किआ सोनेट एक्स लाइन का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 22, 2022 03:07 pm । स्तुति । किया सोनेट 2020-2024
- 1K Views
- Write a कमेंट
- किआ के नए टीज़र में सोनेट कार की फ्रंट प्रोफाइल और 'एक्स लाइन' बैजिंग देखने को मिली है।
- एक्स लाइन मॉडल सोनेट के टॉप जीटीएक्स+ वेरिएंट पर बेस्ड हो सकता है।
- किआ एक्स लाइन वेरिएंट लगभग 25,000 से 30,000 रुपये ज्यादा महंगा हो सकता है।
- इसमें स्टैंडर्ड मॉडल वाले टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाएंगे।
किआ मोटर्स ने अपकमिंग सोनेट एक्स लाइन का पहला टीज़र जारी कर दिया है। यह कंपनी का दूसरा मॉडल होगा जिसका 'एक्स लाइन' वेरिएंट पेश किया जाएगा।
टीज़र वीडियो में एसयूवी कार में दी गई 'एक्स लाइन' बैजिंग और इसकी फ्रंट प्रोफाइल की झलक देखने को मिली है। सेल्टोस की तरह ही सोनेट एक्स लाइन भी स्टैंडर्ड वर्जन के टॉप वेरिएंट जीटीएक्स+ पर बेस्ड हो सकती है।
एक्स लाइन वेरिएंट की प्राइस जीटीएक्स+ वेरिएंट से ज्यादा रखी जाएगी। वर्तमान में जीटीएक्स+ वेरिएंट की कीमत 12.59 लाख रुपये से 13.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। वहीं सेल्टोस एक्स लाइन वेरिएंट की की बात करें तो इसकी कीमत रेगुलर वर्जन से 30,000 रुपये ज्यादा है।
सेल्टोस एक्स लाइन की तरह ही सोनेट एक्स लाइन में भी जीटीएक्स+ वेरिएंट के मुकाबले कई कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं जिनमें अपडेटेड एक्सटीरियर शेड (एस), एक्स लाइन बैजिंग और नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स शामिल हो सकते हैं। इसके इंटीरियर में नई सीट अपहोल्स्ट्री देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इसकी फीचर लिस्ट टॉप जीटीएक्स+ वेरिएंट से मिलती जुलती हो सकती है।
सोनेट एक्स लाइन में जीटीएक्स+ वेरिएंट वाले ही पावरट्रेन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस और 172 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस और 250 एनएम) मिल सकते हैं। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं, जबकि डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स मिल सकते हैं।
अनुमान है कि कंपनी सोनेट एक्स लाइन को सितंबर तक लॉन्च कर सकती है। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं होगा, लेकिन इसका सबसे करीबी मुकाबला हुंडई वेन्यू एन लाइन से हो सकता है। इसके अलावा सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में मारुति ब्रेज़ा, निसान मैग्नाइट और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी कारें भी मौजूद हैं।
यह भी देखें: किआ सोनेट ऑन रोड प्राइस