Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीवाईडी सील vs किया ईवी6 vs हुंडई आयोनिक 5 vs वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज vs बीएमडब्ल्यू आई4ः स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: मार्च 06, 2024 12:10 pm । स्तुतिबीवाईडी सील

बीवाईडी सील इलेक्ट्रिक सेडान भारत में लॉन्च हो गई है। यह भारत में कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक5, किया ईवी6, वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज और बीएमडब्ल्यू आई4 से है। यहां हमनें स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर बीवाईडी सील का कंपेरिजन सेगमेंट की दूसरी कारों से किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:

सबसे पहले नज़र डालते हैं इन सभी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत पर:

बीवाईडी सील

हुंडई आयोनिक 5

किया ईवी6

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

बीएमडब्ल्यू आई4

41 लाख रुपये से 53 लाख रुपये

46.05 लाख रुपये

60.95 लाख रुपये से 65.95 लाख रुपये

57.90 लाख रुपये

72.50 लाख रुपये से 77.50 लाख रुपये

इस कंपेरिजन में बीवाईडी सील सबसे सस्ती कार है। इसका एंट्री लेवल वेरिएंट हुंडई आयोनिक 5 से पांच लाख रुपये से भी ज्यादा सस्ता है। जबकि, इसका टॉप ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) वेरिएंट यहां सबसे ज्यादा अफोर्डेबल परफॉर्मेंस ऑप्शन है, यह वोल्वो एक्ससी40 एडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिक से करीब 5 लाख रुपये सस्ता है।

साइज

मॉडल्स

बीवाईडी सील

हुंडई आयोनिक 5

किया ईवी6

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

बीएमडब्ल्यू आई4

लंबाई

4800 मिलीमीटर

4635 मिलीमीटर

4695 मिलीमीटर

4440 मिलीमीटर

4783 मिलीमीटर

चौड़ाई

1875 मिलीमीटर

1890 मिलीमीटर

1890 मिलीमीटर

1863 मिलीमीटर

1852 मिलीमीटर

ऊंचाई

1460 मिलीमीटर

1625 मिलीमीटर

1570 मिलीमीटर

1647 मिलीमीटर

1448 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2920 मिलीमीटर

3000 मिलीमीटर

2900 मिलीमीटर

2702 मिलीमीटर

2856 मिलीमीटर

  • यहां बीवाईडी सील सबसे लंबी कार है, जबकि अयोनिक 5 और ईवी6 की चौड़ाई सबसे ज्यादा है।

  • वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज इस कंपेरिजन की सबसे ऊंची कार है।

  • हुंडई आयोनिक 5 ईवी के व्हीलबेस का साइज सबसे ज्यादा है।

बैटरी पैक व मोटर

स्पेसिफिकेशन

बीवाईडी सील

हुंडई आयोनिक5

किया ईवी6

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

बीएमडब्ल्यू आई4

बैटरी पैक

61.44 केडब्ल्यूएच

82.56 केडब्ल्यूएच

82.56 केडब्ल्यूएच

72.6 केडब्ल्यूएच

77.4 केडब्ल्यूएच

78 केडब्ल्यूएच

70.2 केडब्ल्यूएच

83.9 केडब्ल्यूएच

ड्राइव टाइप

आरडब्ल्यूडी

आरडब्ल्यूडी

एडब्ल्यूडी

आरडब्ल्यूडी

आरडब्ल्यूडी

एडब्ल्यूडी

एडब्ल्यूडी

आरडब्ल्यूडी

आरडब्ल्यूडी

पावर

204 पीएस

313 पीएस

530 पीएस

217 पीएस

229 पीएस

325 पीएस

408 पीएस

286 पीएस

340 पीएस

टॉर्क

310 एनएम

360 एनएम

670 एनएम

350 एनएम

350 एनएम

605 एनएम

660 एनएम

430 एनएम

430 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

510 किलोमीटर

650 किलोमीटर

580 किलोमीटर

631 किलोमीटर

708 किलोमीटर तक

419 किलोमीटर

590 किलोमीटर तक

  • इन सभी इलेक्ट्रिक कारों में से बीवाईडी सील ईवी में सबसे ज्यादा पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं। किया ईवी6 और बीएमडब्ल्यू आई4 में दो पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं, जबकि आयोनिक 5 और एक्ससी40 रिचार्ज में केवल एक पावरट्रेन दी गई है।

  • यहां बीवाईडी सील का ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) वेरिएंट सबसे ज्यादा पावरफुल ऑप्शन है। जबकि, किया ईवी6 की ड्राइविंग रेंज 708 किलोमीटर (एआरएआई सर्टिफाइड) सबसे ज्यादा है।

  • हुंडई आयोनिक 5 और बीएमडब्ल्यू आई4 में भारतीय ग्राहकों के लिए ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन नहीं दी गई है।

  • बीएमडब्ल्यू आई4 में बड़े 83.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ रियर-व्हील-ड्राइव मोटर दी गई है, लेकिन इसके बावजूद यह सील, आयोनिक5 और ईवी6 के मुकाबले कम रेंज देती है।

यह भी पढ़ें: बीवाईडी सील Vs किया ईवी6 Vs हुंडई आयोनिक 5 Vs वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज Vs बीएमडब्ल्यू आई4ः प्राइस कंपेरिजन

चार्जिंग

स्पेसिफिकेशन

बीवाईडी सील

हुंडई आयोनिक5

किया ईवी6

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

बीएमडब्ल्यू आई4

बैटरी पैक

61.44 केडब्ल्यूएच

82.56 केडब्ल्यूएच

82.56 केडब्ल्यूएच

72.6 केडब्ल्यूएच

77.4 केडब्ल्यूएच

78 केडब्ल्यूएच

70.2 केडब्ल्यूएच

83.9 केडब्ल्यूएच

एसी चार्जर

7 किलोवाट

7 किलोवाट

7 किलोवाट

11 किलोवाट

7.2 किलोवाट

11 किलोवाट

11 किलोवाट

11 किलोवाट

डीसी फास्ट चार्जर

110 किलोवाट

150 किलोवाट

150 किलोवाट

50 किलोवाट,150 किलोवाट

50 किलोवाट, 350 किलोवाट

150 किलोवाट

180 किलोवाट

205 किलोवाट

  • किया ईवी6 350 किलोवाट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है जिससे इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत 18 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। वहीं, बीवाईडी सील ईवी को 150 किलोवाट फ़ास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है, जबकि इसका स्मॉल बैटरी पैक वर्जन केवल 110 किलोवाट फ़ास्ट चार्जिंग को ही सपोर्ट करता है।

फीचर हाइलाइट

मॉडल

बीवाईडी सील

हुंडई आयोनिक5

किया ईवी6

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

बीएमडब्ल्यू आई4

एक्सटीरियर

  • एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स

  • एलईडी टेल लाइटें

  • सिक्वेंशियल रियर टर्न इंडिकेटर

  • फ्लश-टाइप डोर हैंडल

  • 19-इंच अलॉय व्हील

  • पैरामीट्रिक पिक्सेल एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप

  • फ्लश-टाइप डोर हैंडल

  • एक्टिव एयर फ्लैप

  • 20-इंच अलॉय व्हील

  • अडेप्टिव ड्राइविंग बीम के साथ ड्यूल एलईडी हेडलैंप

  • सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर के साथ एलईडी डीआरएल्स

  • सिक्वेंशियल रियर टर्न इंडिकेटर्स के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स

  • फ्लश-टाइप डोर हैंडल

  • 19-इंच अलॉय व्हील

  • पिक्सेल टेक्नोलॉजी एलईडी हेडलाइट्स

  • एलईडी टेललाइटें

  • 19-इंच अलॉय व्हील

  • एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स

  • एलईडी टेललाइटें

  • फ्लश-टाइप डोर हैंडल

  • 18-इंच अलॉय व्हील

इंटीरियर

  • लैदर सीट अपहोल्स्ट्री

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • 8-वे पावर ड्राइवर सीट

  • 6-वे पावर्ड को-ड्राइवर सीट

  • रियर फोल्ड-आउट आर्मरेस्ट

  • 4-वे पावर लंबर एडजस्टमेंट ड्राइवर सीट

  • ईको फ्रेंडली लैदर अपहोल्स्ट्री

  • पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें

  • मेमोरी सीट कॉन्फ़िगरेशन (सभी सीटें)

  • वेगन लैदर सीट अपहोल्स्ट्री

  • वेगन लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 10-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • 10-वे एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट

  • लैदर फ्री अपहोल्स्ट्री

  • पार्शियली रिसाइकल्ड कारपेट

  • आर्टिफिशियल लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • पावर्ड फ्रंट सीटें

  • 4-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • लैदर सीट अपहोल्स्ट्री

  • एम लैदर स्टीयरिंग व्हील

  • पावर्ड फ्रंट सीटें

कंफर्ट

  • ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल

  • हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

  • रियर एसी वेंट

  • पैनोरमिक ग्लास रूफ

  • 2 वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • हीटेड ओआरवीएम

  • मूड लाइटिंग

  • वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) फ़ंक्शन

  • हेडअप डिस्प्ले

  • एयर प्यूरीफायर

  • मेमोरी फ़ंक्शन के साथ ड्राइवर सीट

  • ओआरवीएम के लिए मेमोरी फ़ंक्शन

  • डोर मिरर ऑटो टिल्ट फ़ंक्शन

  • ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • पावर्ड टेलगेट

  • हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

  • हीटेड रियर सीटें

  • हीटेड ओआरवीएम

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • रियर विंडो सनशेड

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) फ़ंक्शन

  • वर्चुअल इंजन साउंड सिस्टम (वीईएसएस)

  • ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल

  • हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

  • हीटेड स्टीयरिंग व्हील

  • 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग

  • सिंगल-पेन सनरूफ

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) फ़ंक्शन

  • पावर्ड टेलगेट

  • एयर प्यूरीफायर

  • हेडअप डिस्प्ले

  • डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • पावर्ड टेलगेट

  • मेमोरी फंक्शन के साथ ड्राइवर सीट

  • फ्रंट सीटों के लिए कुशन एक्सटेंशन

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • एयर प्यूरीफायर

  • ऑटो-डिमिंग ओआरवीएम

  • ट्रिपल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • ग्लास रूफ

  • मेमोरी फ़ंक्शन के साथ ड्राइवर सीट

  • वायरलेस चार्जिंग

  • रियर एक्सल एयर सस्पेंशन

इंफोटेनमेंट

  • 15.6-इंच रोटेशनल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 12-स्पीकर डिनऑडियो साउंड सिस्टम

  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 12.3 इंच इंटीग्रेटेड ड्यूल स्क्रीन

  • 8-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • एम्बिएंट साउंड

  • ड्यूल 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए इंटीग्रेटेड डिस्प्ले

  • 14-स्पीकर मेरिडियन ऑडियो सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • 9-इंच पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड इंफोटेनमेंट डिस्प्ले

  • 14-स्पीकर हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम

  • एप्पल कारप्ले (वायर्ड)

  • 14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

  • 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • 17-स्पीकर हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम

  • ब्रेकिंग फ़ंक्शन के साथ क्रूज़ कंट्रोल

सेफ्टी

  • 9 एयरबैग

  • 360-डिग्री कैमरा

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • रियर डीफॉगर

  • रेन सेंसिंग वाइपर (फ्रेमलेस)

  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • ट्रेक्शन कंट्रोल

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • एडीएएस टेक्नोलॉजी

  • 6 एयरबैग

  • 360-डिग्री कैमरा

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • एडीएएस टेक्नोलॉजी

  • 8 एयरबैग

  • 360-डिग्री कैमरा

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • एडीएएस टेक्नोलॉजी

  • 7 एयरबैग्स

  • 360-डिग्री कैमरा

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • एडीएएस टेक्नोलॉजी

  • 6 एयरबैग

  • रियर व्यू कैमरा

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • पार्क असिस्ट

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • इन पांचों इलेक्ट्रिक कारों में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस अच्छे-खासे कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं।

  • बीवाईडी सील में सबसे बड़ा रोटेटिंग 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि बीएमडब्ल्यू आई4 में 14.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

  • सील इलेक्ट्रिक सेडान में ओआरवीएम के लिए मेमोरी फंक्शन दिया गया है जो इस लिस्ट की दूसरी किसी इलेक्ट्रिक कार में नहीं मिलता है।

  • वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज में सबसे छोटी 9-इंच की पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है जो एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ नहीं आती है, लेकिन इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम गूगल द्वारा ही संचालित होता है, इसलिए इसमें गूगल मैप्स जैसी सुविधाएं इनबिल्ट मिलती हैं। इसमें एप्पल कारप्ले के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी का भी अभाव है।

  • सभी इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले बीएमडब्ल्यू आई4 में सबसे ज्यादा पावरफुल 17-स्पीकर हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम दिया गया है। एक्ससी40 रिचार्ज में भी हार्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम दिया गया है, लेकिन इसमें कम स्पीकर मिलते हैं। जबकि, बीवाईडी सील में 12-स्पीकर डिनऑडियो साउंड सिस्टम दिया गया है।

  • बीएमडब्ल्यू आई4 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज को छोड़कर दूसरी सभी इलेक्ट्रिक कारों में व्हीकल-2-लोड (वी2एल) फंक्शन दिया गया है। इस फीचर के जरिए आप अपनी कार की बैटरी से दूसरी एक्सटरनल डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई आयोनिक 5 फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जानिए इस इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ हुए हैं नए बदलाव

  • बीएमडब्ल्यू आई4 इस कंपेरिजन की इकलौती कार है जिसमें रियर एक्सल माउंटेड एयर सस्पेंशन दिए गए हैं।

  • बीएमडब्ल्यू आई4 इकलौती इलेक्ट्रिक कार है जिसमें ट्राइ-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया गया है, जबकि दूसरी सभी इलेक्ट्रिक कारों में ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलता है।

  • सुरक्षा के लिए बीवाईडी सील में सबसे ज्यादा 9 एयरबैग दिए गए हैं, जबकि आयोनिक 5 और बीएमडब्ल्यू आई4 केवल 6 एयरबैग के साथ आती है।

  • बीएमडब्ल्यू आई4 को छोड़कर यहां सभी इलेक्ट्रिक कारों में 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) टेक्नोलॉजी दी गई है।

बीवाईडी सील दूसरी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम है और इस कंपेरिजन की यह सबसे ज्यादा वैल्यू-फॉर मनी कार साबित होती है। इसमें ना केवल अच्छे फीचर्स दिए गए हैं, बल्कि यह इलेक्ट्रिक कार 650 किलोमीटर की अच्छी ड्राइविंग रेंज भी देती है, जबकि बीएमडब्ल्यू आई4 ज्यादा महंगा ऑप्शन है। आपको इनमें से कौनसी ईवी सबसे अच्छी लगी? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।

यह भी देखेंः बीवाईडी सील ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 296 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

बीवाईडी सील पर अपना कमेंट लिखें

P
p k sodhi
Mar 8, 2024, 9:37:56 AM

It is a fantastic job you have done, to give everyone a complete overview of all electric cars on the Indian roads. BMW I4 is the most expensive, because the German companies are basi Fantastic car.

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत