• English
  • Login / Register

टाटा के नए टीजीडीआई इंजन क्यों मौजूदा टर्बो यूनिट से कहीं ज्यादा बेहतर होंगे साबित? जानिए यहां

प्रकाशित: जनवरी 27, 2023 11:56 am । भानुटाटा कर्व

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Tata's Existing Turbo Petrol Vs New TGDi Petrol

इस बार आयोजित हुए ऑटो एक्सपो में टाटा के पवेलियन में कुछ नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और आईसीई व्हीकल्स नजर आए। नई कारों के अलावा कंपनी ने दो नए इंजन: 1.2 लीटर और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट इंजेक्शन यूनिट्स को भी शोकेस किया। अब इन इंजन का प्रोडक्शन कब तक शुरू किया जाएगा इसकी तो जानकारी नहीं दी गई है मगर आगे जानिए कि ये नए इंजन ऑन पेपर्स कंपनी के मौजूदा 1.2 लीटर पोर्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल इंजन से कितने हैं बेहतर:

पावर आउटपुट

इंजन

1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल (मौजूदा)

1.2-लीटर 3 सिलेंडर टीजीडीआई

1.5-लीटर 4 सिलेंडर टीजीडीआई

पावर

110पीएस/120पीएस

125पीएस

170पीएस

टॉर्क

140एनएम/170एनएम

225एनएम

280एनएम

टाटा का ये मौजूदा टर्बो पेट्रोल इंजन दो तरह की पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। कम पावरफुल वर्जन अल्ट्रोज आई-टर्बो में दिया गया है जो 110 पीएस पावरफुल है जबकि नेक्सन में इसका 120 पीएस पावरफुल वर्जन दिया गया है जबकि अपकमिंग अल्ट्रोज रेसर में भी 120 पीएस पावरफुल वर्जन दिया जाएगा। 

मौजूदा टर्बो पेट्रोल इंजन के मुकाबले कंपनी के नए 1.2 लीटर टीजीडीआई इंजन के पास ना केवल 15 पीएस एक्सट्रा पावर का एडवांटेज है ​बल्कि ये इससे 85 एनएम ज्यादा टॉर्क भी जनरेट करेगा। 

दूसरी तरह ज्यादा कैपेसिटी वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट हैरियर और सफारी में दिए गए 2.0 लीटर डीजल इंजन के बराबर 170 पीएस है मगर ये इससे 70 एनएम कम टॉर्क जनरेट करता है। 

ट्रांसमिशन ऑप्शंस

Tata Altrozपावर डिलीवरी के लिए ट्रांसमिशन काफी मायने रखता है जो परफॉर्मेंस में अंतर ला सकता हैं और हमारा मानना है कि टाटा का ये नया टीजीडीआई इंजन कंपनी के पुराने टर्बो पेट्रोल इंजन को इस मामले में पीछे छोड़ सकता है। 

इंजन

1.2-लीटर 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल (मौजूदा)

1.2-लीटर 3 सिलेंडर टीजीडीआई

1.5-लीटर 4 सिलेंडर टीजीडीआई

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी (अल्ट्रोज़ आई-टर्बो) / 6-स्पीड एमटी और एएमटी (नेक्सॉन)

डीसीटी (संभावित)

डीसीटी (संभावित)

अभी मौजूदा टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ केवल एक टाइप का ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा रहा है जो कि ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन है। माना जा रहा है कि नए इंजन के साथ डीसीटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है। 

फ्लैक्स फ्यूल से भी काम कर सकते हैं नए टीजीडीआई इंजन

मौजूदा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से अलग कंपनी के नए टीजीडीआई इंजन बीएस6 फेज II नॉर्म्स के अनुरूप हैं और जो पेट्रोल के साथ 20 प्रतिशत एथेनॉल के मिश्रण वाले फ्लैक्स फ्यूल से भी काम कर सकेंगे। 

किन मॉडल्स में दिए जाएंगे ये नए इंजन?

Tata Curvv

नया 1.2 लीटर टीजीडीआई पेट्रोल इंजन टाटा कर्व के साथ डेब्यू करेगा जो अल्ट्रोज और नेक्सन में भी दिया जाएगा। वहीं बड़े 1.5 लीटर टीजीडीआई इंजन कंपनी की हैरियर और सफारी जैसी फ्लैगशिप एसयूवी कारों में दिया जाएगा। हमारा मानना है कि टाटा के पैसेंजर व्हीकल्स को ये इंजन 2024 से पावर देना शुरू करेंगे। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा कर्व पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience