• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    किया केरेंस डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

    प्रकाशित: फरवरी 02, 2022 10:57 am । स्तुति

    922 Views
    • Write a कमेंट

    • किया अपनी केरेंस कार को फरवरी में लॉन्च करेगी।
    • इस एमपीवी कार की टेस्ट ड्राइव भी जल्द शुरू हो सकती है।
    • केरेंस कार का प्रोडक्शन किया के अनंतपुर प्लांट में पहले ही शुरू हो चुका है।
    • यह गाड़ी पांच वेरिएंट प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्ज़री और लग्ज़री प्लस में आएगी।
    • इसकी फीचर लिस्ट में एयर प्यूरीफायर, 10.25-इंच टचस्क्रीन और ऑटो एसी शामिल होंगे।
    • इस अपकमिंग कार में सेल्टोस वाले 1.5-लीटर पेट्रोल/डीजल  और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे।
    • भारत में किया केरेंस की प्राइस 12 लाख से 18.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

    किया केरेंस एमपीवी डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है।  भारत में इस अपकमिंग कार को फरवरी में लॉन्च किया जाएगा। यह भारत में लॉन्च होने वाला कंपनी का चौथा प्रोडक्ट है। अनुमान है कि कंपनी इस नई एमपीवी कार की टेस्ट ड्राइव आने वाले कुछ दिनों में शुरू कर सकती है। केरेंस कार का सीरीज़ प्रोडक्शन कंपनी के अनंतापुर प्लांट में पहले ही शुरू हो चुका है।

    डीलरशिप पर नज़र आई किया कारेन्स की फोटोज पर गौर करें तो इसे मॉस ब्राउन शेड दिया गया है, यह इस कार में दिया जाने वाला नया पेंट ऑप्शन है। अनुमान है कि यह मॉडल इस गाड़ी का टॉप वेरिएंट लग्ज़री और लग्ज़री प्लस हो सकता है, क्योंकि इसमें एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, फॉग लैंप्स और 16-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    इस अपकमिंग कार के बेस वेरिएंट प्रीमियम में ब्लैक और इंडिगो सीटें मिलेंगी, वहीं इसके मिड वेरिएंट प्रेस्टीज और प्रेस्टीज प्लस में ब्लैक और बेज सीटें दी जाएंगी। किया अपनी केरेंस कार के टॉप वेरिएंट लग्ज़री और लग्ज़री प्लस में ट्राइटन नेवी और बेज इंटीरियर (जैसा की तस्वीरों में देखा जा सकता है) भी देगी। यह गाड़ी 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में आएगी। इसके 6-सीटर वेरिएंट में सेकंड रो में कैप्टेन सीटें मिलेंगी।

    दूसरी तस्वीरों में केरेंस कार में दिए जाने वाले फीचर्स को भी देखा जा सकता है। इस एमपीवी कार में डिजिटाइज़्ड ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर और रूफ एसी वेंट्स के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसकी फीचर लिस्ट में सेकंड रो सीटों पर वन टच इलेक्ट्रिक टम्ब्ल डाउन, सिंगल पेन सनरूफ, एयर प्यूरीफायर (ड्राइवर सीट के पीछे की तरफ माउंट) और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी शामिल होंगी।

    पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए जाएंगे।

    किया अपनी केरेंस कार में सेल्टोस वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस देगी।

    इंजन  

    1.5-लीटर पट्रोल 

    1.4-लीटर टर्बो पट्रोल 

    1.5-लीटर डीजल 

    पावर 

    115 पीएस 

    140  पीएस 

    115  पीएस 

    टॉर्क 

    144 एनएम 

    242 एनएम 

    250 एनएम 

    ट्रांसमिशन

    6-स्पीड एमटी

    6- स्पीड एमटी , 7-स्पीड डीसीटी

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

    यह अपकमिंग एमपीवी कार पांच वेरिएंट प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्ज़री और लग्ज़री प्लस में आएगी। इस गाड़ी की बुकिंग 25,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ ऑनलाइन और किया डीलरशिप पर फिलहाल जारी है। भारत में केरेंस की प्राइस 12 लाख रुपए से 18.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस किआ कार का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्कज़ार और टाटा सफारी से होगा।

    यह भी पढ़ें : किया केरेंस का करें इंतज़ार या चुनें सेगमेंट की कोई दूसरी कार? जानिए यहां

    was this article helpful ?

    किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on किया केरेंस

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है