• English
  • Login / Register

2023 हुंडई वरना की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, 21 मार्च को होगी लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 17, 2023 11:12 am । स्तुतिहुंडई वरना

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

यह कॉम्पेक्ट सेडान पहले से ज्यादा प्रीमियम होगी। इसमें सबसे ज्यादा पावरफुल इंजन भी दिया जाएगा। 

2023 Hyundai Verna

  • 2023 हुंडई वरना की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

  • यह गाड़ी चार वेरिएंट्स ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में आएगी। 

  • इसमें दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.5-लीटर टर्बो इंजन दिए जाएंगे। 

  • नई वरना साइज़ में बड़ी होगी और इसमें कई नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।  

  • इसकी प्राइस 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। 

हुंडई ने न्यू जनरेशन वरना की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। भारत में इसे 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस सेडान कार की बुकिंग फिलहाल जारी है। 

पावरट्रेन 

नई हुंडई वरना में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे जिनमें मौजूदा मॉडल वाला 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन (115 पीएस/144 एनएम) और नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (अनुमानित 159 पीएस/253) शामिल होगा। इस गाड़ी के साथ डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। 

फीचर लिस्ट 

2023 वरना में मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस गाड़ी में वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलैस फोन चार्जिंग, छह एयरबैग्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स पहले से ही मिलते हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें एडीएएस फीचर भी दिया जा सकता है जिसके तहत ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। कंपनी ने फिलहाल इस गाड़ी की फीचर लिस्ट की जानकारी साझा नहीं की है। यह गाड़ी चार वेरिएंट्स ईएक्स, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) में आएगी। 

कीमत व मुकाबला 

भारत में नई हुंडई वरना की कीमत  मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में हुंडई वरना की प्राइस  9.64 लाख रुपए से 15.72 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्ट्स से रहेगा।  

यह भी पढ़ें : 2023 हुंडई वरना के वेरिएंट वाइज इंजन व गियरबॉक्स की जानकारी आई सामने

was this article helpful ?

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience