जल्द टाटा हैरियर और सफारी में मिलेगी एडीएएस टेक्नोलॉजी

प्रकाशित: फरवरी 02, 2023 02:48 pm । सोनूटाटा हैरियर 2019-2023

  • 573 Views
  • Write a कमेंट

टाटा ने हैरियर और सफारी के रेड डार्क एडिशन की लॉन्च टाइमलाइन से पर्दा उठा दिया है।

Tata Harrier And Safari Red Dark Editions

  • टाटा हैरियर और सफारी के रेड डार्क एडिशन से ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठा था।
  • इन स्पेशल एडिशन में कई फीचर अपग्रेड दिए गए हैं। 
  • नए फीचर में एडीएएस, 360 डिग्री कैमरा और नई केबिन थीम दी गई है।
  • यह स्पेशल एडिशन एसयूवी के टॉप मॉडल पर बेस्ड हो सकता है।
  • मार्च 2023 के आखिर तक इन्हें लॉन्च किया जाएगा।

टाटा ने हैरियर और सफारी के रेड डार्क एडिशन को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था। इन दोनों एसयूवी में कई अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं जो इनके कंपेरिजन वाली कारों में पहले से उपलब्ध हैं। अब कंपनी ने कंफर्म किया है कि इन स्पेशल एडिशन को मार्च के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।

नए फीचर होंगे शामिल

Tata Harrier Red Dark Edition Cabin

दोनों एसयूवी के रेड डार्क एडिशन में एडीएएस टेक्नोलॉजी मिलेगी जिसके तहत इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लैन कीप असिस्ट, फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा इनमें बड़ी 10.25 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर भी दिए जाएंगे।

Tata Safari Red Dark Seats
Tata Safari Red Dark Front

दोनों एसयूवी में कारनेलियन रेड इंटीरियर थीम के साथ ब्लैक और रेड थीम दी जाएगी। इनके डैशबोर्ड पर ब्लैक शेड और अपहोल्स्ट्री पर रेड टच मिलेगा। इसके अलावा ग्रिल और ब्रेक क्लिपर्स पर भी रेड इनसर्ट देखने को मिलेगा।

इंजन में नहीं होगा कोई बदलाव

Tata Harrier Engine

दोनों एसयूवी के स्पेशल एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला 2-लीटर इंजन दिया जाएगा, जो 170पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ दोनों एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

यह भी पढ़ें: टाटा के नए टीजीडीआई इंजन क्यों मौजूदा टर्बो यूनिट से कहीं ज्यादा बेहतर होंगे साबित? जानिए यहां

हालांकि टाटा इस इंजन को जल्द लागू होने जा रहे बीएस6 फेज2 इमिशन नार्म्स के अनुरूप अपग्रेड करेगी। टाटा ने हाल ही में ऑटो एक्सपो में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को शोकेस किया था, लेकिन यह इंजन 2024 से पहले इन एसयूवी में मिलने की संभावनाएं नहीं है।

प्राइस और कंपेरिजन

Tata Safari Red Dark Edition
Tata Harrier Red Dark Edition

हैरियर और सफारी के ये स्पेशल एडिशन इनके टॉप मॉडल पर बेस्ड हो सकते हैं और ये मौजूदा मॉडल से महंगे भी हो सकते हैं। वर्तमान में टाटा हैरियर और सफारी के टॉप मॉडल की कीमत क्रमशः 22.35 लाख रुपये और 23.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। टाटा हैरियर का कंपेरिजन एमजी हेक्टर, मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा और स्कोडा कुशाक से है। वहीं टाटा सफारी का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी 700 और हुंडई अल्कजार से है।

यह भी देखेंः टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience