• English
  • Login / Register

जल्द बीएस6 कारों में रेट्रो फिटेड सीएनजी किट लगाना होगा लीगल

प्रकाशित: फरवरी 01, 2022 04:23 pm । स्तुति

  • 767 Views
  • Write a कमेंट

  • सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बीएस6 कारों को रेट्रो-फिट सीएनजी किट करने की अनुमति देने का प्रस्ताव जारी किया है।
  • अब तक केवल बीएस4 कारों को ही रेट्रो-फिटेड सीएनजी किट के साथ चलाना लीगल था।
  • नियम में बदलाव आने से अब कार ओनर अपने मॉडल के लिए थर्ड पार्टी सीएनजी किट प्राप्त कर सकेंगे।
  • यह एक पॉपुलर व्हीकल मॉडिफिकेशन है क्योंकि यह रनिंग कॉस्ट को कम करता है, साथ ही पेट्रोल या डीजल की तुलना में कम एमिशन भी पैदा करता है।

भारत में  बीएस6 एमिशन नॉर्म्स अप्रैल 2020 में लागू हुए थे। अब तक कई कार कंपनियों ने यहां पर कई फ़ैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट वाले मॉडल्स लॉन्च किए हैं। अब जल्द सरकार भी कार ओनर्स को अपने बीएस6 मॉडल्स में बाहर से सीएनजी किट फिट करने की अनुमति देगी।

चूंकि रेट्रो-फिटेड सीएनजी किट को व्हीकल मॉडिफिकेशन के रूप में काउंट किया जाता है, ऐसे में अपडेटेड कार को रोड पर चलाने के लिए सरकार की मंजूरी की आवश्यकता होगी। अब तक इस तरह के मॉडिफिकेशन की मंजूरी केवल बीएस4 मॉडल को ही मिली हुई थी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने 3.5 टन से कम वजन वाले बीएस6 मॉडल के लिए सीएनजी और एलपीजी किट के रेट्रो फिटमेंट के साथ-साथ डीजल इंजन को सीएनजी/ एलपीजी इंजन से बदलने की अनुमति देने का प्रस्ताव दिया है। यह नियमों में बदलाव थर्ड पार्टी कंपनियों को किसी भी बीएस6 पेट्रोल कार में सीएनजी किट फिट करवाने की अनुमति देगा। प्रस्ताव में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि इन वाहनों के लिए मंजूरी तीन साल की अवधि के लिए वैध होगी और हर रिन्युअल उसी पीरियड के लिए मान्य होगा।

 

रेट्रो फिटेड सीएनजी किट फ़ैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट की तरह इतनी ज्यादा साफ सुथरी नहीं होती है, लेकिन अब यह कार ओनर द्वारा अपनाया जाने वाला एक पॉपुलर मॉडिफिकेशन जरूर बन गया है। यह ना सिर्फ रनिंग कॉस्ट को कम करता है बल्कि यह लो एमिशन लेवल के साथ ज्यादा क्लीन भी होता है। जिन कार ओनर की कार में फ़ैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट नहीं होती है, वह अलग से रेट्रो फिटेड सीएनजी किट लगवा सकते हैं। रेट्रो फिटेड सीएनजी किट खासकर तब लगवाई जा सकती है जब कार सेकंड हैंड हो।

अनुमान है कि मारुति अपने बलेनो और विटारा ब्रेज़ा समेत कई सारे मॉडल्स के सीएनजी वेरिएंट को 2022 तक लॉन्च कर सकती है। टाटा ने भी हाल ही में सीएनजी कारों के सेगमेंट में एंट्री की है। कंपनी ने टियागो और टिगॉर का सीएनजी वर्जन भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें : मारुति सेलेरियो से लेकर टाटा टिगॉर ये हैं भारत में उपलब्ध 10 सबसे फ्यूल एफिशिएंट सीएनजी कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

5 कमेंट्स
1
s
sunil kumar
May 20, 2022, 2:32:32 AM

bs6 engine m cng approve kab tak hoga.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    M
    milan maisuria
    Apr 23, 2022, 9:41:00 PM

    When rto passed Bs6 cars after market cng

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      M
      milan
      Apr 11, 2022, 10:24:47 PM

      When approve Bs6 after market appeove

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंग कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience