• English
  • Login / Register

सिट्रोएन ईसी3 फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए भी होगी उपलब्ध, जल्द होने जा रही है लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 16, 2023 06:28 pm । भानुसिट्रोएन ईसी3

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

Citroen eC3

  • 29.2 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक दिया गया है इसमें जिससे 320 किलोमीटर तक की दावाकृत रेंज देगी ये कार
  • 57 पीएस की पावर और 143 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है इसकी इलेक्ट्रिक मोटर
  • फ्लीट ऑपरेटर्स को भी मिलेंगे यही स्पेसिफिकेशन मगर 80 किलोमीटर प्रति घंटे ही होगी इसकी टॉप स्पीड 
  • दो वेरिएंट्स: लाइव और फील में ही उपलब्ध होगी ये कार
  • जल्द लॉन्च होगी ईसी3

सिट्रोएन की हाल ही में डेब्यू करने वाली ईसी3 इलेक्ट्रिक हैचबैक के बारे में लगभग सारी जानकारियां सामने आ चुकी है बस अब इसकी कीमत ही सामने आनी बाकी है। इस कार की बुकिंग शुरू की जा चुकी है और अगले सप्ताह की शुरूआत तक ये कार यहां लॉन्च की जा सकती है। हाल ही में एक आरटीओ डॉक्यूमेंट को के जरिए संकेत मिले हैं कि ईसी3 फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए भी उपलब्ध रहेगी। 

डॉक्यूमेंट के अनुसार फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए इस कार की अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा सीमित रखी गई है जबकि इसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा है। बता दें कि फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए बनी टाटा एक्सप्रेस टी ईवी की भी इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे ही है। हमारा मानना है कि ईसी3 का केवल बेस वेरिएंट ही फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए उपलब्ध रहेगा। 

क्या कुछ खास है इस कार में 

Citroen eC3 Interiors

दो वेरिएंट्स में उपलब्ध नई ईसी3 में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री और एक हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इनमें से कुछ फीचर्स ईसी3 के बेस वेरिएंट में नहीं दिए गए हैं जो शायद फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए उपलब्ध कराए जा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 का 3 रो वर्जन फिर कैमरे में हुआ कैद, इसबार इंटीरियर की दिखी झलक

पावरट्रेन डीटेल्स

Citroen eC3 Electric Motor

इसमें 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 320 किलोमीटर बताई गई है। ईसी3 में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 57पीएस की पावर और 143एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 6.8 सेकंड लगते हैं।

इस कार में कई प्रकार के चार्जिंग ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें दो प्रमुख ऑप्शंस 15 एम्पियर प्लग पॉइन्ट और एक डीसी फास्ट चार्जर शामिल हैं। इस कार को अलग अलग तरह से चार्ज होने में लगने वाला समय कुछ इस प्रकार से है:

15 एम्पियर प्लग पॉइन्ट (10 से 100 प्रतिशत)

10 घंटे और 30 मिनट

डीसी फास्ट चार्जर (10 से 80 प्रतिशत)

57 मिनट

संभावित लॉन्च और कीमत 

सिट्रोएन ईसी3 को फरवरी के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है जिसकी कीमत 11 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। ईसी3 का मुकाबला टाटा टियागो ईवी और टाटा टिगॉर ईवी जैसी कारों से होगा। 

हमारा मानना है कि ईसी3 के रेगुलर मॉडल के साथ साथ इसके फ्लीट वर्जन को भी लॉन्च किया जा सकता है जिसका मुकाबला टाटा टिगॉर ईवी एक्स-प्रेस टी से होगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन ईसी3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on सिट्रोएन ईसी3

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience