• English
  • Login / Register

होंडा सिटी फेसलिफ्ट में कौनसे 5 अपडेट्स आ सकते हैं नजर, जानिए यहां

प्रकाशित: फरवरी 16, 2023 01:48 pm । भानुहोंडा सिटी

  • 781 Views
  • Write a कमेंट

Facelifted Honda City

  • 2 मार्च को होंडा उठाएगी सिटी सेडान के फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा 
  • डिजाइन में नजर आएंगे हल्के फुल्के बदलाव
  • मौजूदा वर्जन से कुछ एक्सट्रा फीचर्स आ सकते हैं नजर
  • 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है कीमत

2020 के मध्य से होंडा सिटी का जनरेशन 5 मॉडल मार्केट में उपलब्ध है और अब इसके पहले माइल्ड फेसलिफ्ट मॉडल की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। 2 मार्च के दिन इससे पर्दा उठाया जाएगा और इसमें वो कौनसे 5 अपडेट्स आ सकते हैं नजर इसके बारे में आप जानेंगे आगे:

डिजाइन में नजर आएंगे हल्के फुल्के बदलाव

2023 Honda City Spied

कैमरे में कैद हुई कुछ तस्वीरों पर गौर करें तो इस सेडान के फेसलिफ्ट मॉडल में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और अपडेटेड टेललैंप्स नजर आएंगे। इसके अलावा 2023 सिटी में का फ्रंट प्रोफाइल भी थोड़ा अपडेटेड नजर आएगा और साथ ही इसमें अपडेटेड हेडलैंप्स भी दिए जाएंगे। उम्मीद करते हैं कि नई होंडा सिटी 2023 में कंपनी कुछ नए कलर के ऑप्शंस भी देगी और हाइब्रिड वेरिएंट में भी एक एक्सक्लूसिव शेड का ऑप्शन दिया जाएगा। 

अपडेटेड पावरट्रेन

Honda City Engine

नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो इस समय 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट कर रहा है। मगर इस इंजन को इस बार रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया जाएगा। इसके अलावा ये इंजन ई2ओ फ्यूल पर काम करने के हिसाब से भी अपडेट किया जा सकता है। होंडा इसबार नई सिटी से डीजल इंजन का ऑप्शन हटा सकती है और ये अपने मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों की तरह केवल पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध हो सकती है। 

कुछ नए फीचर्स दिए जा सकते हैं इसमें

Honda City Cabin

चूंकि इसे जनरेशन अपडेट ना देकर केवल फेसलिफ्ट अपडेट दिया जा रहा है, ऐसे में नई होंडा सिटी 2023 में ज्यादा नए फीचर्स मिलने की उम्मीद कम है। हालांकि, कंपनी इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीटें और ज्यादा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी बेस्ड फीचर्स दे सकती है। इस कार में पहले से ही सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक लेनवॉच कैमरा और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है। 

ज्यादा सेफ्टी फीचर्स 

Honda City 6 Airbags

नई सिटी कार में 6 एयरबैग्स का फीचर स्टैंडर्ड रखा जा सकता है और साथ ही मेंं इसमें ऑटोमैटिक हेडलैंप और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर्स को भी स्टैंडर्ड किया जा सकता है। इस अपडेेटेड सेडान में होंडा सिटी ई:एचईवी हाइब्रिड की तरह लेन-कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। 

संभावित कीमत और मार्केट में कॉम्पिटशन

Honda City

मौजूदा मॉडल के मुकाबले होंडा सिटी के अपडेटेड मॉडल की कीमत थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में होंडा सिटी कार की कीमत 11.87 लाख रुपये से लेकर 15.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। नई होंडा सिटी फेसलिफ्ट का मुकाबला स्कोडा स्लाविया,फोक्सवैगन वर्टस,मारुति सियाज और अपकमिंग न्यू जनरेशन हुंडई वरना से होगा। 

यह भी पढ़ें: अब आप नहीं खरीद सकेंगे होंडा सिटी, अमेज और डब्ल्यूआर-वी डीजल, जानिये इसकी वजह

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा सिटी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience