फोर्ड फ्रीस्टाइल बीएस6 के किस वेरिएंट में मिलेगा कौनसा फीचर, जानिए यहां
प्रकाशित: मार्च 06, 2020 09:06 am । सोनू । फोर्ड फ्रीस्टाइल
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
फोर्ड ने बीएस6 फ्रीस्टाइल को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 5.89 लाख रुपये से शुरू होती है जो 8.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। कंपनी ने इसके इंजन को अपग्रेड करने के साथ ही फीचर लिस्ट में भी कुछ अपडेट दिए हैं। यह कार चार वेरिएंट एम्बिएंट, ट्रेंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम+ में उपलब्ध है। नई फोर्ड फ्रीस्टाइल के किस वेरिएंट में कौनसे फीचर्स दिए गए हैं और कौनसा वेरिएंट आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा, ये जानेंगे यहांः-
यहां देखिए फोर्ड फ्रीस्टाइल बीएस6 की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट
वेरिएंट |
पेट्रोल |
डीजल |
एम्बिएंट |
5.89 लाख रुपये |
- |
ट्रेंड |
6.44 लाख रुपये |
7.34 लाख रुपये |
टाइटेनियम |
6.94 लाख रुपये |
7.84 लाख रुपये |
टाइटेनियम+ |
7.29 लाख रुपये |
8.19 लाख रुपये |
बीएस6 फोर्ड फ्रीस्टाइल कलर ऑप्शन
- कैनियन रिज
- स्मोकी ग्रे
- मूनडस्ट सिल्वर
- व्हाइट गोल्ड
- ऑक्सफोर्ड व्हाइट
- रूबि रेड
स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर लिस्ट
- ड्यूल फ्रंट एयरबैग
- ईबीडी के साथ एबीएस
- रियर पार्किंग सेंसर
- स्पीड सेंसिंग डोर लॉक
- फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर
- हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम
- रियर फॉग लैंप
- फोर्ड पास व्हीकल कनेक्टिविटी (नया)
फोर्ड फ्रीस्टाइल एम्बिएंट
- एक्सटीरियर: ग्रे ओआरवीएम, ब्लैक रूफ रेल्स, ब्लैक फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट, 15 इंच स्टील व्हील
- फीचर: की-लैस एंट्री, एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट, फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल एसी और मैनुअल डे-नाइट आईआरवीएम
निष्कर्ष: यह फोर्ड फ्रीस्टाइल का बेस वेरिएंट है। अगर आपके पास सीमित बजट है तो इस वेरिएंट को खरीदें। इसमें सभी बेसिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि रोजाना काम आने वाले कुछ फीचर्स जैसे म्यूजिक सिस्टम, रियर पावर विंडो, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट की इसमें कमी खलती है। फ्रीस्टाइल एम्बिएंट केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : फोर्ड ईकोस्पोर्ट बीएस6 लॉन्च, कीमत 8.04 लाख रुपये से शुरू
फोर्ड फ्रीस्टाइल ट्रेंड
फीचर्स (एम्बिएंट वाले फीचर के अलावा)
- एक्सटीरियर: बॉडी कलर ओआरवीएम, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, सिल्वर रूफ रेल्स और फॉक्स स्किड प्लेट
- कंफर्ट फीचर्स: रियर पावर विंडो, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और रियर पार्सल ट्रे
- ऑडियो: ब्लूटूथ इनेबल 2-डिन म्यूजिक सिस्टम
निष्कर्ष: यह बेस वेरिएंट से ऊपर वाला वेरिएंट है। इसमें सभी बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। अगर आप सीमित बजट में डीजल इंजन वाली कार चाहते हैं तो इसे खरीदें। यदि आप कुछ ज्यादा की चाहत रखते हैं तो इससे आगे वाले वेरिएंट पर फोकस करें।
यह भी पढ़ें : फोर्ड ने लॉन्च की बीएस6 फिगो, एस्पायर और फ्रीस्टाइल, जानिए कितनी बदली प्राइस
फोर्ड फ्रीस्टाइल टाइटेनियम
फीचर्स (ट्रेंड वाले फीचर के अलावा)
- सेफ्टी: हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रेक्शन कंट्रोल
- एक्सटीरियर: 15 इंच अलॉय व्हील
- कंफर्ट फीचर: पार्किंग कैमरा, पुश बटन स्टार्ट और इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम
- इंफोटेनमेंट: 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
निष्कर्ष: यह टॉप वेरिएंट से नीचे वाला वेरिएंट है, हम इस वेरिएंट को लेने की सलाह देंगे। इसमें वे सभी फीचर्स दिए गए हैं जो इस सेगमेंट की दूसरी कारों में दिए गए हैं, इसके अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी इसमें मिलेंगे। पैसेंजर सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। हालांकि इसमें रियर वाशर और वाइपर, फ्रंट फॉग लैंप और ऑटो एसी जैसे फीचर्स की कमी खलती है।
फोर्ड फ्रीस्टाइल टाइटेनियम+
फीचर्स (टाइटेनियम वाले फीचर के अलावा)
- सेफ्टी: साइड और कर्टेन एयरबैग
- एक्सटीरियर: फ्रंट फॉग लैंप
- फीचर्स: रियर वाशर और वाइपर, ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर डिफॉगर, ऑटो एसी और ऑटो आईआरवीएम
निष्कर्ष: अगर आपके पास बजट की कमी नहीं है तो यह वेरिएंट लेना ज्यादा सही रहेगा। इसमें टाइटेनियम वेरिएंट वाले फीचर्स के अलवा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं, इनमें साइड और कर्टेन एयरबैग, ऑटो एसी, ऑटो हेडलैंप और रेन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : बीएस6 फोर्ड एंडेवर हुई भारत में लॉन्च, प्राइस 29.55 लाख रुपये से शुरू