• English
    • Login / Register

    नई हुंडई वरना फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, क्या कंपनी तैयार कर रही है इसका एन लाइन मॉडल?

    प्रकाशित: दिसंबर 05, 2022 07:30 pm । सोनूहुंडई वरना

    • 722 Views
    • Write a कमेंट

    रेड ब्रेक क्लिपर्स, ऑल डिस्क ब्रेक और नए व्हील इसे आकर्षक बनाते हैं।

    2023 Hyundai Verna

    • नई वरना को अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
    • भारत में आई20 और वेन्यू के बाद ये तीसरी कार हो सकती है जिसका एन लाइन मॉडल उतारा जाएगा।
    • एक्सटीरियर डिजाइन में एन लाइन बैजिंग, रेड असेंट और कुछ अन्य अपडेट दिए जा सकते हैं।
    • इसके डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर रेड असेंट और अपहोल्स्ट्री पर रेड स्टिचिंग दी जा सकती है।
    • नई वरना में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन मिलना जारी रह सकते हैं।

    नई हुंडई वरना को एक फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इस कार से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारियां सामने आई है, जिनसे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये इसका एन लाइन मॉडल हो सकता है।

    इसलिए हम मान रहे हैं इसे वरना एन लाइन

    2023 Hyundai Verna alloy wheel
    2023 Hyundai Verna LED taillights

    इस बार टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल में पहले के कंपेरिजन में एकदम नए अलॉय व्हील दिए गए है। इनका डिजाइन भारत में कंपनी की दूसरे एन लाइन मॉडल में दिए गए व्हील जैसा ही है। नए व्हील में रेड ब्रेक क्लिपर्स और ऑल डिस्क ब्रेक्स भी दिए गए हैं जो हुंडई के एन लाइन मॉडल में मिलते हैं।

    भारत में हुंडई के मौजूदा एन लाइन मॉडल्स

    Hyundai i20 N Line
    Hyundai Venue N Line

    भारत में फिलहाल हुंडई की दो एन लाइन कार बिक्री के लिए उपलब्ध है जिनमें एक आई20 एन लाइन और दूसरी वेन्यू एन लाइन है। वरना एन लाइन इस लाइनअप की तीसरी कार होगी। इसके बाद कंपनी फेसलिफ्ट क्रेटा एसयूवी का भी एन लाइन मॉडल उतार सकती है।

    एन लाइन स्पेसिफिक अपडेट

    वरना एन लाइन वेरिएंट में कंपनी कुछ स्पेसिफिक डिजाइन अपडेट कर सकती है, जिनमें ग्रिल पर डार्क क्रोम फिनिश, रेड असेंट, ब्लैक ओआरवीएम और कुछ एन लाइन बैजिंग शामिल है। नई वरना एन लाइन में ड्यूल-टोन ऑप्शन के साथ ब्लैक रूफ भी मिल सकती है।

    Hyundai i20 N Line cabin

    वरना के इस स्पोर्टी वर्जन के केबिन में भी कुछ अपग्रेड हो सकते हैं जिनमें अपहोल्स्ट्री पर रेड स्टिचिंग, डैशबोर्ड पर रेड असेंट और सेंटर कंसोल व एसी वेंट्स के चारों ओर रेड हाईलाइट शामिल है।

    बेहतर हैंडलिंग के लिए कंपनी इसके सस्पेंशन सेटअप में कुछ सुधार कर सकती है और इसमें स्पोर्टी एग्जॉस्ट दिया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: हुंडई आई20 फेसलिफ्ट कोरिया में टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, क्या भारत आएगी यह कार?

    इंजन

    2023 मॉडल में मौजूदा हुंडई वरना वाले 1.5-लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल (120पीएस/172एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (115पीएस/250एनएम) मिलना जारी रह सकते हैं। दोनों 1.5-लीटर इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है।

    Hyundai i20 N Line iMT gearbox

    हमारा मानना है कि वरना एन लाइन में केवल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है और इसमें सीवीटी और 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स इसके रेगुलर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स में भी दिया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: नवंबर 2022 में इन टॉप 10 कंपनियों ने बेची सबसे ज्यादा कार

    कंपेरिजन और प्राइस

    वरना एन लाइन का कंपेरिजन फॉक्सवैगन वर्टस जीटी और स्कोडा स्लाविया 1.5-लीटर वेरिएंट्स से होगा। नई जनरेशन की हुंडई वरना के रेगुलर वेरिएंट्स से इसकी प्राइस करीब 60,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।

    यह भी देखेंः हुंडई वरना ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience