हुंडई क्रेटा कार में अब नहीं मिलेगा टर्बो पेट्रोल इंजन और डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन
प्रकाशित: फरवरी 14, 2023 05:33 pm । भानु । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 430 Views
- Write a कमेंट
हुंडई ने क्रेटा एसयूवी में टर्बो पेट्रोल इंंजन का ऑप्शन देना बंद कर दिया है, जो इसके एस प्लस और एसएक्स ऑप्शनल वेरिएंट में दिया जा रहा था। अब ये कॉम्पैक्ट एसयूवी केवल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन में ही उपलब्ध रहेगी।
बता दें कि हुंडई क्रेटा कार में पहले 140 पीएस पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा था। इस इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन की चॉइस भी दी जा रही थी। ये इंजन किया सेल्टोस और कैरेंस में भी दिया जा रहा है, जिनमें भी जल्द टर्बो पेट्रोल इंंजन का ऑप्शन बंद किया जा सकता है।
अब क्रेटा एसयूवी में 115 पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का ही विकल्प मिलेगा। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि पेट्रोल इंजन के साथ आईवीटी (सीवीटी) और डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प भी मिलता है।
यह भी पढ़ें:2023 हुंडई वरना में मिलेगा केवल पेट्रोल इंजन का ऑप्शन, जल्द हो सकती है लॉन्च
हाल ही में हुंडई वरना के न्यू जनरेशन मॉडल का टीजर जारी हुआ है, जिसके साथ भारत में हुंडई ग्रुप के नए 1.5 लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन का डेब्यू होगा। ये इंजन आई30 में भी दिया गया है जो उसमें 159 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट कर रहा है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि कंपनी क्रेटा में भी ये इंजन दे सकती है। वरना की तरह इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमशिन के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई क्रेटा और अल्कजार लॉन्च, अब छह एयरबैग मिलेंगे स्टैंडर्ड
हुंडई क्रेटा की कीमत 10.84 लाख रुपये से लेकर 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला टोयोटा हायरायडर, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन,स्कोडा कुशाक, किया सेल्टोस और एमजी एस्टर से है और आखिर की चारों कारों में टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है।
यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful