टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी डीलरशिप पर जनवरी 2023 तक पहुंचेगी, टेस्ट ड्राइव जल्द होगी शुरू
प्रकाशित: दिसंबर 09, 2022 10:53 am । स्तुति । टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
- 384 Views
- Write a कमेंट
इस एमपीवी कार को जनवरी 2023 में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।
- इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी की टेस्ट ड्राइव और शोरूम डिस्प्ले जनवरी में शुरू होगा।
- हाईक्रॉस कार पांच वेरिएंट्स और 7-सीटर व 8-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आएगी।
- इसमें 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन की चॉइस दी गई है।
- भारत में इनोवा हाईक्रॉस कार की कीमत 20 लाख रुपए से 30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
जनवरी का महीने टोयोटा के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है, क्योंकि डीलर्स का मानना है कि इनोवा हाईक्रॉस कार जनवरी महीने के शुरुआती दिनों में डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो जाएगी। कंपनी इस गाड़ी की टेस्ट ड्राइव जल्द शुरू करेगी और कीमतों की घोषणा जनवरी तक कर सकती है। हाईक्रॉस कार की डिलीवरी भी जनवरी के अंत तक शुरू होने की संभावनाएं है।
टोयोटा हाईक्रॉस कार पांच वेरिएंट्स जी, एसएलएफ, जीएक्स, वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) में आएगी। इस गाड़ी में वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) वेरिएंट्स के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन मिलेगी। टोयोटा की इस एमपीवी कार में 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन दी गई है।
फुल टैंक में यह गाड़ी 2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ 1,000 से ज्यादा किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में होगी। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा। हाईक्रॉस कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को 9.5 सेकंड में पकड़ लेगी। इसके लोअर वेरिएंट्स में नॉन-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा।
नई टोयोटा इनोवा मौजूदा क्रिस्टा के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम कार साबित होगी। इस एमपीवी कार में पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-ज़ोन एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एक्सटेंडेड लेग रेस्ट और वायरलेस चार्जिंग के साथ सेकंड रो पावर्ड ओटोमन सीटें जैसे फीचर दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन-कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
0 out ऑफ 0 found this helpful