• English
  • Login / Register

टेस्ला ने भारत में नौकरियां निकाली: मुंबई में खुल सकता है कंपनी का पहला डीलरशिप, हाल ही में मस्क ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की थी मुलाकात

संशोधित: फरवरी 18, 2025 04:27 pm | भानु

  • 458 Views
  • Write a कमेंट

Tesla dealership

जो लोग टेस्ला कारों का भारतीय बाजार में लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो उनके लिए एक अच्छी खबर है। इस अमेरिकन कारमेकर ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में जॉब निकालना शुरू कर दिया है जहां कंपनी द्वारा ऑपरेट किए जाने वाली डील​रशिप्स के लिए सेल्स,सर्विस और स्पेयर डिविजन में नौकरियां निकाली गई है। ये भारत में आमतौर पर ऑपरेट होने वाली कार ​डीलरिशप्स से अलग होंगी। 

कंपनी की जॉब लिस्टिंग की लोकेशन को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि टेस्ला मुंबई में अपनी डीलरशिप खोलने की तैयारी कर रही है। बता दें कि टेस्ला अगस्त 2023 में बेंगलुरू में अपना रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर पहले ही खोल चुकी है और कंपनी ने पुणे में भी एक ऑफिस को लीज पर लिया है। अब देखने वाली बात ये होगी अब कंपनी की डीलरशिप यहां कब तक खुलती है और कौनसे मॉडल्स को भारत में उतारा जा सकता है। कंपनी के ग्लोबल लाइनअप में फिलहाल 5 मॉडल्स: मॉडल 3,मॉडल वाय,मॉडल एस,मॉडल एक्स और सायबरट्रक उपलब्ध है। 

भारत सरकार से लंबे समय से बातचीत के दौर के बीच टेस्ला का भारत में डेब्यू लंबे समय से अटका हुआ हे। फरवरी 2025 में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के अपने दौरे पर इलॉन मस्क के साथ बातचीत करते हुए भी नजर आए थे। 

शुरूआती दौर में मार्केट रिस्पॉन्स को टेस्ट करने के लिए कंपनी यहां अपने व्हीकल्स पूरी तरह से इंपोर्ट करके बेचेगी। यहां तक कि कंपनी ने इसके लिए टैक्स में रियायत की भी मांग की है। भारत सरकार ने इसपर सख्त शर्तों के साथ हामी तो भरी है। इसके लिए करीब 4347 करोड़ रुपये का निवेश और तीन साल के भीतर एक मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने की शर्त रखी गई है। 

इन सब चीजों को देखते हुए ऐसा ही माना जा सकता है कि कंपनी ने यहां अपनी नींव तैयार करना शुरू कर दिया है जिसके बाद वो अपनी कारें लॉन्च करना शुरू करेगी। मार्केट में एंट्री लेने के लिए टेस्ला की ओर से ऑफिशियल कंफर्मेशन/अनाउंसमेंट किया जाना भी बाकी है। 

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience