोक्रोमिक आईआरवीएम, ऑटोमैटिक हेडलैंप और फॉग लैंप जैसे फीचर्स इसमें टॉप वेरिएंट से मिलने शुरू होते हैं।

नई क्रेटा में आइडल इंजन स्टॉप और गो फीचर भी दिया गया है। इस एसयूवी कार में अब बीएस6 फेज़ 2 और ई2ओ (20 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंड) नॉर्म्स पर अपडेट किए हुए इंजन मिलते हैं। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन (115 पीएस) और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140 पीएस) के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

भारत में नई क्रेटा की प्राइस अब 10.84 लाख रुपए से शुरू होती है जो 19.13 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई ग्रैंड आई10 निओस फोटो गैलरीः तस्वीरों के जरिये जानिए इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या मिलता है खास

हुंडई अल्कजार

Hyundai alcazar

अल्कजार एसयूवी में अब छह एयरबैग्स के अलावा ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर डिस्क ब्रेक, एलईडी फॉग लैंप और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसके टॉप वेरिएंट्स में फ्रंट पार्किंग सेंसर और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

अल्कजार कार में 2-लीटर पेट्रोल इंजन (150 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस) के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। इन दोनों इंजन को भी अपकमिंग एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है। भारत में इस थ्री-रो एसयूवी कार की प्राइस अब 16.10 लाख रुपए से शुरू होती है जो 21.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से है।

Hyundai alcazar

हाल ही में लॉन्च हुई ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा फेसलिफ्ट में भी कई सारे नए सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। आई20 और वरना को नया मॉडल ईयर 2023 अपडेट मिलना फिलहाल बाकी है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience