फेसलिफ्ट स्कोडा कोडिएक की प्राइस में हुआ इजाफा, एक लाख रुपये तक हुई महंगी
प्रकाशित: फरवरी 03, 2022 02:23 pm । सोनू । स्कोडा कोडिएक
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
नई प्राइस इस साल अप्रैल से लागू होगी।
- स्कोडा ने फेसलिफ्ट कोडिएक को 10 जनवरी को लॉन्च किया था।
- नई प्राइस इसके सेकंड बैच के लिए मान्य होगी।
- इसका फर्स्ट बैच महज 24 घंटे में बिक गया था।
- इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स मिलता है।
- वर्तमान में इसकी प्राइस 34.99 लाख से 37.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।
स्कोडा ने फेसलिफ्ट कोडिएक की प्राइस में इजाफा किया है। कंपनी ने इसके दाम एक लाख रुपये तक बढ़ाए हैं। इसकी नई प्राइस अप्रैल 2022 से लागू होगी।
यहां देखिए इसकी नई प्राइस लिस्टः
वेरिएंट |
वर्तमान प्राइस (मार्च तक वैलिड) |
नई प्राइस (अप्रैल से लागू) |
अंतर |
स्टाइल |
34.99 लाख रुपये |
35.99 लाख रुपये |
+1 लाख रुपये |
स्पोर्टलाइन |
35.99 लाख रुपये |
36.99 लाख रुपये |
+1 लाख रुपये |
लॉरेन एंड क्लेमेंट |
37.49 लाख रुपये |
38.49 लाख रुपये |
+1 लाख रुपये |
7 सीटर कोडिएक की प्राइस में एक लाख रुपये तक का इजाफा हुआ है और यह प्राइस इसके सेकंड बैच की बुकिंग पर मान्य होगी। कंपनी ने इसका फर्स्ट बैच महज 24 घंटे में ही बेच दिया था और फिलहाल इस एसयूवी कार पर पांच महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
कोडिएक में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 1़90 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
यह भी पढ़ें : जनवरी 2022 में इन टॉप 10 ब्रांड्स ने बेची सबसे ज्यादा कारें
स्कोडा की इस फुल साइज एसयूवी कार का कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा अल्टुरस जी4 और एमजी ग्लोस्टर से है। जल्द ही इसकी टक्कर में जीप की अपकमिंग थ्री-रो एसयूवी कार भी आने वाली है।
यह भी देखें: स्कोडा कोडिएक ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful