• English
  • Login / Register

महिंद्रा ने एक्सयूवी100, एक्सयूवी400 और एक्सयूवी900 नाम का कराया ट्रेडमार्क

संशोधित: अप्रैल 13, 2021 11:06 am | सोनू | महिंद्रा एक्सयूवी700

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

  • महिंद्रा ने एक्सयूवी100, एक्सयूवी400 और एक्सयूवी900 नाम का ट्रेडमार्क कराया है।
  • एक्सयूवी900 को भविष्य में अल्टुरस जी4 से रिप्लेस किया जा सकता है।
  • एक्सयूवी100 केयूवी100 की जगह ले सकती है।
  • एक्सयूवी400 को 5 सीटर एक्सयूवी500 के नीचे पोजिशन किया जा सकता है।

महिंद्रा जल्द ही भारत में कुछ नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है जिनमें एक्सयूवी700 और नई स्कॉर्पियो भी शामिल है। कंपनी एक्सयूवी700 को एक्सयूवी500 से रिप्लेस करेगी। हालांकि कंपनी 2022 में एक्सयूवी500 नाम से फिर से एक गाड़ी उतार सकती है। इसके अलावा कंपनी एक्सयूवी सीरीज नाम की और भी कई गाड़ियां उतारने की योजना बना रही है।

महिंद्रा ने एक्सयूवी700 के अलावा एक्सयूवी900, एक्सयूवी400 और एक्सयूवी100 नाम का भी ट्रेडमार्क कराया है। एक्सयूवी700 एक थ्री-रो एसयूवी होगी जो जुलाई 2021 तक आएगी और इसका कंपेरिजन टाटा सफारी से होगा। वहीं एक्सयूवी900 को कंपनी भविष्य में अल्टुरस जी4 से रिप्लेस कर सकती है।

अल्टुरस जी4 कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी कार है और यह टोयोटा फॉर्च्यूनरफोर्ड एंडेवर से काफी सस्ती है। हालांकि यह अपनी प्रतिद्वंदियों जितनी पॉपुलर नहीं है। महिंद्रा का एक्सयूवी ब्रांड नाम भारत में काफी पॉपुलर है, ऐसे में कंपनी ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए इसे एक्सयूवी900 नाम दे सकती है। 

एक्सयूवी400 को नई जनरेशन की एक्सयूवी500 के नीचे पोजिशन किया जा सकता है। वहीं एक्सयूवी100 को कंपनी अपनी माइक्रो एसयूवी केयूवी100 से रिप्लेस कर सकती है, जिसका कंपेरिजन टाटा एचबीएक्स से है। हाल फिलहाल महिंद्रा ने सिर्फ इन नाम का ट्रेडमार्क कराया है। कंपनी ने इनके प्रोडक्शन को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

अपकमिंग एक्सयूवी700 की बात करें तो इसमें थार वाले 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन, ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिए जाएंगे। कंपनी इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, ट्विन डिस्प्ले सेटअप, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और रडार बेस्ड ड्राइविंग फीचर दे सकती है।

एक्सयूवी500 को कंपनी कुछ समय के लिए बंद कर देगी और जल्द ही यह 5 सीटर एसयूवी कार के रूप में फिर से आ सकती है। 5 सीटर एक्सयूवी500 को हुंडई क्रेटा व किया सेल्टोस की टक्कर में 2022 में उतारा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 के बारे में जानें ये 5 खास बातें

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience