2023 हुंडई वरना में मिलेगा केवल पेट्रोल इंजन का ऑप्शन, जल्द हो सकती है लॉन्च
संशोधित: फरवरी 14, 2023 03:08 pm | स्तुति | हुंडई वरना
- 293 Views
- Write a कमेंट
नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्ट्स से ज्यादा पावरफुल हो सकता है।
- नई हुंडई वरना में मौजूदा मॉडल वाले 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस) के साथ मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए जाएंगे।
- 2023 वरना में 1.5-डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं मिलेगा। मौजूदा मॉडल में यह इंजन 21 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच का माइलेज देता है।
- इसमें नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो इसे सेगमेंट की सबसे पावरफुल सेडान कार बना सकता है।
- यह मौजूदा वरना से ज्यादा बड़ी, प्रीमियम और फीचर लोडेड कार होगी।
- रडार बेस्ड एडीएएस टेक्नोलॉजी मिलने से यह गाड़ी पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी।
हुंडई ने नई वरना के टीज़र जारी करने शुरू कर दिए हैं। कंपनी ने इस सेडान कार की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। यह सेडान कार अपने मौजूदा मॉडल से ना सिर्फ बड़ी होगी बल्कि ज्यादा सुरक्षित, फीचर लोडेड और पावरफुल भी होगी।
नई हुंडई वरना में मौजूदा मॉडल वाला 1.5-लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन (115 पीएस) दिया जाएगा जिसके साथ 6-स्पीड एमटी और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलेंगे। कंपनी ने नई वरना में से 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस) का ऑप्शन हटा दिया है। बता दें कि वरना डीजल वर्जन 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
पुरानी वरना मुकाबले में मौजूद कारों की तुलना में आखिरी सेडान कार थी जिसमें डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता था। होंडा सिटी में से भी डीजल इंजन का ऑप्शन हाल ही में हटा है, वहीं स्लाविया और वर्ट्स में डीजल इंजन का ऑप्शन शुरू से ही नहीं मिलता है। यदि आप वरना डीजल या कोई दूसरी डीजल-ऑटोमेटिक कार चाहते हैं तो नज़दीकी हुंडई डीलरशिप पर जाकर बची हुई यूनिट्स खरीद सकते हैं।
इसमें मौजूदा मॉडल वाले 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह अब इसमें नया व ज्यादा पावरफुल 1.5-लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। कंपनी का दावा है कि वरना इस नए टर्बो इंजन के साथ सेगमेंट की सबसे पावरफुल सेडान कार बन जाएगी। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। वर्तमान में स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्ट्स (150 पीएस) सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल कार है।
2023 वरना एकदम नया मॉडल होगा। साइज़ के मामले में यह मौजूदा मॉडल से ज्यादा बड़ी कार होगी। सामने आए टीज़र के अनुसार, यह स्पोर्टी मॉडल होगा जिसके पीछे का हिस्सा कूपे कार जैसा होगा। यह गाड़ी एलांट्रा अंतरराष्ट्रीय मॉडल से इंस्पायर्ड लगती है।
नई वरना पहले से ज्यादा प्रीमियम कार होगी। इसमें पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 360-डिग्री कैमरा और बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम दिया जा सकता है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर दिया जाएगा जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
भारत में नई वरना की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकबला होंडा सिटी, मारुति सियाज़, फोक्सवैगन वर्ट्स और स्कोडा स्लाविया से रहेगा।