हुंडई ने न्यू जनरेशन वरना का टीजर किया जारी, बुकिंग हुई शुरू

प्रकाशित: फरवरी 13, 2023 08:24 pm । भानुहुंडई वरना

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

Fourth-gen Hyundai Verna Teaser

हुंडई मोटर्स ने नई जनरेशन की वरना सेडान की 25000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने साथ ही इस कार के नए रूप से पर्दा भी उठा दिया है जहां इसके आगे,पीछे और साइड लुक की झलक मिली है। 

लुक्स में क्या कुछ हुआ बदलाव

Fourth-gen Hyundai Verna Front
टीजर को देखें तो पीछे से इसे एलांट्रा जैसी नॉचबैक स्टाइलिंग दी गई है। इसके फ्रंट में कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और सोनाटा के इंटरनेशनल मॉडल से इंस्पायर्ड नई ​स्टाइल की ग्रिल दी गई है। रियर प्रोफाइल की बात करें तो यहां पर कनेक्टेड टेललैंप्स दिए गए हैं। 

Fourth-gen Hyundai Verna Rear

इसके अलावा टीजर में नई वरना ज्यादा बड़ी भी दिखाई दे रही है। कंपनी न्यू जनरेशन वरना के साथ 7 मोनोटोन और 2 ड्युअल टोन कलर के ऑप्शंस देने जा रही है जिनमें तीन नए मोनोटोन कलर्स के तौर पर अबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टेल्यूरियन ब्लू शामिल है। 

पहले से मिलेंगे ज्यादा फीचर्स 

Current Hyundai Verna

हुंडई ने वरना के अपडेटेड मॉडल की फीचर लिस्ट से तो पर्दा नहीं उठाया है पिछली बार सामने आई तस्वीरों को देखें तो इसमें इंफोटेनमेंट और डिजिटल क्लस्टर के लिए कनेक्टेड डिस्प्ले दी जाएंगी। इसके अलावा इसमें ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। 

पहले से मिलेंगे ज्यादा सेफ्टी फीचर्स 

Current Hyundai Verna

ये अपने सेगमेंट की पहली कॉम्पैक्ट सेडान हो सकती है जिसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर दिया जाएगा। इसके अलावा नई वरना में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और 4 डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। 

अपडेटेड पावरट्रेन 

Current Hyundai Verna Engine

नई वरना में ई20 फ्यूल से चल सकने वाला इंजन दिया जाएगा। इसमें दो तरह के पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए जाएंगे जिनमें 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन से लैस 1.5 लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल और 6 स्पीड मैनुअल और आईवीटी ट्रांसमिशन से लैस 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन शामिल है। 

इसमें दिया जाने वाला 1.5 लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल एक नया इंजन है जबकि 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। नई वरना में इसबार 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। ये अपने सेगमेंट में केवल पेट्रोल इंजन वाली कारों में शामिल होगी। 

हुंडई वरना जनरेशन 4 मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। पहले की तरह इसका मुकाबला होंडा सिटी, मारुति सियाज, फोक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया से रहेगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience