• English
  • Login / Register

नई टाटा हैरियर और सफारी की बुकिंग हुई शुरू, मार्च में होगी लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 16, 2023 02:54 pm । स्तुतिटाटा हैरियर 2019-2023

  • 915 Views
  • Write a कमेंट

2023 Harrier and Safari

  • हैरियर और सफारी को नया फीचर अपडेट मिलने वाला है।  

  • नई एडीएएस टेक्नोलॉजी के तहत इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलेंगे।   

  • इसमें नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और ज्यादा एडवांस 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। 

  • हैरियर और सफारी में 2-लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलने जारी रहेंगे।

  • इन दोनों नई एसयूवी कारों की कीमतों से मार्च में पर्दा उठेगा। 

टाटा हैरियर और सफारी एसयूवी को नया अपडेट मिलने वाला है। इन दोनों कारों में नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे जिनमें से कुछ फीचर्स को ऑटो एक्सपो 2023 में भी शोकेस किया गया था। इनकी लॉन्च डेट फिलहाल सामने आनी बाकी है। कंपनी ने इन अपडेटेड एसयूवी कारों की बुकिंग 30,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ लेनी शुरू कर दी है।

इन नई टाटा एसयूवी कारों में क्या होगा नया? 

2023 हैरियर और सफारी में सबसे बड़ा बदलाव एडीएएस फीचर का देखने को मिलेगा। एडीएएस के तहत इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, हाई बीम असिस्ट, रियर कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और ट्रैफिक साइन रिकग्निशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा भी दिया जाएगा। 

Tata Harrier ADAS

इन दोनों मिड-साइज़ एसयूवी कारों में कई अतिरिक्त फीचर्स भी मिलेंगे जिनमें नया 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम (पुरानी 8.8-इंच यूनिट की जगह) और अपडेटेड 7-इंच डिजिटल टीएफटी ड्राइवर डिस्प्ले शामिल होंगे। नई स्क्रीन के चलते हैरियर और सफारी का केबिन पहले से ज्यादा आकर्षक नज़र आएगा।इस गाड़ी के स्पेशल एडिशन वेरिएंट्स में वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलैस चार्जिंग और ऑल-अराउंड डिस्क ब्रेक्स जैसे कम्फर्ट फीचर्स पहले से मिलते हैं। 

New Tata Harrier interior

जानी-पहचानी पावरट्रेन

टाटा की इन दोनों एसयूवी कारों में 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) का ऑप्शन मिलना जारी रहेगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी।  हालांकि, इस इंजन को इसमें नए एमिशन नॉर्म्स पर अपडेट करके जरूर पेश किया जाएगा। 

डिज़ाइन में बदलाव है बाकी

हैरियर और सफारी को इस साल नया फीचर अपडेट जरूर दिया जा रहा है, लेकिन इनकी डिज़ाइनिंग में बदलाव होना अभी भी बाकी है। अनुमान है कि कंपनी इनका फेसलिफ्ट वर्जन 2024 तक उतार सकती है जिसमें नई डिज़ाइन थीम देखने को मिल सकती है। अनुमान है कि इसकी नई फ्रंट व रियर डिज़ाइन ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हुए टाटा हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलती-जुलती हो सकती है। 

Tata Harrier EV at Auto Expo 2023

अनुमानित लॉन्च व कीमत 

टाटा की यह नई एसयूवी कारें मार्च में लॉन्च हो सकती है। इन दोनों ही कारों की कीमत (खासकर टॉप वेरिएंट की) मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में हैरियर कार की प्राइस 15 लाख रुपए से 22.6 लाख रुपए के बीच है, जबकि सफारी एसयूवी की कीमत 15.65 लाख रुपए से शुरू होकर 24.01 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

यह भी पढ़ें : होंडा सिटी फेसलिफ्ट में कौनसे 5 अपडेट्स आ सकते हैं नजर, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience