एक्सक्लूसिव: किया मोटर्स को क ेरेंस से मिनिमम 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने की है उम्मीद
प्रकाशित: फरवरी 04, 2022 10:34 am । सोनू । किया केरेंस
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
- इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे।
- इसे सेल्टोस वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
- सेल्टोस को 2020 में हुए क्रैश टेस्ट में 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी।
- केरेंस की प्राइस 12 लाख से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
किया मोटर भारत में इस महीने अपनी अपकमिंग कार केरेंस को लॉन्च करने वाली है। यह देश में कंपनी का चौथा प्रोडक्ट होगा। यह एक एमपीवी कार है जिसमें काफी सारे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे, जिसकी जानकारी कंपनी ने इसके प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठाने के दौरान कही थी। अब इससे जुड़े कुछ डॉक्युमेंट्स लीक हुए हैं जिनके अनुसार किआ मोटर ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में इससे मिनिमम 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने की उम्मीद कर रही है।
अगर किआ कारेन्स को क्रैश टेस्ट में 4-स्टार या इससे ज्यादा सेफ्टी रेटिंग मिलती है तो यह एमपीवी कार पैसेंजर की सुरक्षा के मामले में सेल्टोस और मारुति अर्टिगा से ज्यादा बेहतर होगी। सेल्टोस और अर्टिगा को क्रमशः 2019 और 2020 में हुए क्रैश टेस्ट में 3-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। केरेंस के कंपेरिजन वाली महिंद्रा मराजो को 2018 में हुए ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
मॉडल |
ग्लोबल एनकैप रेटिंग |
किया केरेंस* |
4 स्टार |
महिंद्रा मराजो |
4 स्टार |
किया सेल्टोस |
3 स्टार |
मारुति अर्टिगा |
3 स्टार |
*लीक हुए डॉक्युमेंट्स के अनुसार
किया कारेन्स के स्टैंडर्ड सेफ्टी पैक में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं। लीक हुए डॉक्युमेंट्स से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि केरेंस को काफी मजबूत स्ट्रक्चर के साथ हाई क्वालिटी वाले स्टील से तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें : किया केरेंस के माइलेज और एसेलेरेशन फिगर की जानकारी आई सामने
किया की इस एमपीवी कार में सेल्टोस वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलेंगे। सेल्टोस में 115पीएस/144एनएम 1.5 लीटर पेट्रोल, 140पीएस/242एनएम 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 115पीएस/250एनएम 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है। सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ क्रमशः 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।
भारत में किया कारेन्स की प्राइस 12 लाख से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा। इसके अलावा यह एमपीवी कार महिंद्रा मराजो, मारुति अर्टिगा और एक्सएल6 को भी टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें : किया केरेंस डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful