• English
  • Login / Register

2023 हुंडई वेन्यू भारत में लॉन्च: ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन और नए फीचर हुए शामिल, कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ी

प्रकाशित: फरवरी 01, 2023 06:15 pm । स्तुतिहुंडई वेन्यू

  • 977 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई वेन्यू के इंजन को अपग्रेड किया गया है, जबकि फीचर लिस्ट में भी कई मामूली बदलाव हुए हैं।

Hyundai Venue

  • हुंडई वेन्यू का डीजल इंजन अब 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
  • इस एसयूवी कार में साइड एयरबैग अब मिड-वेरिएंट एस (ओ) से मिलने शुरू होते हैं।
  • वेन्यू कार के डीजल एसएक्स वेरिएंट में रेक्लाइनिंग रियर सीटें नहीं दी गई हैं।
  • नई हुंडई वेन्यू की प्राइस 7.68 लाख रुपये से 13.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।

हुंडई वेन्यू सब-4 मीटर एसयूवी को पिछले साल जून 2022 में फेसलिफ्ट अपडेट मिला था, अब हुंडई ने इसका 2023 मॉडल लॉन्च किया है। इस एसयूवी कार में इंजन को अपग्रेड किया गया है, साथ ही इसकी फीचर लिस्ट में भी कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं। नए अपडेट्स के चलते इसकी प्राइस बढ़ गई है। 2023 हुंडई वेन्यू में क्या कुछ हुए हैं नए बदलाव, जानेंगे यहां:

अपडेट इंजन

Hyundai Venue Rear

हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) के 1.5-लीटर डीजल इंजन को अपग्रेड किया गया है जिसके चलते अब यह क्रेटा में मौजूद इंजन जैसी ही परफॉर्मेंस देता है। क्रेटा में डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है, जबकि वेन्यू में केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया गया है।

हुंडई वेन्यू 

पुराने स्पेसिफिकेशन 

नए स्पेसिफिकेशन 

इंजन 

1.5-लीटर डीजल इंजन 

1.5-लीटर डीजल इंजन 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी 

6-स्पीड एमटी 

पावर 

100 पीएस 

116 पीएस 

टॉर्क 

240 एनएम 

250 एनएम 

हुंडई वेन्यू के डीजल इंजन का पावर आउटपुट अब पहले से 16 पीएस और 10 एनएम बढ़ गया है। इस एसयूवी कार के पेट्रोल मॉडल में दो इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (83 पीएस/114 एनएम) और 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड (120 पीएस/172 एनएम) दिए गए हैं। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी का विकल्प मिलता है।

फीचर लिस्ट में ये हुए हैं बदलाव

Hyundai Venue Cabin

हुंडई वेन्यू की फीचर लिस्ट में सबसे बड़ा बदलाव यह हुआ है कि अब इसमें साइड एयरबैग मिड-वेरिएंट एस (ओ) से मिलने शुरू हो गए हैं, जो पहले केवल टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) के साथ ही दिए जाते थे। वहीं, साइड एयरबैग्स अब वेन्यू एन लाइन कार के एन6 वेरिएंट में भी मिलने लगे हैं।

यह भी पढ़ेंः हुंडई आई20 में अब नहीं मिलेगा आईएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन

इस गाड़ी के डीजल एसएक्स वेरिएंट में से रियर सीट रिक्लाइनर और कप होल्डर जैसे फीचर्स हट गए हैं, यह फीचर्स अब केवल टॉप वेरिएंट डीजल एसएक्स(ओ) के साथ ही मिलेंगे। इसके अलावा वेन्यू की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

प्राइस

Hyundai Venue

इस साल में पहली बार वेन्यू की प्राइस बढ़ी है। इस गाड़ी की कीमत अब 7.68 लाख रुपये से शुरू होकर 13.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। यहां देखें इसकी सभी वेरिएंट वाइज़ कीमतें:

वेरिएंट 

पुरानी कीमत 

नई कीमत 

अंतर 

ई 

7.62 लाख रुपये 

7.68 लाख रुपये 

6,000 रुपये 

एस

  8.79 लाख रुपये 

8.90  लाख रुपये 

11,000 रुपये 

एस (ओ)

9.58  लाख रुपये 

9.73  लाख रुपये 

14,000 रुपये 

एस (ओ) टर्बो आईएमटी  

10.15 लाख रुपये

10.40 लाख रुपये

25,000 रुपये 

एस+ डीजल 

  10.15 लाख रुपये

10.15 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं 

एसएक्स

10.77 लाख रुपये

10.89 लाख रुपये

12,000 रुपये 

एसएक्स डीटी

10.92 लाख रुपये

11.04 लाख रुपये

12,000 रुपये

एस (ओ) टर्बो डीसीटी 

  11.11 लाख रुपये

  11.36 लाख रुपये

25,000 रुपये

एसएक्स डीजल 

11.62 लाख रुपये

  11.62 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

एसएक्स डीजल डीटी  

11.77 लाख रुपये

  11.77 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

एसएक्स (ओ) टर्बो आईएमटी 

12.06 लाख रुपये

12.31 लाख रुपये

25,000 रुपये

एसएक्स (ओ) टर्बो आईएमटी डीटी 

  12.21 लाख रुपये

12.46 लाख रुपये

25,000 रुपये 

एसएक्स (ओ) डीजल 

  12.51 लाख रुपये

  12.51 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

एसएक्स (ओ) डीजल डीटी 

12.66 लाख रुपये

12.66 लाख रुपये

कोई बदलाव नहीं

एसएक्स (ओ) टर्बो डीसीटी   

12.71 लाख रुपये

  12.96 लाख रुपये

25,000 रुपये

एसएक्स (ओ) टर्बो डीसीटी डीटी  

12.86 लाख रुपये

  13.11 लाख रुपये

  25,000 रुपये

वेन्यू कार के 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतों में 14,300 रुपये का इज़ाफा हुआ है, जबकि इसके 1-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतें 25,000 रुपये बढ़ गई है। वहीं, इस एसयूवी कार के डीजल वेरिएंट्स की प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कंपेरिजन

Hyundai Venue

नई हुंडई वेन्यू का मुकाबला किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 300, मारुति ब्रेजा, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कारों से है।

यह भी देखेंः हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई वेन्यू पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
avinash goyal
Mar 2, 2023, 12:04:37 AM

Wait approx ?JAB TAK AAP CAR DELIVER NAA KAR DETE HO??

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience