Login or Register for best CarDekho experience
Login

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: अगस्त 29, 2022 09:58 am । सोनू

भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए पिछला सप्ताह काफी खास रहा। पिछले सप्ताह हुंडई ने वेन्यू एन लाइन से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा की, वहीं लेंबॉर्गिनी ने हुराकैन टेक्निका को भारत में लॉन्च कर दिया। इसके अलावा मर्सिडीज ने ईक्यूएस एएमजी 53 इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस सेडान को लॉन्च किया। भारत के कार बाजार में बीते सप्ताह और क्या रहा खास, पढ़िए ये टॉप कार न्यूजः

लॉन्च और शोकेस

  • हुंडई वेन्यू एन लाइन से उठा पर्दा: हुंडई ने वेन्यू एन लाइन का टीजर जारी कर इससे पर्दा उठा दिया है। भारत में इस अपकमिंग कार को 6 सितंबर 2022 को लॉन्च किया जाएगा। इच्छुक ग्राहक इसे 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई अपडेट किए जाएंगे जिससे यह स्टैंडर्ड वेन्यू से अलग दिखेगी। इसमें आई20 एन लाइन की तरह रेड बंपर इनसर्ट और स्किड प्लेट दी जाएंगी।
  • मर्सिडीज ईक्यूएस एएमजी 53 लॉन्च: मर्सिडीज ने भारत में ईक्यूएस इलेक्क्ट्रिक सेडान के परफॉर्मेंस वर्जन ईक्यूएस एएमजी 53 को लॉन्च किया है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 107.8केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसमें लगी मोटर 761 पीएस की पावर देती है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 586 किलोमीटर तक है।

  • लैंबॉर्गिनी हुराकैन टेक्निका लॉन्च: लैंबॉर्गिनी ने हुराकैन टेक्निका को भारत में लॉन्च किया है। इसमें 5.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड वी10 इंजन दिया गया है जो 640 पीएस की पावर जनरेट करता है।

टेस्टिंग और टीजर

  • महिंद्रा थार 5 डोर टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी: महिंद्रा थार के 5 डोर वर्जन को फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसका फ्रंट डिजाइन 3 डोर थार जैसा ही है लेकिन इसकी लंबाई बढ़ी हुई है। भारत में इसे 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।
  • मारुति बलेनो क्रॉसओवर टेस्टिंग के दौरान दिखी: मारुति इन दिनों एक बलेनो बेस्ड एसयूवी कार पर काम कर रही है। हाल ही में इस क्रॉसओवर कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जा सकता है।
  • नई महिंद्रा बोलेरो टेस्टिंग के दौरान आई नजर: नई महिंद्रा बोलेरो को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग मॉडल में महिंद्रा का नया लोगो देखने को मिला है।
  • एक्सयूवी300 स्पोर्टज टेस्टिंग के दौरान आई नजर: महिंद्रा ने एक्सयूवी300 के अपग्रेड वर्जन एक्सयूवी300 स्पोर्टज को 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। अब इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इसे फेस्टिव सीजन पर लॉन्च किया जा सकता है।

  • किआ सोनेट एक्स लाइन का टीजर जारी: किआ मोटर्स ने सोनेट एक्स लाइन का टीजर जारी किया है। इसमें कुछ स्पोर्टी एलिमेंट्स दिए गए हैं। यह सोनेट कार के टॉप वेरिएंट पर बेस्ड होगी जिसे सितंबर में लॉन्च किया जाएगा।

अन्य अपडेट

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.8.95 - 10.52 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत