पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (17 से 20 फरवरी): बीवाईडी सीलायन 7, टाटा हैरियर और सफारी स्टैल्थ एडिशन लॉन्च, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और वेन्यू एन लाइन की प्राइस में हुआ इजाफा, और बहुत कुछ
बीवाईडी और ऑडी की नई कार के लॉन्च के अलावा हमें टेस्ला के भारत में एंट्री करने पर भी अपडेट मिला
फरवरी के मध्य सप्ताह में बीवाईडी और लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने अपनी नई गाड़ी लॉन्च की। इसी दौरान किआ ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी को नया मॉडल ईयर अपडेट दिया। भारत में टेस्ला का बेशब्री से इंतजार कर रहे लोगों को पिछले सप्ताह यह अपडेट मिला कि आगे क्या होने वाला है। उसी दौरान कुछ कार की प्राइस में इजाफा हुआ, जबकि टाटा ने अपनी पॉपुलर सबकॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी के बैटरी पैक ऑप्शन में बदलाव किया। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते पिछले सप्ताह की ऑटो सेक्टर की खबरों से रूबरू नहीं हुए तो यहां पढ़िए बीते सप्ताह की टॉप कार न्यूज:
बीवाईडी सीलायन 7 लॉन्च
बीवाईडी सीलायन 7 का भारत में डेब्यू ऑटो एक्सपो 2025 में हुआ था और पिछले सप्ताह इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया। यह भारत में चाइनीज इलेक्ट्रिक कार कंपनी की चौथी पेशकश है, और इसे दो वेरिएंट: प्रीमियम और परफॉर्मेंस में पेश किया गया है। सीलायन 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 567 किलोमीटर तक बताई गई है।
टाटा हैरियर और सफारी स्टैल्थ एडिशन लॉन्च
टाटा ने हैरियर और सफारी एसयूवी का स्टैल्थ एडिशन लॉन्च किया। ये स्पेशल एडिशन नए स्टैल्थ मैट ब्लैक एक्सटीरियर शेड में आते हैं। खास बात ये है कि इन एसयूवी कार की केवल सीमित यूनिट ही बेची जाएंगी।
टेस्ला ने भारत में नौकरियां निकाली
जो लोग टेस्ला का भारत में आने का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए पिछले सप्ताह अच्छी खबर आई। अमेरिकन इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने भारतीय बाजार में नौकरियां निकाली। इससे संकेत मिलता है कि जल्द ही टेस्ला भारत में डीलरशिप खोल सकती है।
किआ सेल्टोस को मिला मॉडल ईयर अपडेट
किआ की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस को नया मॉडल ईयर अपडेट मिला, और इसी के साथ कंपनी ने इसके तीन नए वेरिएंट: एचटीई (ओ), एचटीके (ओ) और एचटीके प्लस (ओ) पेश किए। इन नए वेरिएंट में सेल्टोस के सभी इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं।
टोयोटा लैंड क्रूजर जीआर-एस लॉन्च
2025 टोयोटा लैंड क्रूजर300 भारत में लॉन्च हो गई है जिसे एक नए स्पोर्टी जीआर-एस वेरिएंट में पेश किया गया है। इस नए जीआर-एस वर्जन का लुक न केवल शानदार दिखता है बल्कि इसमें बेहतर ऑफरोडिंग के लिए नए अडेप्टिव वेरिएबल सस्पेंशन सेटअप और इंप्रूव्ड शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं।
टाटा नेक्सन ईवी बैटरी पैक अपडेट
टाटा नेक्सन ईवी अब दो बैटरी पैक: 30केडब्ल्यूएच और 45केडब्ल्यूएच में उपलब्ध है। नेक्सन इलेक्ट्रिक कार में 40.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का विकल्प मिलना बंद हो गया है।
हुंडई कार की प्राइस में इजाफा
हुंडई ने अपनी दो पॉपुलर कार ग्रैंड आई10 निओस और वेन्यू एन लाइन की प्राइस में इजाफा किया। ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी वेरिएंट की कीमत रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में ज्यादा बढ़ी है।
किआ ईवी6 की 1300 से ज्यादा यूनिट वापस बुलाई
किआ ने पिछले सप्ताह ईवी6 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कुछ यूनिट वापस बुलाने की घोषणा की। कंपनी के अनुसार इसमें कुछ तकनीकी खामी का पता चला है जिससे इसकी बैटरी प्रभावित हो सकती है। कंपनी के अनुसार मार्च 2023 से अप्रैल 2023 के बीच बनी ईवी6 में यह समस्या है।
2025 ऑडी आरएस क्यू8 परफॉर्मेंस भारत में लॉन्च
ऑडी आरएस क्यू8 परफॉर्मेंस ऑडी की सबसे पावरफुल एसयूवी है जिसका फेसलिफ्ट वर्जन पिछले सप्ताह लॉन्च हुआ। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ अपडेट किए गए हैं, और इसमें 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है जो 640 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आरएस क्यू8 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 3.6 सेकंड में पकड़ लेती है।