अब आप नहीं खरीद सकेंगे होंडा सिटी, अमेज और डब्ल्यूआर-वी डीजल, जानिये इसकी वजह
प्रकाशित: जनवरी 11, 2023 08:56 am । सोनू
- Write a कमेंट
डीलरशिप ने कंफर्म किया है कि होंडा अब कोई भी डीजल कार नहीं बेच रही है।
- होंडा ने अमेज के डीजल वेरिएंट्स बंद कर दिए हैं।
- सिटी और डब्ल्यूआर-वी डीजल भी जल्द बंद होगी, फिलहाल इनकी बुकिंग नहीं ली जा रही है।
- सभी तीनों मॉडल में 100पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया था जो अच्छा खासा माइलेज देता था।
- होंडा कार में अब तीन पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 1.2 लीटर, 1.5 लीटर और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मिलते हैं।
होंडा ने अपनी डीजल कार की बिक्री बंद करना शुरू कर दी है। कंपनी के अनुसार वह डीजल मॉडल को अपकमिंग फेज2 बीएस6 एमिशन नॉर्म्स पर अपग्रेड नहीं करेगी। होंडा ने अमेज डीजल को बंद कर दिया है और जल्द ही सिटी और डब्लूआर-वी डीजल को भी बंद करेगी।
डीलरशिप ने हमें कंफर्म किया है कि अब हम डीजल कार की बुकिंग नहीं ले रहे हैं और केवल कुछ डीलरशिप पर छोटा-मोटा स्टॉक बचा है। ऐसे में सिटी, अमेज और डब्लूआर-वी के सबसे ज्यादा माइलेज वाले डीजल वेरिएंट खरीदने वालों के लिए ये आखिरी मौका हो सकता है। हमारा मानना है कि कम बिक्री और अपग्रेड करने पर होने वाले ज्यादा खर्चे को देखते हुए कंपनी डीजल इंजन का नए नॉर्म्स पर अपग्रेड नहीं कर रही है। जल्द ही दूसरी कार कंपनियां भी कुछ ऐसे ही फैसले लेंगी।
इन तीनों मॉडल्स में 100पीएस/200एनएम 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसका सर्टिफाइड माइलेज करीब 24 किलोमीटर प्रति लीटर है। अमेज एकमात्र कार थी जिसमें डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया था जबकि बाकी दो में केवल मैनुअल गियरबॉक्स मिलता था।
अब होंडा के पास केवल पेट्रोल कारें हैं। अमेज और डब्ल्यूआर-वी के पेट्रोल वर्जन में 90पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। सिटी दो पावरट्रेनः 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड में उपलब्ध है। होंडा सिटी कंपनी की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार है और इसका सर्टिफाइड माइलेज 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।
होंडा जल्द ही एक कॉम्पैक्ट एसयूवी कार उतारने वाली है। हाल ही में कंपनी ने इस गाड़ी का टीजर जारी किया है। इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा से होगा। यह केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगी। इसमें सिटी वाला पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है। नई होंडा एसयूवी को इस साल अप्रैल से मई के बीच पेश किया जाएगा।