• English
  • Login / Register

2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

प्रकाशित: फरवरी 16, 2023 06:48 pm । स्तुतिटोयोटा इनोवा क्रिस्टा

  • 3K Views
  • Write a कमेंट

Toyota Innova Crysta

नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के स्पेसिफिकेशंस और वेरिएंट वाइज़ फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इस एमपीवी कार की फ्रंट प्रोफाइल एकदम नई है और इसमें केवल डीजल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है। यह गाड़ी चार वेरिएंट्स जी, जीएक्स, वीएक्स और ज़ेडएक्स में आएगी।

अब नज़र डालते हैं इस एमपीवी कार की पावरट्रेन और वेरिएंट-वाइज़ फीचर्स पर :- 

Toyota Innova Crysta

इंजन 

2.4-लीटर डीजल 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी 

पावर 

150 पीएस 

टॉर्क 

343 एनएम 

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में पेट्रोल इंजन और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसमें पहले की तरह केवल डीजल इंजन ही दिया जाएगा। यहां देखें इसकी वेरिएंट वाइज़ फीचर लिस्ट :- 

इनोवा क्रिस्टा जी

Toyota Innova Crysta Third Row Seats

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

इंफोटेनमेंट 

कम्फर्ट 

सेफ्टी 

  • 16-इंच स्टील व्हील्स
     

  • स्टील स्पेयर व्हील

  • हैलोजन हेडलैंप

  • बॉडी कलर्ड फ्रंट व रियर बंपर

  • ब्लैक रेडिएटर ग्रिल

  • 7- व 8-सीटर लेआउट 

  • रूम लैंप के साथ इल्युमिनेटेड एंट्री 

  • ब्लैक फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री 

  • इंटीरियर कलर इनसाइड डोर हैंडल्स 

  • कुछ भी नहीं 

  • पावर्ड ओआरवीएम्स

  • मैनुअल एसी

  • मैनुअल रियर एसी

  • सेकंड रो 60:40 स्प्लिट (8 सीटर)

  • सेकंड रो वन-टच टंबल (7 सीटर)

  • सेकंड रो आर्मरेस्ट (7 सीटर)

  • कीलेस एंट्री

  • टेलिस्कोपिक और टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्ट

  • 3 एयरबैग

  • एबीएस के साथ  ईबीडी 

  • ब्रेक असिस्ट

  • व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी)

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • रियर वाइपर

इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट में बेसिक फीचर्स के अलावा कोई दूसरे ख़ास फीचर्स नहीं दिए गए हैं। इस वेरिएंट में इंफोटेनमेंट, आइएसोफिक्स एंकरेज और ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स का भी अभाव है। 

बेस वेरिएंट की तुलना में जीएक्स वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स :-

इनोवा क्रिस्टा जीएक्स

Toyota Innova Crysta Cabin

एक्सटीरियर  

इंटीरियर 

इंफोटेनमेंट 

कम्फर्ट 

सेफ्टी 

  • 16 इंच के अलॉय व्हील

  • ओआरवीएम पर वेलकम लाइट

  • ब्लैक एंड सिल्वर रेडिएटर ग्रिल

  • रूम लैंप्स के साथ इल्युमिनेटेड एंट्री 

  • क्रोम इनसाइड डोर हैंडल 

  • मिरर, लिड और लैंप के साथ सन वाइज़र  

  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन यूनिट 

  • 4 स्पीकर 

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स 

  • सेकंड रो आर्मरेस्ट 

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट  

  • स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक

  • इम्पैक्ट-सेंसिंग डोर अनलॉक

इनोवा क्रिस्टा का बेस से ऊपर वाला जीएक्स वेरिएंट अतिरिक्त फीचर्स के चलते एक अच्छा एंट्री-लेवल वेरिएंट साबित होता है। इस वेरिएंट में अलॉय व्हील्स के अलावा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेकंड रो आर्मरेस्ट जैसे कम्फर्ट फीचर्स भी दिए गए हैं।  जीएक्स वेरिएंट  में कई अच्छे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं, मगर इसमें आइएसोफिक्स एंकरेज फीचर का अभाव जरूर है।  

जीएक्स वेरिएंट की तुलना में मिड वेरिएंट वीएक्स में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स : 

इनोवा क्रिस्टा वीएक्स

Toyota Innova Crysta Touchscreen Infotainment Display

एक्सटीरियर  

इंटीरियर

इंफोटेनमेंट 

कम्फर्ट 

सेफ्टी 

  • ऑटोमेटिक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप

  • फ्रंट व रियर फॉग लैंप

  • ग्रिल पर क्रोम डिटेलिंग 

  • क्रोम फिनिश डोर बेल्ट

  • ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग 

  • प्रीमियम ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री 

  • सिल्वर व वुड  फिनिश के साथ इंस्ट्रूमेंट पैनल 

  • रियर पर्सनल लाइट  

  • लैदर रैप्ड गियरस्टिक  

  • सीटबैक टेबल  

  • 6 स्पीकर 

  • टीएफटी मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले 

  • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल  (आगे और पीछे)

  • पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप

  • क्रूज कंट्रोल 

  • यूएसबी फास्ट चार्जिंग

  • आइएसोफिक्स एंकरेज

  • रियर व्यू कैमरा

  • रियर विंडो डिफॉगर

इनोवा क्रिस्टा के वीएक्स वेरिएंट में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिससे इसकी ज्यादा प्राइस वाजिब नज़र आती हैं। इस वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप्स व क्रोम डिटेलिंग के अलावा ऑटो एसी, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

वीएक्स वेरिएंट के मुकाबले टॉप वेरिएंट ज़ेडएक्स में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स :

इनोवा क्रिस्टा ज़ेडएक्स

Toyota Innova Crysta Second Row Seats

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

इंफोटेनमेंट 

कम्फर्ट 

सेफ्टी 

  • 17-इंच अलॉय व्हील्स 

  • स्पेयर अलॉय व्हील 

  • केवल 7-सीटर लेआउट (मिडल रो में कैप्टेन सीटें)

  • वुड फिनिश के साथ कंसोल बॉक्स

  • प्रीमियम ब्लैक अपहोल्स्ट्री या कैमल टैन लेदर अपहोल्स्ट्री

 
  • 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट 

  • 7 एयरबैग्स 

इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट जेडएक्स में अतिरिक्त एयरबैग्स, बड़े व्हील्स, अच्छी इंटीरियर फिनिश और पावर्ड ड्राइवर सीट दी गई है।  

यह नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के सभी वेरिएंट वाइज़ फीचर्स हैं। भारत में इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। यह महिंद्रा मराज़ो और किआ केरेंस के मुकाबले एक प्रीमियम ऑप्शन होगा, जबकि किआ कार्निवल से ज्यादा सस्ती कार होगी। यदि आप 30 लाख रुपए से कम प्राइस वाली कोई फीचर लोडेड एमपीवी कार चाहते हैं तो ऐसे में नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस कार को चुन सकते हैं जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आती है।  

यह भी पढ़ें : सिट्रोएन ईसी3 फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए भी होगी उपलब्ध, जल्द होने जा रही है लॉन्च

was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience