2023 हुंडई वेन्यू भारत में लॉन्च: ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन और नए फीचर हुए शामिल, कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ी
प्रकाशित: फरवरी 01, 2023 06:15 pm । स्तुति । हुंडई वेन्यू
- 977 Views
- Write a कमेंट
हुंडई वेन्यू के इंजन को अपग्रेड किया गया है, जबकि फीचर लिस्ट में भी कई मामूली बदलाव हुए हैं।
- हुंडई वेन्यू का डीजल इंजन अब 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
- इस एसयूवी कार में साइड एयरबैग अब मिड-वेरिएंट एस (ओ) से मिलने शुरू होते हैं।
- वेन्यू कार के डीजल एसएक्स वेरिएंट में रेक्लाइनिंग रियर सीटें नहीं दी गई हैं।
- नई हुंडई वेन्यू की प्राइस 7.68 लाख रुपये से 13.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।
हुंडई वेन्यू सब-4 मीटर एसयूवी को पिछले साल जून 2022 में फेसलिफ्ट अपडेट मिला था, अब हुंडई ने इसका 2023 मॉडल लॉन्च किया है। इस एसयूवी कार में इंजन को अपग्रेड किया गया है, साथ ही इसकी फीचर लिस्ट में भी कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं। नए अपडेट्स के चलते इसकी प्राइस बढ़ गई है। 2023 हुंडई वेन्यू में क्या कुछ हुए हैं नए बदलाव, जानेंगे यहां:
अपडेट इंजन
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) के 1.5-लीटर डीजल इंजन को अपग्रेड किया गया है जिसके चलते अब यह क्रेटा में मौजूद इंजन जैसी ही परफॉर्मेंस देता है। क्रेटा में डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है, जबकि वेन्यू में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया गया है।
हुंडई वेन्यू |
पुराने स्पेसिफिकेशन |
नए स्पेसिफिकेशन |
इंजन |
1.5-लीटर डीजल इंजन |
1.5-लीटर डीजल इंजन |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी |
पावर |
100 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
240 एनएम |
250 एनएम |
हुंडई वेन्यू के डीजल इंजन का पावर आउटपुट अब पहले से 16 पीएस और 10 एनएम बढ़ गया है। इस एसयूवी कार के पेट्रोल मॉडल में दो इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (83 पीएस/114 एनएम) और 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड (120 पीएस/172 एनएम) दिए गए हैं। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी का विकल्प मिलता है।
फीचर लिस्ट में ये हुए हैं बदलाव
हुंडई वेन्यू की फीचर लिस्ट में सबसे बड़ा बदलाव यह हुआ है कि अब इसमें साइड एयरबैग मिड-वेरिएंट एस (ओ) से मिलने शुरू हो गए हैं, जो पहले केवल टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) के साथ ही दिए जाते थे। वहीं, साइड एयरबैग्स अब वेन्यू एन लाइन कार के एन6 वेरिएंट में भी मिलने लगे हैं।
यह भी पढ़ेंः हुंडई आई20 में अब नहीं मिलेगा आईएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन
इस गाड़ी के डीजल एसएक्स वेरिएंट में से रियर सीट रिक्लाइनर और कप होल्डर जैसे फीचर्स हट गए हैं, यह फीचर्स अब केवल टॉप वेरिएंट डीजल एसएक्स(ओ) के साथ ही मिलेंगे। इसके अलावा वेन्यू की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
प्राइस
इस साल में पहली बार वेन्यू की प्राइस बढ़ी है। इस गाड़ी की कीमत अब 7.68 लाख रुपये से शुरू होकर 13.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यहां देखें इसकी सभी वेरिएंट वाइज़ कीमतें:
वेरिएंट |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
अंतर |
ई |
7.62 लाख रुपये |
7.68 लाख रुपये |
6,000 रुपये |
एस |
8.79 लाख रुपये |
8.90 लाख रुपये |
11,000 रुपये |
एस (ओ) |
9.58 लाख रुपये |
9.73 लाख रुपये |
14,000 रुपये |
एस (ओ) टर्बो आईएमटी |
10.15 लाख रुपये |
10.40 लाख रुपये |
25,000 रुपये |
एस+ डीजल |
10.15 लाख रुपये |
10.15 लाख रुपये |
कोई बदलाव नहीं |
एसएक्स |
10.77 लाख रुपये |
10.89 लाख रुपये |
12,000 रुपये |
एसएक्स डीटी |
10.92 लाख रुपये |
11.04 लाख रुपये |
12,000 रुपये |
एस (ओ) टर्बो डीसीटी |
11.11 लाख रुपये |
11.36 लाख रुपये |
25,000 रुपये |
एसएक्स डीजल |
11.62 लाख रुपये |
11.62 लाख रुपये |
कोई बदलाव नहीं |
एसएक्स डीजल डीटी |
11.77 लाख रुपये |
11.77 लाख रुपये |
कोई बदलाव नहीं |
एसएक्स (ओ) टर्बो आईएमटी |
12.06 लाख रुपये |
12.31 लाख रुपये |
25,000 रुपये |
एसएक्स (ओ) टर्बो आईएमटी डीटी |
12.21 लाख रुपये |
12.46 लाख रुपये |
25,000 रुपये |
एसएक्स (ओ) डीजल |
12.51 लाख रुपये |
12.51 लाख रुपये |
कोई बदलाव नहीं |
एसएक्स (ओ) डीजल डीटी |
12.66 लाख रुपये |
12.66 लाख रुपये |
कोई बदलाव नहीं |
एसएक्स (ओ) टर्बो डीसीटी |
12.71 लाख रुपये |
12.96 लाख रुपये |
25,000 रुपये |
एसएक्स (ओ) टर्बो डीसीटी डीटी |
12.86 लाख रुपये |
13.11 लाख रुपये |
25,000 रुपये |
वेन्यू कार के 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतों में 14,300 रुपये का इज़ाफा हुआ है, जबकि इसके 1-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें 25,000 रुपये बढ़ गई है। वहीं, इस एसयूवी कार के डीजल वेरिएंट्स की प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
कंपेरिजन
नई हुंडई वेन्यू का मुकाबला किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 300, मारुति ब्रेजा, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कारों से है।
यह भी देखेंः हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस