नई होंडा एसयूवी का डिजाइन स्केच हुआ जारी, हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा को देगी टक्कर
प्रकाशित: जनवरी 09, 2023 02:01 pm । सोनू
- 659 Views
- Write a कमेंट
नई होंडा एसयूवी में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है।
- होंडा की नई एसयूवी को ऊंचा और बोल्ड स्टांस दिया जाएगा जिसमें फुल एलईडी लाइटिंग भी मिलेगी।
- इसमें फ्लेयर्ड व्हील आर्क, बॉडी क्लेडिंग, चंकी व्हील और रूफ रेल्स दिए जाएंगे जो इसे क्रॉसओवर एसयूवी वाला फील देंगे।
- इसमें बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर भी मिलेंगे।
- इसे सिटी वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा।
- इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।
होंडा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी का पहला डिजाइन स्केच जारी कर दिया है। यह होंडा की अगली सबसे बड़ी पेशकश होगी। इस नई एसयूवी को इस साल अप्रैल-मई में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: होंडा सिटी हाइब्रिड मॉडल में दिया जाने वाला ई:एचईवी सिस्टम कैसे करेगा काम, सबकुछ जानिए यहां
डिजाइन स्केच पर गौर करें तो होंडा एसयूवी को बोल्ड और ऊंचा बॉडी स्टांस दिया है और इसकी ग्रिल को काफी ऊपर पोजिशन किया गया है। इसमें स्पोर्टी और पतले एलईडी डीआरएल दिए गए हैं जिन्हें बोनट लाइन के पास पोजिशन किया गया है और इसमें बड़े रैपअराउंड एलईडी हेडलैंप्स भी दिए गए हैं। इसके फ्रंट बंपर काफी मस्क्यूलर हैं और इसमें सर्कुलर फॉग लैंप्स व स्कफ प्लेट भी दी गई है। रग्ड एसयूवी वाला फील देने के लिए इसमें फ्लेयर्ड व्हील आर्क, बॉडी क्लेडिंग, रूफ रेल्स और चंकी व्हील भी दिए गए हैं।
यह एक प्रीमियम कार है जिसमें बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, छह एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इस एसयूवी कार में एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया जा सकता है। यह फीचर होंडा सिटी हाइब्रिड में भी दिया गया है।
होंडा अपनी नई एसयूवी कार में सिटी वाले 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन दे सकती है। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है, जबकि स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ई-सीवीटी (सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन) मिल सकता है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए जाने की संभावनाएं नहीं है।
यह भी पढ़ें: जल्द होंडा जैज, डब्ल्यूआर-वी और चौथी जनरेशन सिटी होगी बंद
भारत में होंडा एसयूवी कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, एमजी एस्टर, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से होगा। ग्रैंड विटारा और हाइराइडर में पहले से स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है, लेकिन इनमें एडीएएस नहीं मिलता है। ये दोनों हाइलाइट फीचर होंडा एसयूवी को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे अलग रखेंगे।
यह भी देखेः क्रेटा ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful