• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: फरवरी 07, 2022 12:21 pm । सोनूकिया केरेंस

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

इस सप्ताह सरकार ने यूनियन बजट 2022 पेश किया है और बीएस6 कारों में रेट्रो फिटेड सीएनजी किट का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। इसके अलावा हमें कुछ अपकमिंग कारों के लॉन्च की भी जानकारी मिली है। तो पिछले सप्ताह भारत के ऑटो सेक्टर में कौन-कौनसी खबरों ने बटौरी ज्यादा सुर्खियां, जानेंगे यहांः-

ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट लॉन्च

Audi Q7

ऑडी क्यू7 ने फेसलिफ्ट अवतार में फिर से भारत में वापसी कर ली है। इसे नए इंटीरियर और एक्सटीरियर में पेश किया गया है जिसमें कई नए फीचर्स और टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।

स्कोडा कोडिएक इस साल के लिए आउट ऑफ स्टॉक

स्कोडा की फेसलिफ्ट कोडिएक इस साल के लिए आउट ऑफ स्टॉक हो गई है और ऐसे में कंपनी को इसकी बुकिंग भी बंद करनी पड़ी है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने इसकी प्राइस में इजाफा भी किया था।

किया केरेंस लॉन्च डेट, सेफ्टी रेटिंग और फ्यूल एफिशिएंसी

किया ने कंफर्म किया है कि केरेंस 15 फरवरी को लॉन्च होगी। इसके पहले इससे जुड़े कुछ डॉक्युमेंट्स लीक हुए थे जिनके अनुसार कंपनी इससे मिनिमम 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग की उम्मीद लगा रही है। इसके अलावा केरेंस के माइलेज और एसेलेरेशन की जानकारी भी सामने आई है।

टोयोटा हाइलक्स की बुकिंग हुई बंद

Toyota Hilux

टोयोटा ने कुछ समय के लिए हाइलक्स की बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी अपने इस लाइफस्टाइल पिकअप को मार्च में लॉन्च करेगी और इसकी डिलीवरी अप्रैल से देगी।

2022 एमजी जेडएस ईवी से उठा पर्दा

MG ZS EV 2022

एमजी ने फेसलिफ्ट जेडएस ईवी की फर्स्ट ऑफिशियल इमेज जारी की है। अपडेट जेडएस ईवी को फरवरी के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। यह नए एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ आएगी जिसमें नए फीचर्स और बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है।

फेसलिफ्ट मारुति वैगन आर जल्द होगी लॉन्च

मारुति इन दिनों वैगनआर के मिड फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है। जानकारी मिली है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है। फेसलिफ्ट वैगनआर में नए एक्सटीरियर और इंटीरियर एलिमेंट्स के साथ कुछ नए फीचर्स दिए जा सकते हैं।

यूनियन बजट हाइलाइट्स

सरकार ने यूनियन बजट 2022 में ईवी सेगमेंट पर ज्यादा फोकस किया है। सरकार ईवी सेगमेंट को बूस्ट देने के लिए बैटरी स्वेपिंग सर्विस पॉलिसी लाएगी। 

जल्द बीएस6 कारों में रेट्रो-फिटेड सीएनजी लगाना होगा लीगल

सरकार ने एक प्रस्ताव तैयार किया है जिसमें बीएस6 कारों में रेट्रो-फिटेड सीएनजी किट को लीगल करने का सुझाव दिया गया है। यह प्रस्ताव पास होने  के बाद बीएस6 कारों में थर्ड पार्टी सीएनजी किट को लगाकर लीगली चलाया जा सकेगा।

इस सप्ताह सरकार ने यूनियन बजट 2022 पेश किया है और बीएस6 कारों में रेट्रो फिटेड सीएनजी किट का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। इसके अलावा हमें कुछ अपकमिंग कारों के लॉन्च की भी जानकारी मिली है। तो पिछले सप्ताह भारत के ऑटो सेक्टर में कौन-कौनसी खबरों ने बटौरी ज्यादा सुर्खियां, जानेंगे यहांः-

ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट लॉन्च

Audi Q7

ऑडी क्यू7 ने फेसलिफ्ट अवतार में फिर से भारत में वापसी कर ली है। इसे नए इंटीरियर और एक्सटीरियर में पेश किया गया है जिसमें कई नए फीचर्स और टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है।

स्कोडा कोडिएक इस साल के लिए आउट ऑफ स्टॉक

स्कोडा की फेसलिफ्ट कोडिएक इस साल के लिए आउट ऑफ स्टॉक हो गई है और ऐसे में कंपनी को इसकी बुकिंग भी बंद करनी पड़ी है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने इसकी प्राइस में इजाफा भी किया था।

किया केरेंस लॉन्च डेट, सेफ्टी रेटिंग और फ्यूल एफिशिएंसी

किया ने कंफर्म किया है कि केरेंस 15 फरवरी को लॉन्च होगी। इसके पहले इससे जुड़े कुछ डॉक्युमेंट्स लीक हुए थे जिनके अनुसार कंपनी इससे मिनिमम 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग की उम्मीद लगा रही है। इसके अलावा केरेंस के माइलेज और एसेलेरेशन की जानकारी भी सामने आई है।

टोयोटा हाइलक्स की बुकिंग हुई बंद

Toyota Hilux

टोयोटा ने कुछ समय के लिए हाइलक्स की बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी अपने इस लाइफस्टाइल पिकअप को मार्च में लॉन्च करेगी और इसकी डिलीवरी अप्रैल से देगी।

2022 एमजी जेडएस ईवी से उठा पर्दा

MG ZS EV 2022

एमजी ने फेसलिफ्ट जेडएस ईवी की फर्स्ट ऑफिशियल इमेज जारी की है। अपडेट जेडएस ईवी को फरवरी के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। यह नए एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ आएगी जिसमें नए फीचर्स और बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है।

फेसलिफ्ट मारुति वैगन आर जल्द होगी लॉन्च

मारुति इन दिनों वैगनआर के मिड फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है। जानकारी मिली है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है। फेसलिफ्ट वैगनआर में नए एक्सटीरियर और इंटीरियर एलिमेंट्स के साथ कुछ नए फीचर्स दिए जा सकते हैं।

यूनियन बजट हाइलाइट्स

सरकार ने यूनियन बजट 2022 में ईवी सेगमेंट पर ज्यादा फोकस किया है। सरकार ईवी सेगमेंट को बूस्ट देने के लिए बैटरी स्वेपिंग सर्विस पॉलिसी लाएगी। 

जल्द बीएस6 कारों में रेट्रो-फिटेड सीएनजी लगाना होगा लीगल

सरकार ने एक प्रस्ताव तैयार किया है जिसमें बीएस6 कारों में रेट्रो-फिटेड सीएनजी किट को लीगल करने का सुझाव दिया गया है। यह प्रस्ताव पास होने  के बाद बीएस6 कारों में थर्ड पार्टी सीएनजी किट को लगाकर लीगली चलाया जा सकेगा।

was this article helpful ?

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience