• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन ईवी के 40.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वेरिएंट हुए बंद

संशोधित: फरवरी 19, 2025 07:11 pm | सोनू | टाटा नेक्सन ईवी

  • 510 Views
  • Write a कमेंट

टाटा की इलेक्ट्रिक एसयूवी कार अब दो बैटरी पैक: 30 केडब्ल्यूएच (मिडियम रेंज) और 45 केडब्ल्यूएच (लॉन्ग रेंज) में उपलब्ध है

Tata Nexon EV

टाटा नेक्सन ईवी को अक्टूबर 2024 में बैटरी पैक और फीचर अपडेट मिले थे, और उस दौरान इसमें एक बड़ा 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक शामिल किया गया जिसकी फुल चार्ज में रेंज 489 किलोमीटर है। इससे पहले यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार 30 केडब्ल्यूएच और 40.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध थी। हालांकि अब टाटा ने नेक्सन ईवी में 40.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक देना बंद कर दिया है। अब नेक्सन इलेक्ट्रिक कार केवल दो बैटरी पैक: 30 केडब्ल्यूएच और 45 केडब्ल्यूएच में उपलब्ध है। यहां देखिए इसकी प्राइस लिस्ट:

बैटरी पैक

कीमत

30 केडब्ल्यूएच

क्रिएटिव प्लस

12.49 लाख रुपये

फियरलेस

12.29 लाख रुपये

फियरलेस प्लस

13.79 लाख रुपये

फियरलेस प्लस एस

14.29 लाख रुपये

एम्पावर्ड

14.79 लाख रुपये

45 केडब्ल्यूएच

क्रिएटिव

13.99 लाख रुपये

फियरलेस

14.99 लाख रुपये

एम्पावर्ड

15.99 लाख रुपये

एम्पावर्ड प्लस

16.99 लाख रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार है।

टाटा नेक्सन ईवी: उपलब्ध बैटरी पैक

Tata Nexon EV Side

यहां देखिए इसके शेष बैटरी पैक और उनके स्पेसिफिकेशन:

बैटरी पैक

30 केडब्ल्यूएच

45 केडब्ल्यूएच

फुल चार्ज में रेंज

275 किलोमीटर (एमआईडीसी पार्ट I+II)

489 किलोमीटर (एमआईडीसी पार्ट I+II)

पावर

130 पीएस

144 पीएस

टॉर्क

215 एनएम

215 एनएम

पहले उपलब्ध 40.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का पावर और टॉर्क आउटपुट नेक्सन ईवी के 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वर्जन के बराबर था। इसकी फुल चार्ज में रेंज 390 किलोमीटर तक थी।

टाटा नेक्सन ईवी: फीचर और सेफ्टी

Tata Nexon EV Dashboard

टाटा नेक्सन ईवी में काफी सारे फीचर दिए गए हैं जिनमें एक पैनोरमिक सनरूफ, एक 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, एक 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, क्रूज कंट्रोल, और पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स शामिल है।

टाटा नेक्सन ईवी में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। टाटा नेक्सन ईवी को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।

टाटा नेक्सन ईवी: कंपेरिजन

टाटा नेक्सन ईवी का सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से है। हालांकि अगर आप अपना बजट बढ़ा सकते हैं तो एमजी जेडएस ईवी पर भी विचार किया जा सकता है। इस प्राइस रेंज में आप हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, और एमजी एस्टर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार भी चुन सकते हैं।

यह भी देखें: टाटा नेक्सन ईवी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा नेक्सन ईवी पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience