• English
  • Login / Register

बीएस6 फोर्ड एंडेवर हुई भारत में लॉन्च, प्राइस 29.55 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: फरवरी 25, 2020 07:04 pm । सोनूफोर्ड एंडेवर 2020-2022

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

नई एंडेवर का टॉप वेरिएंट पहले से 1.45 लाख रुपये सस्ता हुआ है।

  • फोर्ड ने एंडेवर को नए 2.0 लीटर बीएस6 डीजल इंजन के साथ किया पेश
  • टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव में मिलेगी यह कार
  • पहले के मुकाबले 1.45 लाख रुपये तक सस्ती हुई नई एंडेवर
  • अपडेट एंडेवर में मिलेगा 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, मैनुअल का नहीं मिलेगा ऑप्शन
  • फोर्ड पास कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से भी हुई लैस
  • पावर टेलगेट, 7 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स से है लैस

फोर्ड (Ford) ने बीएस6 एंडेवर (BS6 Endeavour) को भारत में लॉन्च कर दिया है। बीएस6 नॉर्म्स पर अगप्रेड करने के साथ ही कंपनी ने इसे फोर्ड पास कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से भी लैस किया है। इसे तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। 

यहां देखिए बीएस6 फोर्ड एंडेवर की वेरिएंट वाइज प्राइस

बीएस6 एंडेवर

प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली)

बीएस4 एंडेवर

प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली)

अंतर

-

-

टाइटेनियम 4x2 एमटी (2.2लीटर टीडीसीआई)

29.20 लाख रुपये

-

टाइटेनियम 4x2 एटी

29.55 लाख रुपये

-

-

-

टाइटेनियम+ 4x2 एटी

31.55 लाख रुपये

टाइटेनियम+ 4x2 एटी (2.2लीटर टीडीसीआई)

32.33 लाख रुपये

78,000 (बीएस4 मॉडल ज्यादा महंगा)

टाइटेनियम+ 4x4 एटी

33.25 लाख रुपये

टाइटेनियम+ 4x4 एटी (3.2लीटर टीडीसीआई) 

34.70 लाख रुपये

1.45 लाख रुपये (बीएस4 मॉडल ज्यादा महंगा)

नई एंडेवर का टॉप वेरिएंट बीएस4 वर्जन के मुकाबले 1.45 लाख रुपये सस्ता हुआ है। वहीं इसका एंट्री-लेवल वेरिएंट जरूर पहले से महंगा हुआ है, इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन शामिल करने के चलते कीमत बढ़ी है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि बीएस6 फोर्ड एंडेवर (BS6 Ford Endeavour) इस कीमत पर केवल 30 अप्रैल 2020 तक ही मिलेगी, इसके बाद कंपनी इसके सभी वेरिएंट की कीमत 70,000 रुपये बढ़ा देगी। 

2020 फोर्ड एंडेवर (2020 Ford Endeavour) में नया 2.0 लीटर बीएस6 ईकोब्लू डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 पीएस की पावर और 420 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। देश में यह अभी इकलौती कार है जिसमें 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। नई एंडेवर में मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन शामिल नहीं किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसका टू-व्हील-ड्राइव वेरिएंट 13.9 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट 12.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। 

यह भी पढे़ं : फोर्ड ईकोस्पोर्ट बीएस6 लॉन्च, कीमत 8.04 लाख रुपये से शुरू

नई एंडेवर (New Endeavour) में पहले वाले वाले सभी फीचर्स दिए गए हैं, वहीं कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर भी जोड़े हैं। कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट में फोर्ड पास कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को स्टैंडर्ड रखा है। इससे आप कार के कई फंक्शन मोबाइल से ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें एक्टिव नॉइस केंसलेशन, सेमी-ऑटोनॉमस पेरलल पार्क असिस्ट, पावर फोल्डिंग थर्ड रो सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ  और 8.0 इंच सिंक3 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) जैसे प्रीमियम फीचर्स पहले की तरह मिलते रहेंगे। 

सेगमेंट में बीएस6 फोर्ड एंडेवर का कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिन्द्रा अल्टुरस जी4, स्कोडा कोडिएक और अपकमिंग एमजी ग्लॉस्टर से होगा।

यह भी पढे़ं : अब फोर्ड की हर कार ‘फोर्ड पास’ कनेक्टेड टेक्नोलॉजी से होगी लैस, जानिए कैसे करेगी काम

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्ड एंडेवर 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience