• English
  • Login / Register

2023 हुंडई ग्रैंड आई10 निओस फोटो गैलरीः तस्वीरों के जरिये जानिए इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या मिलता है खास

संशोधित: फरवरी 02, 2023 04:55 pm | स्तुति | हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

  • 538 Views
  • Write a कमेंट

New Hyundai Grand i10 Nios

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (hyundai Grand i10 Nios) भारत में चार साल से बिक्री के लिए उपलब्ध है, और हाल ही में कंपनी ने इसे फेसलिफ्ट अपडेट दिया है। 2023 हुंडई ग्रैंड आई निओस कार की डिजाइन पहले से एकदम नई है, साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। नीचे दी गई फोटो ​गैलरी के जरिए जानेंगे कैसा है नई ग्रैंड आई10 निओस का एक्सटीरियर और इंटीरियर:

आगे का डिजाइन

New Hyundai Grand i10 Nios

फेसलिफ्ट ग्रैंड आई10 निओस प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम और बोल्ड लगती है। हालांकि, इसके एक्सटीरियर पर कई फुल्के फुल्के बदलाव जरूर नज़र आते हैं।

New Hyundai Grand i10 Nios front closeup

आगे की तरफ इसमें नई मैश पैटर्न ग्रिल, ट्राय-एरो शेप्ड एलईडी डीआरएल्स और मॉडिफाइड बंपर दिया गया है। नई ग्रैंड आई10 निओस में फॉग लैंप्स नहीं दिए हैं। 

New Hyundai Grand i10 Nios headlight

इसकी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई है, लेकिन यह अब ऑटोमेटिक फ़ंक्शनेलिटी के साथ आती है।

यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई वेन्यू भारत में लॉन्च: ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन और नए फीचर हुए शामिल, कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ी 

साइड 

New Hyundai Grand i10 Nios side

New Hyundai Grand i10 Nios 'G-i10' moniker

ग्रैंड आई10 निओस की साइड प्रोफाइल पर सबसे कम बदलाव हुए हैं। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें 'जी-आई10' बैजिंग के साथ ब्लैक सी-पिलर दिया गया है जो इसे फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट दे रहा है।

New Hyundai Grand i10 Nios alloy wheels

2023 ग्रैंड आई10 निओस की साइड प्रोफाइल पर एकमात्र बदलाव 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स की डिज़ाइनिंग का नज़र आता है।

यह भी पढ़ें: नई हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिये यहां

पीछे का डिजाइन

New Hyundai Grand i10 Nios rear

New Hyundai Grand i10 Nios variant badge

पीछे की तरफ इसमें अपडेटेड और कनेक्टेड टेललाइटें दी गई हैं, लेकिन टेललाइट्स को कनेक्ट करती लाइट स्ट्रिप पर अब इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स नहीं मिलते हैं। यही वजह है कि इसके बूटलिड की डिज़ाइन में भी हल्का फुल्का बदलाव नज़र आता है। पीछे की तरफ इस हैचबैक कार में कई सारे बैजेज भी दिए गए हैं जो इसके नाम और वेरिएंट्स के बारे में बताते हैं। 

केबिन

New Hyundai Grand i10 Nios cabin

New Hyundai Grand i10 Nios cabin with red inserts

इसका केबिन प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से काफी हद तक मिलता जुलता है,  हालांकि इसमें कई हल्के फुल्के बदलाव भी किए गए हैं। नई ग्रैंड आई10 निओस ऑल-ब्लैक और ड्यूल-टोन इंटीरियर कलर थीम में आती है।   

New Hyundai Grand i10 Nios front seats with 'Nios' insignia

हुंडई की इस हैचबैक कार में नई डिज़ाइन की सीट अपहोल्स्ट्री भी दी गई है जिस पर 'निओस' बैजिंग मिलती है। 

New Hyundai Grand i10 Nios steering wheel

इस कार में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाला ही स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जबकि इसका  इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नया है। 

New Hyundai Grand i10 Nios instrument cluster

इसके सेमी-डिजिटाइज़्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को ज्यादा कन्वेंशनल लेआउट वाले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से रिप्लेस किया गया है। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में दो एनालॉग सर्कुलर डायल्स मिलते हैं, साथ ही इसके बीच में कलर्ड डिस्प्ले भी दी गई है। इसमें स्पीडोमीटर को दाएं तरफ और टैकोमीटर को दाएं तरफ पोज़िशन किया गया है।

New Hyundai Grand i10 Nios front footwell illumination

केबिन के अंदर इसमें अब फ्रंट फूटवेल इल्युमिनेशन भी मिलता है।

New Hyundai Grand i10 Nios touchscreen

फेसलिफ्ट निओस में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाला ही 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले (अभी भी वायरलैस नहीं) को सपोर्ट करता है। 

New Hyundai Grand i10 Nios AC controls

New Hyundai Grand i10 Nios wireless phone charger

इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे की तरफ इसमें सेंट्रल एसी वेंट्स को पोज़िशन किया गया है और एसी वेंट्स के नीचे की तरफ इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलैस फोन चार्जर दिया गया है। फोन चार्जिंग पैड के पीछे इसमें 12वोल्ट पावर सॉकेट और यूएसबी पोर्ट (टाइप-सी और टाइप-ए) दिया गया है।

New Hyundai Grand i10 Nios cruise control

ग्रैंड आई10 निओस में अब क्रूज़ कंट्रोल फीचर भी मिलता है। इसके अलावा इसमें पहले वाले ही फीचर्स: हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कूल्ड ग्लवबॉक्स और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप दिए गए हैं।

New Hyundai Grand i10 Nios airbag moniker

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें अब छह एयरबैग्स (चार एयरबैग्स स्टैंडर्ड) और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज फीचर मिलते हैं। इसके अलावा इसमें रिवर्स कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

नई ग्रैंड आई10 निओस चार वेरिएंट्स: एरा, मैग्ना, स्पोर्टज़ और एस्टा वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, इसके अलावा इसमें सीएनजी की चॉइस भी मिलती है। भारत में फेसलिफ्ट ग्रैंड आई10 निओस की कीमत 5.68 लाख रुपये से 8.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का मुकाबला मारुति स्विफ्ट और रेनो ट्राइबर से है।

यह भी देखेंः हुंडई ग्रैंड आई10 निओस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience