फोक्सवैगन टाइगन का प्रोडक्शन 18 अगस्त से होगा शुरू
प्रकाशित: जुलाई 26, 2021 11:03 pm । सोनू । फॉक्सवेगन टाइगन
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
फोक्सवैगन टाइगन कॉम्पैक्ट एसयूवी इन दिनों काफी चर्चाओं में है। जानकारी मिली है कि कंपनी इस अपकमिंग कार का प्रोडक्शन 18 अगस्त 2021 से शुरू करेगी। कपनी ने इसे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था।
टाइगन एसयूवी फोक्सवैगन ग्रुप के एमक्यूबी-ए0-इन प्लेटफार्म पर बेस्ड है, इसी प्लेटफार्म पर स्कोडा कुशाक भी बनी है। फोक्सवैगन और स्कोडा की भारत आने वाली कई और कारें भी इसी प्लेटफार्म पर बनेंगी। फॉक्सवैगन टाइगन में कुशाक वाले ही इंजन ऑप्शन और फीचर्स मिलेंगे, हालांकि इनका डिजाइन लेआउट अलग-अलग होगा।
इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। ऑटो एक्सपो में शोकेस हुए मॉडल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया था, हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि ये फीचर इसके प्रोडक्शन मॉडल में मिलेगा या नहीं। इसमें कुशाक की तरह टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल दिया जाएगा, हालांकि इसकी टचस्क्रीन डिस्प्ले कुशाक की तरह फ्री स्टेंडिंग नहीं होगी। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर दिए जाएंगे।
टाइगन कार में दो टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 1.0 लीटर टीएसआई (115पीएस/175एनएम) और 1.5 लीटर टीएसआई ईवीओ (150पीएस/250एनएम) मिलेंगे। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 1.0 लीटर टीएसआई इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 1.5 लीटर टीएसआई ईवीओ इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलेगी। 1.5 लीटर इंजन के साथ इसमें एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी जाएगी जो जरूरत ना होने पर चार में से दो सिलेंडर बंद कर देगी जिससे कार का माइलेज बढ़ जाएगा।
फोक्सवैगन के चुनिंदा डीलरों ने इसकी अनऑफिशियल बुकिंग 10,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू कर दी है। भारत में इसे अगस्त के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 9 लाख से 17.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और निसान किक्स से होगा।