• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा कार में अब नहीं मिलेगा टर्बो पेट्रोल इंजन और डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन

प्रकाशित: फरवरी 14, 2023 05:33 pm । भानुहुंडई क्रेटा 2020-2024

  • 430 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Creta

हुंडई ने क्रेटा एसयूवी में टर्बो पेट्रोल इंंजन का ऑप्शन देना बंद कर दिया है, जो इसके एस प्लस और एसएक्स ऑप्शनल वेरिएंट में दिया जा रहा था। अब ये कॉम्पैक्ट एसयूवी केवल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन में ही उपलब्ध रहेगी। 

Hyundai Creta

बता दें कि हुंडई क्रेटा कार में पहले 140 पीएस पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा था। इस इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन की चॉइस भी दी जा रही थी। ये इंजन किया सेल्टोस और कैरेंस में भी दिया जा रहा है, जिनमें भी जल्द टर्बो पेट्रोल इंंजन का ऑप्शन बंद किया जा सकता है। 

अब क्रेटा एसयूवी में 115 पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का ही विकल्प मिलेगा। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि पेट्रोल इंजन के साथ आईवीटी (सीवीटी) और डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प भी मिलता है। 

यह भी पढ़ें:2023 हुंडई वरना में मिलेगा केवल पेट्रोल इंजन का ऑप्शन, जल्द हो सकती है लॉन्च

हाल ही में हुंडई वरना के न्यू जनरेशन मॉडल का टीजर जारी हुआ है, जिसके साथ भारत में हुंडई ग्रुप के नए 1.5 लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन का डेब्यू होगा। ये इंजन आई30 में भी दिया गया है जो उसमें 159 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट कर रहा है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि कंपनी क्रेटा में भी ये इंजन दे सकती है। वरना की तरह इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीसीटी ट्रांसमशिन के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई क्रेटा और अल्कजार लॉन्च, अब छह एयरबैग मिलेंगे स्टैंडर्ड

Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा की कीमत 10.84 लाख रुपये से लेकर 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच  है। इसका मुकाबला टोयोटा हायरायडर, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन,स्कोडा कुशाक, किया सेल्टोस और एमजी एस्टर से है और आखिर की चारों कारों में टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है। 

यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई क्रेटा 2020-2024

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience