• English
  • Login / Register

2022 टोयोटा लैंड क्रूजर की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 23, 2022 12:54 pm । सोनूटोयोटा अर्बन क्रूजर 2022

  • 2.8K Views
  • Write a कमेंट

2022 Toyota Land Cruiser

टोयोटा के कुछ डीलरशिप ने 2022 लैंड क्रूजर की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है जिससे संकेत मिले हैं कि भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस कार पर चार साल का वेटिंग पीरियड (जनवरी 2022 की रिपोर्ट के अनुसार) चल रहा है, ऐसे में हम इस बात को लेकर अभी कुछ नहीं कह सकते हैं कि यहां इसके लिए कितना इंतजार करना पड़ सकता है।

हाल ही में 2022 टोयोटा लैंड क्रूजर का एक ब्रोशर भी लीक हुआ है। इस कार को नये प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है जिससे यह पहले से ज्यादा बड़ी हो गई है। इसके नए मॉडल को पहले की तरह बॉक्सी लुक दिया गया है, हालांकि यह पहले से ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश है। इसमें पतले हेडलैंप्स, बड़ी ग्रिल और अपराइट टेलगेट दिया गया है जो इसके विजुअल हाइलाइट्स हैं।

2022 Toyota Land Cruiser cabin

इसके केबिन को भी पूरी तरह से अपडेट किया गया है जिससे यह ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न हो गई है। इसमें ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज लेआउट दिया गया है जो देखने में सिंपल है। कार के केबिन में प्रीमियम फील देने के लिए फ्री-स्टेंडिंग 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कुछ एलिमेंट्स दिए गए हैं।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 10 एयरबैग, ईबीडी के साथ मल्टी-टेरेन एबीएएस, प्री-टेंशनर्स सेकंड रो सीटबेल्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, क्राउल कंट्रोल और पार्किंग सपोर्ट ब्रेक जैसे फीचर दिए गए हैं। लैंड क्रूजर एलसी300 में एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया गया है।

इसमें 3.3 लीटर वी6 ट्विन-टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 309पीएस की पावर देता है। इंजन के साथ इसमें 10-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है जिसके साथ नए फीचर जैसे ई-केडीएसएस (इलेक्ट्रॉनिक काइनेटिक डायनामिक सस्पेंशन सिस्टम) और मल्टी-टेरेन मॉनिटर भी मिलेंगे।

2022 Toyota Land Cruiser rear

नई टोयोटा लैंड क्रूजर की प्राइस करीब 2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका कंपेरिजन रेंज रोवर से होगा। लीक हुए ब्रोशर के अनुसार इस कार पर तीन साल या एक लाख किलोमीटर (जो पहले हो) की वारंटी मिलेगी।

यह भी पढ़ें : टोयोटा हाइराइडर के एंट्री-लेवल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट की ऑन-रोड प्राइस 20 लाख रुपये से होगी कम

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा अर्बन क्रूजर 2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience