• English
  • Login / Register

2025 ऑडी आरएस क्यू8 भारत में हुई लॉन्च, 2.49 करोड़ रुपये रखी गई शुरूआती कीमत

प्रकाशित: फरवरी 17, 2025 03:18 pm । भानुऑडी आरएस क्यू8

  • 455 Views
  • Write a कमेंट

2025 Audi RS Q8 launched

  • ब्लैक ग्रिल और एलईडी हेडलाइट्स और ओएलईडी टेललाइट्स के साथ कस्टमाइजेबल लाइटिंग पैटर्न्स दिए गए हैं इसमें 
  • लैदरेट अपहोल्स्ट्री वाली स्पोर्ट सीट्स के साथ ब्लैक इंटीरियर और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है इसमें 
  • 12.3 इंच ​की ड्राइवर डिस्प्ले,टचस्क्रीन और डिस्प्ले पैनल के साथ 4 जोन ऑटोमैटिक एसी जैसे दिए गए हैं फीचर्स इसमें 
  • सेफ्टी के लिए मल्टीपल एयरबैग्स,एडीएएस और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है इसमें 
  • एस्टन मार्टिन डीबीएक्स और लंबॉर्गिनी यूरस जैसी कारों से रहेगा मुकाबला 

ऑडी की सबसे पावरफुल एसयूवी आरएस क्यू8 के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 2.49 करोड़ रुपये  (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में मामूली बदलाव किए गए हैं और इसमें 4 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन दिया गया है इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 3 सेकंड्स का समय लगता है। ऑडी की इस एसयूवी में और क्या कुछ दिया गया है खास? जानिए आगे:

एक्सटीरियर

ऑडी आरएस क्यू8 का ओवरऑल डिजाइन पिछले मॉडल जैसा ही नजर आ रहा है मगर इस 2025 मॉडल में हनीकॉम्ब मैश ग्रिल के साथ ब्लैक कलर की ग्रिल दी गई है। इसकी एलईडी हेडलाइट्स को भी ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई है और इसकी एलईडी लाइट्स हाई बीम का भी काम करती है। इसकी एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स में 5 कस्टमाइजेबल लाइट सिग्नेचर पैटर्न दिए गए हैं। 

साइड प्रोफाइल की बात ​करें तो इसमें 23 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिनमें कॉन्ट्रास्ट करते हुए रेड कैलिपर्स भी लगे हैं। इसके आउटसाइड रियरव्यू मिरर्स को ब्लैक कलर का ट्रीटमेंट दिया गया है। 

बैक पोर्शन की बात करें तो यहां पहली बार ओएलईडी लाइटिग दी गई है जिनमें कस्टमाइजेबल लाइट पैटर्न दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार में ब्लैक रियर डिफ्यूजर दिए गए हैं जिनमें ट्विन टिप एग्जॉस्ट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रूफ माउंटेड स्पॉयलर और रियर वायपर भी दिए गए हैं। 

इंटीरियर

ऑडी आरएस8 के इंटीरियर में रेड एसेंट्स के साथ ब्लैक थीम दी गई है जिससे ये एसयूवी स्पोर्टी नजर आती है। इसकी सीटों और स्टीयरिंग पर लैदर रैपिंग की गई है ​वहीं गियर सलेक्टर लिवर,सेंटर आर्मरेस्ट और डोर पैनल्स पर माइक्रोफाइबर मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। 

इसके अलावा इसमें कॉन्ट्रास्टिंग स्टिचिंग के साथ स्पोर्ट्स सीट्स और सीट बैक पर 'आरएस' की एम्बॉसिंग दी गई है जिसके कारण ये रेगुलर क्यू8 एसयूवी से अलग नजर आती है। 

फीचर्स और सेफ्टी

फीचर्स की बात करें तो ऑडी आरएस क्यू8 में 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है जो आरपीएम की डिस्प्ले का कलर बदलती है और गियर शिफ्ट करने के लिए रेड कलर को फ्लेश करती है। इसके अलावा इस ऑडी एसयूवी में बड़ी टचस्क्रीन, एक 23-स्पीकर बैंग एंड ओल्फ़सेन साउंड सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले, 4-ज़ोन ऑटो एसी कंट्रोल के लिए एक डिजिटल डिस्प्ले, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक पैनोरमिक सनरूफ और एक पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

सेफ्टी के लिए इस ऑडी कार में कई एयरबैग, एक्टिव रोल स्टेब्लाइजेशन, रियर स्पोर्ट डिफरेंशियल, एक 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और नाइट विज़न असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन ऑप्शन

ऑडी आरएस क्यू8 में 4 लीटर वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन 

4-लीटर ट्विन टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन

पावर

640 पीएस 

टॉर्क

850 एनएम

ट्रांसमिशन 

8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

ड्राइवट्रेन

ऑल व्हील ड्राइव

 ऑडी आरएस क्यू8 को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 3.6 सेकंड्स का समय लगता है और इसकी इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड टॉप स्पीड 305 किलोमीटर है। 

कंपेरिजन

भारत में इस कार का सीधे तौर पर तो किसी दूसरी कार से मुकाबला नहीं है मगर ये एस्टन मार्टिन डीबीएक्स और लंबॉर्गिनी यूरस का एक अफोर्डेबल विकल्प है।

was this article helpful ?

ऑडी आरएस क्यू8 पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience