पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (5 से 10 दिसंबर): टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस टैक्सी ऑपरेटर्स के लिए होगी उपलब्ध, हुंडई क्रेटा को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी और बहुत कुछ

संशोधित: दिसंबर 12, 2022 11:19 am | सोनू

  • 392 Views
  • Write a कमेंट

कुछ कंपनियों ने जनवरी 2023 से कारों की प्राइस में इजाफा करने की घोषणा भी की है।

Weekly Wrap Up Collage

भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह कई घोषणाएं हुईं। कुछ कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया तो कुछ कंपनियों ने किसी खराबी के चलते अपनी कारों को वापस बुलाने की घोषणा की। कुछ कारों पर पिछले सप्ताह क्रैश टेस्ट भी हुआ। इसी दौरान कई नई कारों को यहां टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया। पिछले सप्ताह लैम्बॉर्गिनी ने हुराकैन के ऑफ रोडिंग वर्जन को भी भारत में उतार दिया। यहां हम जानेंगे ऐसी तमाम खबरों के बारे में जो पिछले सप्ताह सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीः

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस टैक्सी ऑपरेटर्स के लिए भी उपलब्ध रहेगी

Toyota Innova Hycross

टोयोटा ने कंफर्म किया है कि नई इनोवा हाईक्रॉस को कमर्शियल सेगमेंट में भी बेचा जाएगा और टैक्सी वालों के लिए इसका केवल बेस वेरिएंट उपलब्ध रहेगा। इनोवा हाईक्रॉस जनवरी तक डीलरिशप पर पहुंच जाएगी और इसके बाद जल्द ही इसकी टेस्ट ड्राइव भी शुरू होगी।

कई कारों का वापस बुलाया

Maruti Grand Vitara and Toyota hyryder

मारुति ने सियाज, ब्रेजा, एक्सएल6, अर्टिगा और ग्रैंड विटारा की 9000 से ज्यादा यूनिट वापस बुलाई है। इसी तरह टोयोटा ने हाइराइडर की 1,000 से ज्यदा यूनिट रिकॉल की है। इनके फ्रंट सीट बेल्ट के हाइट एडजस्टर असेंबली में खराबी हो सकती है।

जनवरी 2023 से कई कंपनियों की कारें होंगी महंगी

Kia, Renault And Maruti

मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, किया, रेनो और मारुति ने जनवरी 2023 से अपनी कारों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की है।

स्कोडा ऑक्टाविया और इंडोनेशियन हुंडई क्रेटा का हुआ क्रैश टेस्ट

Skoda Octavia Euro NCAP
Indonesia-spec Hyundai Creta Crash Test

पिछले सप्ताह दो कारों के क्रैश टेस्ट हुए। इनमें एक थी इंडोनशिया में उपलब्ध हुंडई क्रेटा, जिस पर एशियन एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया। इसे व्यस्क और चाइल्ड दोनों तरह के पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। वहीं स्कोडा ऑक्टाविया कोम्बी का यूरो एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया। इसे सुरक्षित कार का दर्जा मिला है।

फोक्सवैगन टाइगन का एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च

Volkswagen Tiguan Exclusive Edition

फोक्सवैगन ने टाइगन का एक्सक्लूसिव एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस एसयूवी कार के एक साल पूरे होने के मौके पर ये स्पेशल एडिशन पेश किया है। इसमें कई कॉस्मेटिक अपग्रेड दिए गए हैं जिनमें नए अलॉय व्हील और एल्यूमिनियम पडल शामिल है। इसकी प्राइस स्टैडर्ड टिग्वान के बराबर ही है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जे4 का प्रोडक्शन शुरू

Mahindra scorpio N Z4

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के लोअर वेरिएंट जेड4 को डीलरशिप पर देखा गया है। डीलरशिप पर इस वेरिएंट को देखकर ये संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

एमजी हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर

MG Hector Plus Facelift

एमजी हेक्टर प्लस के फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग मॉडल को कंपनी ने अच्छे से कवर से ढक रखा था। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें 2023 एमजी हेक्टर वाले ही अपग्रेड दिए जा सकते हैं।

नई हुंडई वरना फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर

2023 Hyundai Verna

भारत में नई हुंडई वरना को अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। हाल ही में नई वरना फिर से टेस्टिंग के दौरान नजर आई है जिससे संकेत मिले हैं कि ये इसका एन लाइन मॉडल हो सकता है। इस बार दिखे मॉडल में रेड ब्रेक क्लिपर्स दिए गए थे जो हुंडई की एन लाइन कारों का एक्सक्लूसिव फीचर है।

लैम्बॉर्गिनी हुराकैन स्टेराटो भारत में लॉन्च

Lamborghini Huracan Sterrato

लैम्बॉर्गिनी ने हुराकैन ईवीओ के ऑफ रोडिंग वर्जन स्टेराटो को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है जबकि इसकी डिलीवरी 2023 के आखिर तक मिलेगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience