• English
  • Login / Register

मर्सिडीज-एएमजी ईक्यूएस 53 भारत में लॉन्च, कीमत 2.45 करोड़ रुपये

प्रकाशित: अगस्त 24, 2022 04:51 pm । सोनूमर्सिडीज ईक्यूएस

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

इस लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान कार की फुल चार्ज में रेंज 586 किलोमीटर तक है।

Mercedes AMG EQS 53

  • यह मर्सिडीज ईक्यूएस लग्जरी सेडान का परफॉर्मेंस वर्जन है जिसमें ड्यूल-मोटर एडब्ल्यूडी पावरट्रेन दिया गया है।
  • इसमें 761पीएस और 1020एनएम परफॉर्मेंस मोटर के साथ 107.8केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है।
  • इसमें एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन दी गई है।
  • इसका कंपेरिजन ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी और पोर्श टायकन से है।

मर्सिडीज ने भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार एएमजी ईक्यूएस 53 को लॉन्च किया है। यह ईक्यूएस लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान का परफॉर्मेंस वर्जन है जिसे भारत में इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जाना है। ईक्यूएस 53 4मैटिक प्लस की प्राइस 2.45 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है।

Mercedes AMG EQS 53 rear

इसे ईवीए2 मॉड्यूलर आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसमें पारंपरिक ग्रिल की जगह स्मूद पेनल दिए गए हैं और इस मॉडल में एएमजी पैनोमेरिकन डिजाइन का इस्तेमाल हुआ है। इसमें कई फिन और ब्लेड दी गई है जो आमतौर पर इनटेक और वेंट्स में मिलती है और इनका अहम रोल एयरफ्लो में रहता है।

Mercedes AMG EQS 53

पीछे की तरफ इसमें पतले कनेक्टेड टेललैंप और कॉन्ट्रास्ट ब्लैक बंपर दिया गया है जो इसे स्टाइलिश बनाते हैं। इसमें स्पोर्टी लिप स्पॉइलर दिया गया है जो इसे ओवरऑल एयरोडायनामिक बनाते हैं। इसका बूट स्पेस 610 लीटर का है। इसमें रियर डिफ्यूजर और मॉडल स्पेसिफिक अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।

Merc AMG EQS 53

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन दी गई है। इसके डैशबोर्ड पर 56 इंच की सिंगल पीस कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है जिसमें तीन बड़ी ओएलईडी डिस्प्ले का कोम्बिनेशन दिया गया है। इसमें सेंटर में 17.7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए है जबकि दो अन्य 12.3 इंच की स्क्रीन है। ईक्यूएस 53 भारत में पहली मर्सिडीज कार है जिसमें ऑप्शनल हाइपरस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है।

Mercedes AMG EQS 53 Hyperscreen

इसके अलावा इसमें ड्यूल-पैन सनरूफ, प्लस नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री, डबल-टिअर लेआउट के साथ नया एएमटी स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है जिसके स्पोक पर सभी कंट्रोल्स दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें नौ एयरबैग और एक एक्सटेंसिव एडीएएस, लेवल 2 ऑटोनॉमस फंक्शन के साथ दिया गया है।

ईक्यूएस 53 के पावरट्रेन, बैटरी पैक्स और रेंज की जानकारी कुछ इस प्रकार हैः

बैटरी साइज

107.8केडब्ल्यूएच

रेंज (डब्ल्यूएलटीपी)

529-586 किलोमीटर

पावरट्रेन

ड्यूल मोटर एडब्ल्यूडी

पावर

761 पीएस

पावर

1020 एनएम

Merc AMG EQS 53

यह भारत की अब तक की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार है जिसमें बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। इसकी बैटरी को 200किलोवॉट के फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है जिससे इसे 10 से 80 फीसदी चार्ज होने में महज 30 मिनट लगते हैं।

मर्सिडीज की योजना भारत में चार्जिंग नेटवर्क को एक्सपेंड करने की है। कंपनी की योजना 140 चार्जिंग पॉइंट इंस्टॉल करने की है जिसमें से 20 180किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर होंगे।

Merc AMG EQS 53 charging

मर्सिडीज एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक प्लस का कंपेरिजन ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी और पोर्श टायकन से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज ईक्यूएस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience