पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
संशोधित: अगस्त 02, 2021 12:41 pm | सोनू | टाटा टियागो एनआरजी
- 2K Views
- Write a कमेंट
अपकमिंग कारें
2021 टाटा टियागो एनआरजी डीलरशिप पर आई नज़र: टाटा मोटर्स 4 अगस्त को फेसलिफ्ट टियागो एनआरजी को पेश करने वाली है लेकिन उससे पहले इसे कंपनी की डीलरशिप पर देखा गया है। यहां देखिए पहले से कितनी अलग होगी टाटा टियागो एनआरजी।
फोक्सवैगन टाइगन प्रोडक्शन: फोक्सवैगन ने पिछले साल ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी टाइगन का कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस किया था। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि टाइगन का प्रोडक्शन 18 अगस्त से शुरू होगा।
हुंडई मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति लोगों का रूझान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है, हालांकि यहां अभी तक कम प्राइस में लंबी रेंज वाली गाड़ी लॉन्च नहीं हुई है। हुंडई मोटर्स इन दिनों एक मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है जो अफोर्डेबल होने के साथ-साथ 300 किलोमीटर से ज्यादा लंबी रेंज वाली होगी। भारत में इसे 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है।
स्पाई शॉट और टीजर
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी: नई जनरेशन की महिंद्रा स्कॉर्पियो को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार कार के इंटीरियर की जानकारी सामने आई है। भारत में इसे 2022 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है।
फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा टेस्टिंग के दौरान दिखी: हुंडई मोटर्स इन दिनों सेकंड जनरेशन क्रेटा के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास इलेक्ट्रिक: मर्सिडीज ने घोषणा की है कि वह 2030 तक अपनी सभी कारों को इलेक्ट्रिक कर देगी। कंपनी ने हाल ही में ई-क्लास के इलेक्ट्रिक वर्जन का भी टीजर जारी किया है। यहां देखिए मर्सिडीज ई-क्लास इलेक्ट्रिक में क्या मिलेगा खास।
अन्य अपडेट
टेस्ला ने भारत सरकार से इलेक्ट्रिक कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की मांग की है। टेस्ला शुरूआत में भारत में अपनी कारों को विदेश से इंपोर्ट करके बेचेगी जिसके चलते यहां कस्टम ड्यूटी लगने के बाद कारों की कीमत काफी ज्यादा हो जाएगी। ऐसे में टेस्ला कारों की प्राइस कम रखने के लिए कस्टम ड्यूटी को कम करवाना चाहती है।