2022 एमजी जेडएस ईवी की ऑफिशियल इमेज हुई जारी, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 07, 2022 02:52 pm । स्तुतिएमजी जेडएस ईवी

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

MG ZS EV 2022

  • भारत में इस गाड़ी को फरवरी तक लॉन्च किया जाएगा।

  • इसका एक्सटीरियर यूके जेडएस ईवी मॉडल से मिलता जुलता है।

  • 2022 जेडएस ईवी में नया बंपर, लाइटिंग और 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

  • इसमें एडीएएस के साथ पायलट असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 360 डिग्री कैमरा और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं|

  • इस कार में बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसकी ड्राइविंग रेंज ज्यादा हो सकती है।

एमजी मोटर ने फेसलिफ्ट जेडएस ईवी की ऑफिशियल फोटोज जारी की है। अपडेट जेडएस ईवी की बिक्री इस महीने के अंत तक शुरू होगी। इस ईवी का एक्सटीरियर जेडएस ईवी के ब्रिटेन में उपलब्ध मॉडल से मिलता जुलता है। वहीं, इसका इंटीरियर एस्टर से लिया गया है।

MG ZS EV 2022

अपडेटेड जेडएस ईवी में नया बंपर, नई फ्रंट ग्रिल, नई एलईडी हेडलाइट और डीआरएल्स, नई टेललाइट और नए 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इसमें चार्जिंग पोर्ट अब एमजी लोगो के पीछे की तरफ नहीं देकर बल्कि पास में दिया जायेगा।

इसका इंटीरियर एमजी एस्टर से मिलता जुलता होगा। 2022 एमजी जेडएस ईवी में बड़ा 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और नए क्लाइमेट कंट्रोल स्विच दिए जा सकते हैं।  इसके अलावा इसमें वायरलैस चार्जिंग और पर्सनल एआई असिस्टेंट भी दिए जा सकते हैं।

पुराने स्पाई वीडियो के अनुसार 2022 एमजी जेडएस ईवी में एडीएएस (एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) दिया जाएगा।  इसमें एस्टर वाले सेफ्टी फीचर्स जैसे ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 360 डिग्री कैमरा, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग दिए जा सकते हैं।

एमजी जेडएस ईवी में पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक हेडलाइट और वाइपर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, छह एयरबैग, हिल स्टार्ट/डिसेंट कंट्रोल, ऑल-व्हील-डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

MG ZS EV 2022

अनुमान है कि इसमें बड़ा बैटरी पैक (51 किलोवाट आवर) दिया जा सकता है जिसके चलते इसकी ड्राइविंग रेंज बढ़ सकती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर मौजूदा मॉडल की तरह ही 143 पीएस की पावर और 353 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी।

यह भी पढ़ें : टाटा नेक्सन ईवी की टक्कर में एमजी लाएगी एक इलेक्ट्रिक कार, 2023 में होगी लॉन्च

फेसलिफ्ट एमजी जेडएस ईवी की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में एमजी जेडएस ईवी की कीमत 21.49 लाख से 25.18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से रहेगा।

यह भी देखें: एमजी जेडएस ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी जेडएस ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience