पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (5 से 10 दिसंबर): टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस टैक्सी ऑपरेटर्स के लिए होगी उपलब्ध, हुंडई क्रेटा को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी और बहुत कुछ
संशोधित: दिसंबर 12, 2022 11:19 am | सोनू
- 392 Views
- Write a कमेंट
कुछ कंपनियों ने जनवरी 2023 से कारों की प्राइस में इजाफा करने की घोषणा भी की है।
भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह कई घोषणाएं हुईं। कुछ कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया तो कुछ कंपनियों ने किसी खराबी के चलते अपनी कारों को वापस बुलाने की घोषणा की। कुछ कारों पर पिछले सप्ताह क्रैश टेस्ट भी हुआ। इसी दौरान कई नई कारों को यहां टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया। पिछले सप्ताह लैम्बॉर्गिनी ने हुराकैन के ऑफ रोडिंग वर्जन को भी भारत में उतार दिया। यहां हम जानेंगे ऐसी तमाम खबरों के बारे में जो पिछले सप्ताह सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीः
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस टैक्सी ऑपरेटर्स के लिए भी उपलब्ध रहेगी
टोयोटा ने कंफर्म किया है कि नई इनोवा हाईक्रॉस को कमर्शियल सेगमेंट में भी बेचा जाएगा और टैक्सी वालों के लिए इसका केवल बेस वेरिएंट उपलब्ध रहेगा। इनोवा हाईक्रॉस जनवरी तक डीलरिशप पर पहुंच जाएगी और इसके बाद जल्द ही इसकी टेस्ट ड्राइव भी शुरू होगी।
कई कारों का वापस बुलाया
मारुति ने सियाज, ब्रेजा, एक्सएल6, अर्टिगा और ग्रैंड विटारा की 9000 से ज्यादा यूनिट वापस बुलाई है। इसी तरह टोयोटा ने हाइराइडर की 1,000 से ज्यदा यूनिट रिकॉल की है। इनके फ्रंट सीट बेल्ट के हाइट एडजस्टर असेंबली में खराबी हो सकती है।
जनवरी 2023 से कई कंपनियों की कारें होंगी महंगी
मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, किया, रेनो और मारुति ने जनवरी 2023 से अपनी कारों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की है।
स्कोडा ऑक्टाविया और इंडोनेशियन हुंडई क्रेटा का हुआ क्रैश टेस्ट
पिछले सप्ताह दो कारों के क्रैश टेस्ट हुए। इनमें एक थी इंडोनशिया में उपलब्ध हुंडई क्रेटा, जिस पर एशियन एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया। इसे व्यस्क और चाइल्ड दोनों तरह के पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। वहीं स्कोडा ऑक्टाविया कोम्बी का यूरो एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया। इसे सुरक्षित कार का दर्जा मिला है।
फोक्सवैगन टाइगन का एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च
फोक्सवैगन ने टाइगन का एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस एसयूवी कार के एक साल पूरे होने के मौके पर ये स्पेशल एडिशन पेश किया है। इसमें कई कॉस्मेटिक अपग्रेड दिए गए हैं जिनमें नए अलॉय व्हील और एल्यूमिनियम पडल शामिल है। इसकी प्राइस स्टैडर्ड टिग्वान के बराबर ही है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जे4 का प्रोडक्शन शुरू
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के लोअर वेरिएंट जेड4 को डीलरशिप पर देखा गया है। डीलरशिप पर इस वेरिएंट को देखकर ये संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।
एमजी हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर
एमजी हेक्टर प्लस के फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग मॉडल को कंपनी ने अच्छे से कवर से ढक रखा था। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें 2023 एमजी हेक्टर वाले ही अपग्रेड दिए जा सकते हैं।
नई हुंडई वरना फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर
भारत में नई हुंडई वरना को अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। हाल ही में नई वरना फिर से टेस्टिंग के दौरान नजर आई है जिससे संकेत मिले हैं कि ये इसका एन लाइन मॉडल हो सकता है। इस बार दिखे मॉडल में रेड ब्रेक क्लिपर्स दिए गए थे जो हुंडई की एन लाइन कारों का एक्सक्लूसिव फीचर है।
लैम्बॉर्गिनी हुराकैन स्टेराटो भारत में लॉन्च
लैम्बॉर्गिनी ने हुराकैन ईवीओ के ऑफ रोडिंग वर्जन स्टेराटो को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है जबकि इसकी डिलीवरी 2023 के आखिर तक मिलेगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful