• English
  • Login / Register

मारुति बलेनो बेस्ड कूपे एसयूवी फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, रियर प्रोफाइल की दिखी झलक

प्रकाशित: अगस्त 22, 2022 07:16 pm । सोनूमारुति फ्रॉन्क्स

  • 2.8K Views
  • Write a कमेंट

maruti baleno suv

मारुति बलेनो बेस्ड एसयूवी कार को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसबार इस अपकमिंग कार की रियर प्रोफाइल की झलक देखने को मिली है। यह नई क्रॉसओवर कार पीछे से कूपे स्टाइल लुक लिए हुए है।

maruti baleno suv

टेस्टिंग मॉडल पर गौर करें तो इसमें स्लोपिंग रूफ, रूफ रेल्स और प्रोट्रडिंग हंप टायप बूट दिया गया है जो इसे कूपे एसयूवी जैसा लुक देता है। इसमें और बलेनो में मैन अंतर फ्रंट और रियर साइड में देखने को मिलेगा जबकि इसके डोर और बॉडी शेप एक जैसा ही नजर आएगा।

इससे पहले इस एसयूवी कार की फ्रंट प्रोफाइल की झलक देखने को मिली थी। इसका फ्रंट ग्रैंड विटारा से इंस्पायर्ड होगा। इसमें लो-सेट हेडलाइटें, पतले एलईडी डीआरएल और मैश ग्रिल दी जा सकती है।

टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल में बलेनो वाला फ्री स्टेंडिंग 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की भी झलक देखने को मिली है। इसका केबिन 2022 बलेनो जैसा हो सकता है और इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर मिल सकते हैं।

maruti baleno suv

इस नई मारुति एसयूवी कार में सुजुकी का 100पीएस 1-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन पहले प्री-फेसलिफ्ट बलेनो आरएस में दिया गया था। इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। इसमें मारुति की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।

इस नई कूपे एसयूवी को मारुति के पोर्टफोलियो में ब्रेजा के बराबर में पोजिशन किया जा सकता है। इसकी प्राइस हुंडई वेन्यू के करीब हो सकती है। इसे मारुति के नेक्सा आउटलेट के जरिये बेचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : मारुति के लाइनअप में कहां पोजिशन की जाएगी बलेनो बेस्ड एसयूवी? जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience