• English
  • Login / Register

हुंडई आयोनिक 5 फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जानिए इस इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ हुए हैं नए बदलाव

प्रकाशित: मार्च 05, 2024 02:42 pm । स्तुतिहुंडई आयनिक 5

  • 331 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई ने आयोनिक 5 एन लाइन मॉडल को भी शोकेस किया है, जिसे स्टैंडर्ड आयोनिक 5 और आयोनिक 5 एन के बीच में पोज़िशन किया जाएगा

Hyundai Ioniq 5 Facelift

हुंडई आयोनिक 5 फेसलिफ्ट से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्दा उठ गया है। इस अपडेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में ना सिर्फ बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, बल्कि बेहतर हैंडलिंग व सेफ्टी के लिए इसके चेसिस के कुछ हिस्सों में कई बदलाव भी किए गए हैं। हुंडई ने नई आयोनिक 5 एन लाइन (स्पोर्टी वर्जन) से भी पर्दा उठाया है जिसे आयोनिक 5 एन से नीचे पोज़िशन किया जाएगा। आयोनिक 5 फेसलिफ्ट और आयोनिक 5 एन लाइन सबसे पहले कोरियन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और फिर इन्हें दूसरे अंतरराष्ट्रीय बाजार (भारत समेत) में उतारा जाएगा। फेसलिफ्ट हुंडई आयोनिक5 ईवी में क्या कुछ हुए हैं नए बदलाव, इस पर नज़र डालते हैं आगे:

हल्के फुल्के डिजाइन अपडेट

फेसलिफ्ट हुंडई आयोनिक5 की डिज़ाइन पहले जैसी ही है, लेकिन इसमें नए डिज़ाइन का फ्रंट व रियर बंपर दिया गया है। इसमें नए एरोडायनामिक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जबकि एरोडायनेमिक एफिशिएंसी में सुधार के लिए इसके रियर स्पॉइलर को 50एमएम तक बढ़ा दिया गया है। इन सभी बदलावों के चलते आयोनिक 5 फेसलिफ्ट अब 20 मिलीमीटर लंबी हो गई है, जबकि इसकी चौड़ाई, ऊंचाई और व्हीलबेस के साइज़ में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बड़ा बैटरी पैक 

Hyundai Ioniq 5 Facelift Side

नई हुंडई आयोनिक 5 में बड़ा 84 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसके जरिए यह अब ज्यादा रेंज दे सकेगी। हालांकि, हुंडई ने फिलहाल इस बैटरी पैक वर्जन की रेंज का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इसकी रेंज मार्केट अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

जबकि, आयोनिक5 भारतीय वर्जन में 72.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ सिंगल रियर-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 217 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 631 किलोमीटर है।

केबिन अपडेट

Hyundai Ioniq 5 Interior

हुंडई ने आयोनिक5 फेसलिफ्ट के सेंटर कंसोल को भी अपडेट किया है, जिसके चलते इसमें अब फर्स्ट-रो हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और पार्किंग असिस्ट जैसे फंक्शन के लिए फिजिकल बटन मिलते हैं। इसमें वायरलैस चार्जिंग पैड को अब कंसोल के ऊपर की तरफ पोज़िशन कर दिया गया है, जिससे इसे एक्सेस करना काफी आसान हो गया है। कंपनी ने स्टीयरिंग व्हील के सेंटर पैड को भी पिक्सेल लाइट्स के साथ अपडेट किया है।

अतिरिक्त फीचर

Hyundai Ioniq 5 Infotainment

हुंडई ने आयोनिक 5 के इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी लेटेस्ट जनरेशन सिस्टम 'कनेक्टेड कार नेविगेशन कॉकपिट' (सीसीएनसी) के साथ अपडेट किया है। इस सिस्टम में अब कई नए फीचर मिलते हैं जिनमें होम स्क्रीन कार्ड का कस्टमाइज़ेशन, सिंगल स्क्रीन पर कई जानकारी हासिल करने के लिए स्प्लिट-स्क्रीन फीचर आदि शामिल हैं। एसी वेंट्स के नीचे की तरफ पोज़िशन किए गए हॉट-की बटन को भी अपडेट किया गया है जिससे इसमें होम बटन को शामिल किया जा सके।

इसमें पहले की तरह ही इंटीग्रेटेड ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले सेटअप (एक इंफोटनमेंट और दूसरा ड्राइवर के लिए) दिया गया है। इसके अलावा इसमें डैशकैम सेटअप और रिमोट फोल्डिंग सेकंड रो सीटें दी गई है। आयोनिक5 फेसलिफ्ट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

सेफ्टी अपडेट

Hyundai Ioniq 5 Facelift

हुंडई ने आयोनिक5 फेसलिफ्ट में साइड कोलिजन प्रोटेक्शन को बढ़ाने के लिए बी-पिलर को भी मजबूत किया है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी में कई एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स पहले से मिलते थे, लेकिन अब इसमें हैंड्स-ऑन डिटेक्शन (एचओडी) स्टीयरिंग व्हील, लेन कीपिंग असिस्ट 2, रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट 2 (आरएसपीए), फॉरवर्ड/साइड/रिवर्स पार्किंग कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल हो गए हैं। बेहतर सेफ्टी के लिए इसमें आठ एयरबैग दिए गए हैं।

बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस

Hyundai Ioniq 5 Facelift

हुंडई ने आयोनिक 5 को बेहतर कार बनाने के लिए इसके चेसिस में कई सुधार किए हैं। मोटर की आवाज़ को कम करने के लिए ईवी के पूरे स्ट्रक्चर को मजबूत किया गया है और रियर व्हील मोटर के लिए इसमें अतिरिक्त साउंड इन्सुलेशन प्रदान किया गया है।

स्मूद राइड क्वालिटी के लिए हुंडई ने आयोनिक5 फेसलिफ्ट के शॉक एब्जॉर्बर को भी अपडेट किया है। कंपनी ने स्टीयरिंग व्हील में वाइब्रेशन को कम करने के लिए भी काफी बदलाव किए हैं।

हुंडई आयोनिक5 एन लाइन से उठा पर्दा

Hyundai Ioniq 5 N Line

नई आयोनिक 5 के अलावा कंपनी ने हुंडई आयोनिक 5 एन लाइन से भी पर्दा उठाया है। इसे आयोनिक 5 और आयोनिक 5 एन के बीच में पोज़िशन किया जाएगा। इसमें स्पोर्टी फ्रंट व रियर बंपर डिज़ाइन, फ्रंट ग्रिल और साइड स्कर्ट पर 'एन लाइन' बैजिंग और 20-इंच एल्युमिनियम अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

आयोनिक 5 एन लाइन के इंटीरियर को अपडेट किया गया है। केबिन के अंदर इसमें एन-लाइन स्पेसिफिक डैशबोर्ड थीम और स्टीयरिंग व्हील, कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग और एन लाइन लोगो के साथ स्पोर्ट सीटें और मैटल पैडल दिए गए हैं।

भारत में कब होगी लॉन्च और क्या होगी इसकी कीमत?

हुंडई ने आयोनिक 5 फेसलिफ्ट की लॉन्च डेट का फिलहाल खुलासा नहीं किया है, अनुमान है कि भारत में इसे 2024 के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। वर्तमान में हुंडई आयोनिक5 भारतीय मॉडल की कीमत 45.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किया ईवी6 से है। इसे वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज और सी40 रिचार्ज के विकल्प में भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः हुंडई आयोनिक 5 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आयनिक 5 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई आयनिक 5

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience