• English
  • Login / Register

बीवाईडी सीलायन 7 भारत में लॉन्च, कीमत 48.90 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: फरवरी 17, 2025 03:58 pm । सोनूबीवाईडी sealion 7

  • 601 Views
  • Write a कमेंट

बीवाईडी सीलायन 7 को 82.5 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और रियर-व्हील-ड्राइव व ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है

  • इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, फ्लश-डोर हैंडल और एसयूवी-कूपे डिजाइन दी गई है।

  • केबिन में प्रीमियम डैशबोर्ड के साथ ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।

  • इसकी फीचर लिस्ट में 15.6-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर्स शामिल है।

  • सेफ्टी फीचर में 11 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, लेवल 2 एडीएएस और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल है।

  • यह दो वेरिएंट: प्रीमियम और परफॉर्मेंस में उपलब्ध है।

  • इसकी डिलीवरी 7 मार्च 2025 से मिलेगी।

बीवाईडी सीलायन 7 भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 48.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है। यह भारत में चाइनीज कार कंपनी की बीवाईडी ईमैक्स 7, बीवाईडी एटो 3 और बीवाईडी सील के बाद चौथी कार है। यह दो वेरिएंट: प्रीमियम और परफॉर्मेंस में उपलब्ध है, और दोनों में एक जैसे फीचर और बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं, हालांकि इनके ड्राइव ऑप्शन में अंतर है।

प्राइस

वेरिएंट

कीमत

प्रीमियम

48.90 लाख रुपये

परफॉर्मेंस

54.90 लाख रुपये

बीवाईडी सीलायन 7 की डिलीवरी 7 मार्च 2025 से शुरू होगी। यहां देखिए नई बीवाईडी एसयूवी कार में क्या कुछ खास मिलता है:

बीवाईडी सीलायन 7: एक्सटीरियर

BYD Sealion 7 side

बीवाईडी सीलायन 7 में बीवाईडी सील जैसी एलईडी हेडलाइट और एलईडी डीआरएल दी गई है। इसमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, हीटेड आउटसाइड रियर-व्यू मिरर (ओआरवीएम) के साथ रिवर्स के दौरान ऑटो-टिल्फ फंक्शन भी दिए गए हैं।

BYD Sealion 7 rear

साइड में प्रीमियम वेरिएंट में 19-इंच अलॉय व्हील जबकि परफॉर्मेंस वेरिएंट में 20-इंच व्हील दिए गए हैं। इसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल और एक टेपर्ड रूफलाइन दी गई है जो इसे एसयूवी-कूपे लुक देते हैं। पीछे की तरफ इसमें पिक्सल डिजाइन एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट और रियर एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं।

बीवाईडी सीलायन 7: केबिन

BYD Sealion Dashboard

सीलायन 7 ईवी के केबिन में 4-स्पोक लेदर-रेप्ड स्टीयरिंग व्हील और ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसकी सभी सीटों के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट और एडजस्टेबल हेडरेस्ट और रियर सीट पैसेंजर के लिए एसी वेंट्स और सेंटर कंसोल दिया गया है। इनके अलावा इसमें एक ग्लोसी ब्लैक पेनल दिया गया है जो डैशबोर्ड पर एक एसी वेंट से दूसरे वेंट तक फैला है और बीच में एक इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके सेंटर कंसोल में ड्राइव सिलेक्ट नोब, ड्राइव और टेरेन मोड के लिए बटन, दो कपहोल्डर, और एक्सटेंडेड फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है।

बीवाईडी सीलायन 7: फीचर और सेफ्टी

BYD Sealion 7

बीवायडी सीलायन 7 में 15.6-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, 12-स्पीकर डायनाडियो साउंड सिस्टम, 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें ड्यूल-जोन एसी, 50-वॉट वायरलेस फोन चार्जर, और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इनके अलावा इसमें पावर्ड टेलगेट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, मेमोरी फंक्शन और 4 एडजस्टेबल लंबर सपोर्ट के साथ 8 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट, और व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) फंक्शन भी दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 11 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, और ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 2025 रेनो काइगर और ट्राइबर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 6.1 लाख रुपये से शुरू

बीवाईडी सीलायन 7: बैटरी पैक, मोटर और रेंज

वेरिएंट

प्रीमियम

परफॉर्मेंस

बैटरी पैक

82.5 केडब्ल्यूएच

82.5 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

2

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

पावर

313 पीएस

530 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

690 Nएनएम

फुल चार्ज में रेंज

567 किलोमीटर

542 किलोमीटर

बीवाईडी सीलायन 7: कंपेरिजन

BYD Sealion 7

बीवाईडी सीलायन 7 का मुकाबला हुंडई आयनिक 5 और किआ ईवी 6 से है।

यह भी देखें: बीवाईडी सीलायन 7 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

बीवाईडी sealion 7 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on बीवाईडी sealion 7

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience