फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नई ट्यूसॉन जैसा है इसका डिजाइन
प्रकाशित: जुलाई 26, 2021 03:29 pm । सोनू । हुंडई क्रेटा 2020-2024
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के फेसलिफ्ट मॉडल को इंडोनेशिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग मॉडल से यह जानकारी सामने आई है कि इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट होंगे। भारत में फेसलिफ्ट क्रेटा एसयूवी को 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है।
कैमरे में कैद हुई नई हुंडई क्रेटा के डिजाइन को छिपाने के लिए इसे अच्छे से कवर से ढ़का हुआ था, हालांकि इसके बाद भी कार के डिजाइन से जुड़ी कई अहम जानकारी सामने आई है। इसका फ्रंट डिजाइन नई ट्यूसॉन से प्रेरित है, जिसे 2020 में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। फेसलिफ्ट क्रेटा कार में नई ग्रिल, नए बंपर, नए हेडलैंप और फॉग लैंप व फॉक्स स्किड प्लेट दी जाएगी। इसके अलॉय व्हील में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इसकी रियर प्रोफाइल में भी कोई बदलाव नहीं होगा, हालांकि यहां पर बंपर और टेललैंप डिजाइन में कुछ अपडेट देखने को मिल सकते हैं। इस अपकमिंग हुंडई कार के इंटीरियर की तस्वरी अभी सामने नहीं आई है, हालांकि हमारा मानना है कि कंपनी इसके इंटीरियर को भी अपडेट करेगी और इसमें कुछ नए फीचर्स शामिल कर सकती है।
इसके इंजन स्पेसिफिकेशन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। वर्तमान में हुंडई क्रेटा तीन इंजन ऑप्शनः 140पीएस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल, 115पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध है। पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं इनके साथ क्रमशः सीवीटी और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी रखी गई है। इसके टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है।
भारत में फेसलिफ्ट हुंडई क्रेटा को 2022 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। वर्तमान में इस हुंडई कार की प्राइस 9.99 लाख से 17.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और निसान किक्स से है। जल्द ही इसकी टक्कर में अपकमिंग फोक्सवैगन टाइगन की भी एंट्री होने वाली है।
यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस