पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (13 से 17 फरवरी): 2023 टाटा हैरियर और सफारी की बुकिंग शुरू, नई कारों की लॉन्चिंग हुई कंफर्म और बहुत कुछ
प्रकाशित: फरवरी 20, 2023 11:59 am । सोनू । टाटा हैरियर 2019-2023
- 303 Views
- Write a कमेंट
फरवरी के मध्य में हमें टाटा और हुंडई मोटर से मार्च में लॉन्च होने वाली कारों से जुड़े कई नए अपडेट मिले। इसी दौरान हमें रेनो और निसान के भारत में लॉन्च होने वाले अपकमिंग मॉडल प्लान की जानकारी भी मिली। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, ये हम जानेंगे यहां
2023 टाटा हैरियर और सफारी में मिलेगा एडीएएस, बुकिंग हुई शुरू
टाटा जल्द हैरियर और सफारी को नया अपडेट देने जा रही है, जिसमें नई ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी और कुछ नए इंटीरियर फीचर शामिल किए जाएंगे। कंपनी ने 2023 हैरियर और सफारी की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इन्हें मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।
नई हुंडई वरना का भारत आना हुआ कंफर्म
हुंडई ने पिछले सप्ताह नई वरना का टीजर जारी किया। कंपनी ने टीजर जारी करने के दौरान नई वरना का भारत आना भी कंफर्म कर दिया है। इस अपकमिंग कार के वेरिएंट वाइज इंजन और गियरबॉक्स की जानकारी भी सामने आ चुकी है।
नई होंडा सिटी जल्द होगी लॉन्च
होंडा जल्द ही पांचवी जनरेशन सिटी को नया अपडेट देगी। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। अपडेट सेडान के डिजाइन में कुछ हल्के-फुल्के अपडेट हो सकते हैं और इसमें कुछ नए फीचर शामिल किए जा सकते हैं।
निसान और रेनो लाएगी छह नई कारें
निसान और रेनो ने भारत को लेकर अपने फ्यूचर प्लान से पर्दा उठाया है। दोनों कंपनियां भारत में छह नई कारें लाएंगी जिनमें चार नई एसयूवी और दो एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कारें शामिल होंगी।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के वेरिएंट वाइज फीचर हुए लीक
टोयोटा जल्द ही भारत में इनोवा क्रिस्टा को फिर से उतारने वाली है। इस बार इसे नए डिजाइन और अपडेट 2.4 लीटर डीजल इंजन में पेश किया जाएगा। इस एमपीवी कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और इसके वेरिएंट वाइज फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी ऑनलाइन लीक हो चुकी है।
स्कॉर्पियो एन के लोअर वेरिएंट्स का वेटिंग पीरियड होगा कम
महिंद्रा लॉन्च से ही स्कॉर्पियो एन के टॉप मॉडल जेड8एल की डिलीवरी को सबसे ज्यादा अहमियत दे रही थी। कंपनी ने कहा है कि अब वह इसके लोअर वेरिएंट जेड2 और जेड4 की डिलीवरी पर फोकस करेगी। इससे इन वेरिएंट का वेटिंग पीरियड कम हो जाएगा।
मारुति सियाज हुई ज्यादा सुरक्षित
मारुति ने सियाज में दो नए सेफ्टी फीचर जोड़े हैं, जिससे ये कार अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है। इसके अलावा इसमें नया ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर भी शामिल किया गया है।
मारुति फ्रॉन्क्स और जिम्नी बुकिंग डेली डाटा
मारुति ने फ्रॉन्क्स और जिम्नी को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया था और इन दोनों कारों की बुकिग भी शुरू कर दी है। मारुति के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने इन दोनों कारों को रोजाना मिल रहे बुकिंग डाटा की जानकारी साझा की है।
क्रेटा में नहीं मिलेगा ये इंजन
हुंडई ने क्रेटा कार में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देना बंद कर दिया है। इसकी जगह नया 1.5 लीटर टीजीडीआई (टर्बो) पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो सबसे पहले नई वरना में मिलेगा। इसके अलावा हुंडई ने आई20 और वरना में से डीजल इंजन का ऑप्शन भी हटा दिया है।
ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक भारत में लॉन्च
ऑडी ने क्यू3 स्पोर्टबैक को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कूपे-स्टाइल कॉम्पैक्ट लग्जरी एसयूवी एक फुली लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है जिसके साथ एस-लाइन एक्सटीरियर पैक भी दिया गया है।