महिंद्रा स्कॉर्पियो के इंटीरियर की कुछ फोटोज हुई लीक,रूफ माउंटेड स्पीकर्स की दिखी झलक
प्रकाशित: जुलाई 27, 2021 02:25 pm । भानु । महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
- 3.6K Views
- Write a कमेंट
- लीक हुई फोटोज़ में नजर आए एक्सयूवी700 जैसे इलेक्ट्रिक सनरूफ और रूफ माउंटेड स्पीकर्स
- पिछली कुछ फोटोज़ में नजर आए थे बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड
- नई स्कॉर्पियो में दिया जाएगा 2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन की चॉइस जिनके साथ मिलेगा 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस
- साथ ही दिया जा सकता है 2 व्हील और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम
- हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,स्कोडा कुशाक और अपकमिंग फोक्सवैगन टाइगन को देगी टक्कर
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की लेटेस्ट स्पाय शॉट्स से ये बात कंफर्म हो गई है कि इस कार में रूफ माउंटेड स्पीकर्स का फीचर भी दिया जाएगा। ये स्पीकर्स इलेक्ट्रिक सनरूफ के बगल में ही पोजिशन किए हैं। ये नई स्कॉर्पियो का टॉप वेरिएंट लग रहा है जिसमें काफी सारे प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकते हैं।
पिछले स्पाय शॉट्स पर गौर करें तो नई स्कॉर्पियो में तो ऐसा मालूम पड़ता है कि बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल और मल्टीपल एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
न्यू जनरेशन की स्कॉर्पियो एसयूवी में नई थार वाली पावरट्रेन दी जाएगी, लेकिन इसे इसमें थोड़ी ज्यादा ट्यूनिंग के साथ पेश किया जाएगा। इस ऑफ़ रोडर कार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिए जाएंगे।इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए जाएंगे। यह गाड़ी 2-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िग्रेशन में आएगी। यह कॉन्फ़िग्रेशन इसमें दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 और 2022 स्कॉर्पियो एसयूवी में मिलेगा नया इंफोटेनमेंट सिस्टम
अभी स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल की प्राइस 12.31 लाख रुपये से लेकर 17.02 लाख रुपये के बीच है।कंपनी न्यू जनरेशन मॉडल की प्राइस थोड़ी ज्यादा रख सकती है। सेगमेंट में 2022 स्कॉर्पियो का कंपेरिजन इसी प्राइस में आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवीज हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स, रेनो डस्टर, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगन से होगा।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने एक्सयूवी100, एक्सयूवी400 और एक्सयूवी900 नाम का कराया ट्रेडमार्क