फेसलिफ्ट ऑडी क्यू7 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 80 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: फरवरी 03, 2022 01:13 pm । सोनू । ऑडी क्यू7 2022-2024
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
- फेसलिफ्ट ऑडी क्यू7 दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध है।
- इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, पार्किंग और स्टीयरिंग असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा और अपडेट वर्चुअल कॉकपिट दिया गया है।
- इसमें 340पीएस 3.0 लीटर वी6 टर्बो पेट्रोल इंजन, 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है।
- क्यू7 में ऑडी का क्वाट्रो (ऑल-व्हील-ड्राइव), अडेप्टिव एयर सस्पेंशन और सात ड्राइव मोड दिए गए हैं।
ऑडी ने फेसलिफ्ट क्यू7 एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। इच्छुक ग्राहक इसे पांच लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बुक करा सकते हैं।
ऑडी की यह फ्लैगशिप एसयूवी कार दो वेरिएंट्सः प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध है, जिनकी प्राइस लिस्ट कुछ इस प्रकार हैः
वेरिएंट |
प्राइस |
प्रीमियम प्लस |
80 लाख रुपये |
टेक्नोलॉजी |
88.33 लाख रुपये |
सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।
सबसे पहले बात करते हैं इसके डिजाइन की.. फेसलिफ्ट क्यू7 में नई वर्टिकल स्लेट के साथ नई स्पोर्ट ग्रिल, पतले और शार्प मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइटें, ट्राय-एरो एलईडी डीआरएल और फॉक्स स्किड प्लेट के साथ नया फ्रंट बंपर दिया गया है। इसका साइड प्रोफाइल पहले जैसा ही है, यहां बदलाव के तौर पर केवल नए 19 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।
पीछे की तरफ इसमें फॉक्स स्किड प्लेट के साथ नया बंपर और क्रोम अंडरस्ट्रिप के साथ नई एलईडी टेललाइटें दी गई है। इसमें क्लासिक डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स को पहले की तरह बरकरार रखा गया है।
इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें पियानो ब्लैक फॉक्स वुड फिनिश वाला नया डैशबोर्ड दिया गया है। क्यू7 की फीचर लिस्ट में नया 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (लेटेस्ट एमएमआई सॉफ्टेवयर के साथ), क्लाइमेट कंट्रोल के लिए 8.6 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, नया 19 स्पीकर बैंग एंड ओल्फसन ऑडियो सिस्टम, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल थर्ड रो सीट, अपडेट डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (वर्चुअल कॉकपिट) और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलते हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें आठ एयरबैग, स्टीयरिंग असिस्ट (नया) के साथ लैन डिर्पाचर वार्निंग और 360 डिग्री कैमरा (न्यू) के साथ पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
फेसलिफ्ट ऑडी क्यू7 में नया 3.6 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ दिया गया है। इसका पावर आउटपुट 340पीएस/500एनएम है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 5.9 सेकंड का समय लगता है।
ड्राइविंग कंफर्ट को बेहतर करने के लिए क्यू7 में ऑडी का क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम, अडेप्टिव एयर सस्पेंशन और सात ड्राइव मोडः ऑटो, कंफर्ट, डायनामिक, इफिशिएंसी, ऑफ-रोड, ऑल-रोड और इंडिविजुअल दिए गए हैं।
इस लग्जरी एसयूवी कार के साथ कंपनी दो साल की वारंटी और पांच साल का रोडसाइड असिस्टेंस सपोर्ट स्टैंडर्ड दे रही है, जिन्हें क्रमशः सात साल और 10 साल के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है।
ऑडी क्यू7 का कंपेरिजन मर्सिडीज-बेंज जीएलई, वोल्वो एक्ससी90 और बीएमडब्ल्यू एक्स5 से होगा।
यह भी पढ़ें : 2022 ऑडी क्यू7 फर्स्ट ड्राइव रिव्यू