• English
  • Login / Register

किआ केरेंस 15 फरवरी को होगी लॉन्च, 12 से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है प्राइसिंग

प्रकाशित: फरवरी 05, 2022 01:25 pm । भानुकिया केरेंस

  • 3.8K Views
  • Write a कमेंट

Kia Carens

  • 5 वेरिएंट्स: प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्ज़री और लग्ज़री प्लस में की जाएगी पेश
  • बुूकिंग और सीरीज प्रोडक्शन हुआ शुरू
  • सेल्टोस की तरह पेट्रोल और डीजल के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के मिलेंगे ऑप्शंस
  • 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग,एयर प्यूरीफायर,और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे मिलेंगे फीचर्स 
  • मारुति अर्टिगा,हुंडई अल्कजार और टाटा सफारी से होगा मुकाबला

किआ इंडिया देश में अपनी केरेंस एमपीवी को 15 फरवरी के दिन लॉन्च करेगी। किआ की डीलरशिप्स और वेबसाइट पर इस कार की बुकिंग शुरू कर दी गई है। किआ के अनंतपुर स्थित प्लांट में इस एमपीवी का सीरीज प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और इसका स्टॉक भी डीलरशिप्स पर पहुंचना शुरू हो चुका है। 

नई किआ केरेंस को 5 वेरिएंट्स: प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्ज़री और लग्ज़री प्लस में पेश किया जाएगा। ये कार 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश की जाएगी जहां 6 सीटर वर्जन में सेकंड रो पर कैप्टन सीट्स दी जाएंगी। हालांकि 6 सीटर वर्जन केवल टॉप वेरिएंट लग्जरी प्लस में ही उपलब्ध होगा। 

किया की इस एमपीवी कार में सेल्टोस वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलेंगे। सेल्टोस में 115पीएस/144एनएम 1.5 लीटर पेट्रोल, 140पीएस/242एनएम 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 115पीएस/250एनएम 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है। सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ क्रमशः 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।

इसमें दिए जाने वाले वेरिएंट वाइज पावरट्रेन कॉम्बिनेशन इस प्रकार हैं:

वेरिएंट

1.5-लीटर पेट्रोल

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

प्रीमियम

हां

हां (6एमटी)

हां (6एमटी)

प्रेस्टीज

हां

हां (6एमटी)

हां (6एमटी)

प्रेस्टीज प्लस

हां (6एमटी, 7डीसीटी)

हां (6एमटी)

लग्जरी

हां (6एमटी)

हां (6एमटी)

लग्जरी प्लस

हां (6एमटी, 7डीसीटी)

हां (6एमटी, 6एटी)

Kia Carens cabin

नई किआ केरेंस में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इस कार में एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सेकेंड रो के लिए वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल, वायरलेस फोन चार्जर और डिजीटल ड्राइवर डिस्प्ले। स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस किआ कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,  टायर प्रेशर मॉनिटर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। एक लीक डॉक्यूमेंट के अनुसार किया मोटर्स को केरेंस से मिनिमम 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलने की उम्मीद है। 

यह भी पढ़ें : किया केरेंस के माइलेज और एसेलेरेशन फिगर की जानकारी आई सामने

Kia Carens rear

किआ केरेंस की प्राइस 12 लाख रुपये से लेकर 18 लाख रुपये के बीच रखी जाएगी।  इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा। इसके अलावा यह एमपीवी कार महिंद्रा मराजो, मारुति अर्टिगा और एक्सएल6 को भी टक्कर देगी।

यह भी पढ़ें:किआ केरेंस फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया केरेंस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience