मारुति वैगन आर फेसलिफ्ट फरवरी 2022 में होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 31, 2022 12:21 pm । स्तुतिमारुति वैगन आर 2013-2022

  • 700 Views
  • Write a कमेंट

मारुति की 2021 में बेस्ट सेलिंग कार रही वैगन आर को जल्द फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है। जानकारी मिली है कि इसका फेसलिफ्ट वर्जन फरवरी में लॉन्च होगा। इस गाड़ी में दिए जाने वाले अपडेट्स से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसमें हल्के फुल्के ही बदलाव किए जाएंगे।

मौजूदा वैगन आर को 2019 के शुरुआत में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक इस गाड़ी को कोई ख़ास अपडेट नहीं मिले हैं। अनुमान है कि फेसलिफ्ट अपडेट के तौर पर इसके एक्सटीरियर में कई हल्के फुल्के कॉस्मेटिक बदलाव जरूर किए जा सकते हैं। इसके बंपर पर नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं, साथ ही इसके टॉप वेरिएंट में नई जनरेशन सेलेरियो की तरह 15-इंच अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं। नई वैगन आर में नए एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन भी मिल सकते हैं।

मारुति अपनी 2022 वैगन में नई अपहोल्स्ट्री भी दे सकती है, लेकिन इसके डैशबोर्ड पर कोई भी दूसरे बदलाव शायद ही देखने को मिलेंगे। इसमें अतिरिक्त फीचर के तौर पर एएमटी वेरिएंट के साथ हिल होल्ड असिस्ट और इंजन आइडल स्टार्ट स्टॉप फीचर दिया जा सकता है। वैगन आर में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और पावर फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर जैसे फीचर्स भी मिलने जारी रहेंगे।    

फेसलिफ्ट वैगन आर के पावरट्रेन में कोई भी बदलाव शायद ही देखने को मिलेंगे। वर्तमान में इस गाड़ी में 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं। इसके बेस वेरिएंट एलएक्सआई में 1.0-लीटर इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है।

यह भी पढ़ें : मारुति 2022 में उतारेगी ये 8 नए प्रोडक्ट्स, जानिए इनके बारे में सबकुछ

इस अपकमिंग कार की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में मारुति वैगन आर की कीमत 5.18 लाख रुपए से 6.58 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा टियागो, मारुति सेलेरियो और हुंडई सैंट्रो से होना जारी रहेगा।  

यह भी देखें: मारुति वैगनआर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति वैगन आर 2013-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience